Friday, October 17, 2008
सरकारी नौकरी के लिए जीवित पति को कागजातो में मार डाला
राजस्थान में वसुंधरा सरकार ने जब से विधवा एवं परित्यक्ताओं के लिए सरकारी नौकरी में विशेष अवसर देने की घोषणा की है तब से इस वर्ग की महिलाओं का फायदा हुआ हो या नहीं यह भगवान ही जाने लेकिन कुछ अवसरवादी महिलाएं बहती गंगा में हाथ धोने से नहीं चुकते हुए सरकारी नौकरी को पाने के लिए अपने जीवित पति को मृत बताते हुए उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र पेश कर नौकरी हासिल कर ली। यह वाकया हुआ है राजस्थान राज्य के राजसमन्द जिले के भीम क्षेत्र में जहां अनिता सिंह नामक महिला ने विधवा कोटे से नौकरी पाने के लिए पति हिम्मत सिंह जीवित होने के बावजूद उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना कर गत अप्रेल माह में कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी भीम को प्रस्तुत कर अध्यापिका की नौकरी हासिल कर ली। हाल ही इसकी शिकायत मिलने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने इसकी जांच करवाई और अनिता सिंह के खिलाफ भीम थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई ।