चुनाव के दौर में नेता लोग सीट पाने के लिए ऐसी जोर आजमाइश करते नजर आ जाते है लेकिन यह यह जोर आजमाइश है नेतृत्व परम्परा को निभाने के लिए।
राजस्थान राज्य के राजसमन्द जिले के रीछेड गांव में यह बरसो से यह परम्परा चली आ रही है। लोगों की मान्यता है कि रीछेड गांव के वरकणमाता मंदिर में करीब चार हजार वर्ष पूर्व कौरव और पाण्डवों के बीच दीपावली के अगले दिन नेतृत्व कायम करने को लेकर भंयकर युद्ध हुआ। इसमें कई लोगों के सिर कट कर एक स्थान पर एकत्र हो गए। युद्ध समाप्ति के उपरांत जब हताहतो के परिजन कटे हुए सिर लेने आए तो यहा प्रकटी माताजी ने उन्हें सिर ले जाने नहीं दिया। किसी तरह यह परिजन धर्मराज युधिष्ठर के पास पहुंचे और उनसे दिवंगत सैनिक के सिर निकालने में मदद करने के लिए कहा। जिस पर वह उक्त स्थान पर पहुंचे और माताजी से अनुनय विनय की। माताजी ने धर्मराज की परीक्षा लेने के लिए एक शर्त रख दी कि जोर आजमाइश कर व्यक्ति अपने दिवंगत परिजन का सिर ले जाना होगा तथा भविष्य में लोगों से प्रेमभाव से रहने का संकल्प करना होगा तभी मृत आत्माओं की शांति मिल सकेगी। कहा जाता है कि तब से चली इस प्रथा ने परम्परा का रूप ले लिया और हर वर्ष उसी स्थान पर नारियल रख दिया जाते है और लोग जोर आजमाइश करते हुए नारियल प्राप्त करते है।
राजस्थान राज्य के राजसमन्द जिले के रीछेड गांव में यह बरसो से यह परम्परा चली आ रही है। लोगों की मान्यता है कि रीछेड गांव के वरकणमाता मंदिर में करीब चार हजार वर्ष पूर्व कौरव और पाण्डवों के बीच दीपावली के अगले दिन नेतृत्व कायम करने को लेकर भंयकर युद्ध हुआ। इसमें कई लोगों के सिर कट कर एक स्थान पर एकत्र हो गए। युद्ध समाप्ति के उपरांत जब हताहतो के परिजन कटे हुए सिर लेने आए तो यहा प्रकटी माताजी ने उन्हें सिर ले जाने नहीं दिया। किसी तरह यह परिजन धर्मराज युधिष्ठर के पास पहुंचे और उनसे दिवंगत सैनिक के सिर निकालने में मदद करने के लिए कहा। जिस पर वह उक्त स्थान पर पहुंचे और माताजी से अनुनय विनय की। माताजी ने धर्मराज की परीक्षा लेने के लिए एक शर्त रख दी कि जोर आजमाइश कर व्यक्ति अपने दिवंगत परिजन का सिर ले जाना होगा तथा भविष्य में लोगों से प्रेमभाव से रहने का संकल्प करना होगा तभी मृत आत्माओं की शांति मिल सकेगी। कहा जाता है कि तब से चली इस प्रथा ने परम्परा का रूप ले लिया और हर वर्ष उसी स्थान पर नारियल रख दिया जाते है और लोग जोर आजमाइश करते हुए नारियल प्राप्त करते है।