Saturday, May 30, 2009

आंगनबाड़ी की खिचड़ी में मरा हुआ केंचुआ

पूर्वी दिल्ली में न्यू संजय अमर कॉलोनी में चल रही आंगनबाड़ी में बांटी जाने वाली खिचड़ी में
मरा हुआ केंचुआ मिलने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले भोजन में मरा हुआ कॉकरोच मिला था। लोगों का कहना है कि अब वे यह खाना अपने बच्चों को नहीं खाने देंगे। न्यू संजय अमर कॉलोनी को चार ब्लॉक में बांटा गया है। यहां हर ब्लॉक में दो-तीन आंगनबाड़ी चलती है। दिल्ली सरकार की तरफ से इन आंगनबाड़ियों के जरिए यहां रहने वाले गरीब बच्चों को भोजन दिया जाता है। हर रोज की तरह यहां सी ब्लॉक की एक गली में भोजन सप्लाई करने वाली संस्था का एक कर्मचारी रिक्शा लेकर आया और खाने के दो डिब्बे छोड़कर चला गया। इसी ब्लॉक में रहने वाली सुनीता नामक महिला अपने बच्चों के लिए खाना लेने पहुंची। उसने खुद ही डिब्बे से अपने बर्तन में खिचड़ी डालनी शुरू कर दी। सुनीता ने बताया कि जैसे ही उसने डिब्बे से खिचड़ी निकालकर अपने बर्तन में डाली तो उसमें मरा हुआ केंचुआ निकला। महिला ने खिचड़ी से मिला केंचुआ आसपास के लोगों को भी दिखाया। देखते ही देखते यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और हंगामा शुरू हो गया। इसी कॉलोनी में रहने वाली रेखा ने बताया कि एक सप्ताह पहले खाने से मरा हुआ कॉकरोच निकला था। उसके बाद से उन्होंने खाना लेना बिल्कुल बंद कर दिया है। यहां के लोगों ने बताया कि इससे पहले आंगनबाड़ी में बच्चों को बिस्कुट, मुरमुरे और भुने हुए चने आदि खाने के लिए दिए जाते थे। जब से यह पका हुआ भोजन मिलना शुरू हुआ है तब से इस तरह के मामले सामने आ रहे है। महिलाओं ने खिचड़ी दिखाते हुए कहा कि चने की दाल ठीक से पकी नहीं हुई है। इस तरह का भोजन खाने से बच्चे तो बीमार होंगे ही। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि सरकार गरीब बच्चों को अच्छा भोजन नहीं दे सकती तो कम से कम इस तरह का दूषित खाना भी न बंटवाए। वहीं दूसरी तरफ आंगनबाड़ी की इंचार्ज सिमरन का कहना है कि मरा हुआ केंचुआ उनके खाने के डिब्बों से नहीं मिला। NBT

घर होगा पावरहाउस, आप सोलर सेलर

बिजली कंपनी एनडीपीएल ने एक ऐसा प्रस्ताव तैयार किया है, जिसके तहत उपभोक्ता अपने घर पर सोलर पैनल लगाकर दिन के समय कंपनी को सोलर एनर्जी बेच सकेंगे। जरूरत पड़ने पर वे कभी भी उसी दर पर कंपनी से वापस बिजली ले सकेंगे। अगर दिन के समय सोलर एनर्जी 3 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिकी तो रात के समय इसी दर पर उपभोक्ता को बिजली मिल जाएगी। यानी रात के वक्त उसे बिजली की कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। एनडीपीएल के सीईओ सुनील वाधवा के मुताबिक इस योजना के तहत उपभोक्ताओं के पास कम से कम 100 गज की छत होनी चाहिए। 100 गज की छत पर ही 1 किलोवॉट क्षमता का सोलर पैनल लग सकता है। इतनी क्षमता के पैनल से सामान्य बिजली खपत वाले सभी घरेलू उपकरण चलाए जा सकते हैं। सोलर एनर्जी को स्टोर नहीं किया जा सकता। उसे उसी वक्त इस्तेमाल करना होता है। अगर आप इस बिजली का पूरा इस्तेमाल न कर पाएं तो कंपनी आपके घर से अपने सिस्टम के जरिए सोलर एनर्जी अन्य उपभोक्ताओं तक पहुंचाएगी। रात के वक्त या जब भी उपभोक्ता को जरूरत होगी वह बिजली सप्लाई कर देगी। कैश लेना चाहें तो कैश भी ले सकते हैं। 1 किलोवॉट का सोलर पैनल लगाने में करीब 2 लाख रुपये का खर्चा आता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सब्सिडी देने के लिए प्रस्ताव दिल्ली सरकार को भेजा गया है। 2 लाख रुपये में से अगर 1 लाख 20 हजार रुपये की सब्सिडी दिल्ली सरकार दे देती है तो उपभोक्ता को केवल 80 हजार रुपये खर्च करने होंगे। बिजली कंपनी बैंकों और वित्तीय संस्थानों से बातचीत कर रही है, ताकि उपभोक्ता को लोन मिल जाए। वाधवा के मुताबिक एक बार सोलर पैनल लगाने के बाद उसका मेंटिनेंस का कोई खर्चा नहीं होता है। यह 20 साल से भी ज्यादा चल सकता है। उपभोक्ता को हर साल 12 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता रहेगा। एनडीपीएल ने यह प्रस्ताव दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) और दिल्ली सरकार को भेज दिया है। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि मंजूरी मिलते ही इसे 15 दिन के अंदर लागू कर दिया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एनडीपीएल ने 4 किलोवॉट सोलर एनर्जी का पैनल रोहिणी ट्रेनिंग सेंटर और अपने हेड ऑफिस में लगाया है। वहां सोलर एनर्जी के जरिये लैपटॉप और कंप्यूटरों को चलाया जा रहा है। NBT

Friday, May 29, 2009

अंतिम अभियान में 20 हजार आम नागरिक मारे गए

लिट्टे के छापामारों को खत्म करने के लिए श्रीलंका सेना के अंतिम अभियान में 20 हजार से अधिक आम नागरिक मारे गए। इनमें से अधिकतर की जान श्रीलंकाई सेना की गोलाबारी में गई। टाइम्स अखबार द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ है कि अंतिम चरण के युद्ध में 20 हजार से अधिक नागरिक मारे गए। मौतों का यह आंकड़ा सरकारी आंकड़ों से तीन गुना अधिक है। नागरिकों की मौतों का दोष लिट्टे विद्रोहियों पर मढ़ते हुए श्रीलंका के सरकारी अधिकारियों ने 27 अप्रैल को कहा था कि उन्होंने भारी हथियारों का प्रयोग रोक दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हवाई तस्वीरों और आधिकारिक दस्तावेजों से साबित होता है कि सीब्रेनिका और दारफुर जैसे कई जगहों पर आम नागरिकों का कत्लेआम किया गया।

चोरों से महफूज नहीं डॉन का हथियार खाना

दाऊद इब्राहिम भले ही कितना बड़ा डॉन क्यों न हो, लेकिन खुद उसका हथियार खाना चोरों से महफूज नहीं है। गुरुवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने जिन 917 कारतूसों को जब्त किया, विश्वस्त सूत्रों के अनुसार ये सारे कारतूस दाऊद के हथियारखाने से ही चुराए गए थे। इन्हें चुराने वाला शख्स कोई डी कंपनी का आदमी नहीं, बल्कि एक मामूली चोर मकसूद खान था। उसे गुरुवार को कारतूसों के मिलने के बाद अरेस्ट किया गया। सूत्रों के अनुसार मकसूद के पास से जो कारतूस मिले थे, वे कारतूस उसने दक्षिण मुंबई की टो टाकी इलाके की एक मिल से चुराए थे। सूत्रों का दावा है कि करीब दस साल से बंद पड़ी इस मिल का दाऊद इब्राहिम बतौर हथियारखाना इस्तेमाल कर रहा था। दाऊद के कारखाने से कोई चोर कारतूस निकालेगा, दाऊद तो छोडि़ए खुद पुलिस या क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने भी इसकी कल्पना नहीं की थी।
सूत्रों के अनुसार मकसूद खान ने न तो कभी डी कंपनी के लिए काम किया था और न ही उसे मालूम था कि यहां कारतूस रखे हैं। वह मिल कबाड़ चुराने के इरादे से घुसा, लेकिन इसी दौरान उसके हाथ कारतूस लग गए। इन्हें मिल के एक कोने में छिपाकर रखा गया था। मकसूद को लगा कि इनसे उसे मोटी रकम मिल सकती है, इसलिए वह इन्हें बेचने निकला और पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से 500 कारतूस तो तब जब्त किए, जब वह पकड़ा गया। इसके बाद उससे पूछताछ में 417 कारतूस नल बाजार में स्थित एक सुलभ शौचालय की छत से मिले, जो मकसूद ने वहां छिपाकर रखे थे। जिस इलाके की बंद मिल से ये कारतूस मकसूद ने चुराये थे, दरअसल वह इलाका दाऊद का ही माना जाता है। दाऊद इब्राहिम का पुस्तैनी घर जिस पाकमोडिया इलाके में है, वह यहां से मुश्किल से आधा किलोमीटर दूर है। यही नहीं छोटा शकील का अड्डा टेमकर मोहल्ला भी पास में ही है। जिस मिल के अंदर से ये कारतूस मकसूद को मिले, वह पहले तेल की मिल थी। लेकिन पार्टनरों के आपसी विवाद की वजह से मिल करीब दस साल पहले बंद हो गई थी और धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो गई। लेकिन सूत्रों के अनुसार बाद में शायद डी कंपनी को लगा कि ये खंडहर तो अपने लिए बहुत फायदेमंद है, इसलिए डी कंपनी ने यहां अपने लिए कारतूस और हथियार भी छिपाने शुरू कर दिए। फिलहाल तो क्राइम ब्रांच अधिकारियों को सिर्फ कारतूस ही मिले हैं। पुलिस और जांच एजंसियां अब मिल के दूसरे कोनों में हथियारों की तलाश कर रही है।NBT

25 रु. की रिश्वत, 20 साल बाद सुप्रीम कोर्ट से बरी

बीस वर्ष पहले 25 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार केरल के कर्मचारी सुबैर को सुप्रीम कोर्ट ने आरोप मुक्त कर दिया है। सुबैर आरटीओ में पदस्थ था। उसे अप्रैल 1989 में मुनाफ से 25 रु. की रिश्वत लेने का आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
शीर्ष कोर्ट की जस्टिस वीएस सिरपुरकर व आरएम लोढा की वेकेशन बेंच ने अभियोजन पक्ष द्वारा पेश सबूतों को ठोस नहीं मानते हुए सजा कायम रखने के लिए इन्हें अपर्याप्त बताया। तिरुअनंतपुरम की स्थानीय कोर्ट ने सुबैर को दोषी ठहराते हुए छह माह की सजा सुनाई थी। बाद में हाईकोर्ट ने भी इस सजा को बरकरार रखा था। लेकिन दोनों कोर्ट में मामले की सुनवाई में 15 वर्ष गुजर गए। सुबैर ने न्याय के लिए 2004 में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष गुहार लगाई थी।BHA

मुश्किल होगा घर की ड्यूटी" बजाना

अब सरकारी ड्यूटी पर रहते हुए "घर की ड्यूटी" बजाना मुश्किल होगा। सरकारी वाहन में सवार पुलिसकर्मी अपनी तय स्थान पर मौजूदगी के बारे में झूठ बोलने पर तत्काल पकडे जाएंगे। यह सम्भव हुआ है ग्लोबल पॉजिशनिंग रेडियो सिस्टम (जीपीआरएस) के जरिए। पुलिस वाहनों को 17 मई से इस सिस्टम को कन्ट्रोल रूम से जोड दिया गया है। इससे कन्ट्रोल रूम में लगे एलसीडी स्क्रीन पर पुलिस वाहन की मौजूदगी के बारे में पल-पल की जानकारी मिल सकेगी। कन्ट्रोल रूम से सीधा आदेशपुलिस वाहनों में लगे जीपीआरएस यंत्र में एक सिम लगाई गई है, जो बीएसएनएल इंटरनेट के जरिए पुलिस कन्ट्रोल रूम में लगे एलसीडी स्क्रीन से जुडी है। सम्बन्घित पुलिस वाहन को अलग-अलग रंग व नम्बर से पहचान दी गई है। सम्बन्घित वाहन के चित्र पर क्लिक करते ही गाडी नम्बर व उसकी स्थिति के बारे में स्क्रीन पर सूचना आ जाएगी। स्क्रीन पर पुलिस वाहन की लोकेशन देखकर उसे नजदीकी क्षेत्र में आपातस्थिति होने पर नियंत्रित करने के लिए पहुंचने के आदेश भी दिए जा सकेंगे। 100 वाहन जुडे सिस्टम के तहत कन्ट्रोल रूम के पास सभी वाहनों की लोकेशन की पल-पल की जानकारी है। शुरूआत में ग्रामीण के पांच व शहर के सभी थानों के वाहनों सहित इसे 100 पुलिस गाडियों में लगाया गया है।जीपीआरएस से वाहनों की तत्काल लोकेशन मिलेगी। यदि कहीं आपातस्थिति होगी तो एलसीडी स्क्रीन पर उसके नजदीक के वाहन को तत्काल वहां भेजा जा सकेगा। यह कार्य प्रणाली 17 मई से चालू हो गई है।Rpt

नेपाल से सटी हुई सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी

नेपाल में बदले हुए राजनैतिक हालात के चलते खटीमा तथा नेपाल से सटी हुई सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर उन्हें आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। सूत्रों के अनुसार नेपाल में दूसरे प्रधानमंत्री के पद संभालने के बाद ही खटीमा आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखनी शुरू कर दी गई थी। वरिष्ठ अधिकारियों ने नेपाल जाने वाले रास्तों का भी जायजा लिया है।

Thursday, May 28, 2009

सेक्स रैकिट का भंडाफोड़

सीबीआई ने एक ऐसे सेक्स रैकिट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें लड़कियों का चुनाव किसी होटेल में आयोजित बर्थडे पार्टी में ग्राहकों को बुलाकर किया जाता था। इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 2 महिलाएं भी हैं। इनके नाम हैं-विट्ठल पाटील, राजेंद्र शॉ, राज उर्फ नंजू गौड़ा, मोहम्मद अंसारी, जसबीर कौर, प्रमोद शॉ, विभास राय और समपा राय। गिरफ्तार 8 आरोपियों में पहले 4 आरोपी मूल रूप से दलाल हैं। इनमें मोहम्मद अंसारी नामक आरोपी की पृष्ठभूमि इतनी घिनौनी है कि उसने अपनी 18 साल की बेटी और भतीजी को भी इस गंदे काम में झोंक दिया था।
सीबीआई के अनुसार इस रैकिट से जुड़े लोग मुम्बई और नवी मुम्बई में किसी होटेल को बर्थडे पार्टी के नाम पर बुक करा देते थे और फिर वहां पर लड़कियों को लाते थे व ग्राहकों को भी यहां बुलाते थे। इसके बाद यहां पर ग्राहकों को लड़कियों को दिखाया जाता था और फिर ग्राहक द्वारा लड़की सिलेक्ट करने के बाद उस लड़की को ग्राहक के साथ किसी अन्य होटेल या लॉज में भेज दिया था। दो दिन पहले सेक्स दलालों ने जब वाशी के होटेल कुबेर में भी इसी तरह की एक बर्थडे पार्टी आयोजित कर कुछ ग्राहकों को बुलाया, तो सीबीआई ने वहां एनजीओ से जुड़े कुछ लोगों को ग्राहक बनाकर भेज दिया। एनजीओ से जुड़े इन लोगों ने दो लड़कियां 21-21 हजार रुपए में जैसे ही सिलेक्ट कीं, वैसे ही वहां पर सादी वर्दी में पहले से ही मौजूद सीबीआई अधिकारियों ने इस रैकिट से जुड़े लोगों को अपने कब्जे में ले लिया और फिर 21 लड़कियों को इन सेक्स दलालों के चंगुल से छुड़ा लिया। इन लड़कियों से पूछताछ में पता चला कि उनकी कई सहेलियों को चेम्बूर की सिंधी कॉलोनी में जसबीर कौर नामक महिला के घर रखा गया है। इसके बाद सीबीआई ने यहां छापा डालकर 13 लड़कियों को छुड़ाया। बाद में चेम्बूर से छुड़ाई गईं इन लड़कियों से पूछताछ में सीबीआई को पता चला कि विभास राय और समपा राय नामक दंपती कई लड़कियों को बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और असम से बाकायदा उनके मां बाप से खरीदकर मुम्बई लाए थे। सीबीआई के अनुसार ग्राहक किसी लड़की पर एक रात का भले ही कितना रुपया लगाए, पर लड़की को सेक्स दलाल द्वारा प्रति रात का सिर्फ एक हजार रुपए ही दिया जाता था। सीबीआई ने गिरफ्तार आरोपियों में से एक जसबीर कौर के घर से 4 लाख 79 हजार रुपए भी जब्त किए हैं, जो उसे लड़कियां देने पर ग्राहकों से मिले थे।NBT

20 साल तक फ्रीजर में छिपा कर रखा मां की लाश को

लंदन में रहने वाली एक 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपनी मां की लाश को 20 साल घर में फ्रीजर में छिपा कर रखा। इस घटना का पता उस समय चल जब इस महिला के पड़ोसियों ने पुलिस में शिकायत की उन्हें शक है कि महिला के गैरेज में कोई लाश हो सकती है। गौरतलब है कि पड़ोसियों को महिला के संदिग्ध व्यवहार पर शक था। पड़ोसियों की सूचना के बाद पुलिस ने 83 वर्षीय महिला दौलत ईरानी के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को फ्रिजर में रखे कूडें के एक बैग में एक लाश मिली। पुलिस में दौलत ईरानी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की।
पूछताछ में दौलत ईरानी ने बताया कि यह लाश उसकी मां की है और उन्होंने लाश को इसलिए छिपाए रखा क्योंकि उनकी मां ब्रिटेन में अवैध रूप से रह रही थीं। ईरानी को डर था कि यह बात पता चलने पर वह पुलिस और इमिग्रेशन डिपार्टमंट के लफड़े में पड़ सकती हैं। पुलिस को यकीन है कि मरने वाली महिला (गुलबाय फ्रीदून मर्जदान) की मौत करीब 20 साल पहले हुई है। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह मामले की छानबीन कर रही है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लाश का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा।

तिहाड़ जेल में महिला कैदी प्रेगनंट

तिहाड़ जेल में बंद एक महिला कैदी के प्रेगनंट होने का मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पहले तो किसी तरह इस मामले पर जेल प्रशासन द्वारा पर्दा डालने की कोशिश की गई। लेकिन जब मंगलवार को इस कैदी को अबॉर्शन के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया तब जेल व्यवस्था की पोल खुल गई। दिन भर जेल के डीजी और लॉ ऑफिसर मीडिया से बात करने से बचते रहे। उधर डीडीयू में दोपहर बाद मोना का अबॉर्शन करा दिया गया। इधर दिन भर जेल हेडक्वॉर्टर में आला अफसरों की मीटिंग चलती रही। उसके बाद देर शम लॉ ऑफिसर सुनील गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि सुल्तानपुरी की यह कैदी अपने पति की हत्या के मामले में सितंबर 2004 से जेल में बंद थी। उस पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी से मिलकर यह हत्या कराई थी। बीच में अप्रैल 08 में बेल पर बाहर गई थी। लेकिन एक महीने बाद ही मई 08 को फिर तिहाड़ वापस आना पड़ा। तब से वह जेल में बंद है। अधिकारियों का कहना है कि चूंकि यह महिला अंडर ट्रायल कैदी है, इसलिए बीच-बीच में पेशी के लिए जाती रहती है। लेकिन पेशी के दौरान भी थर्ड बटालियन के पुलिसकर्मी साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह गर्भवती कैसे हुई, इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। जिस जेल में मोना बंद है, वह महिला जेल नं. 6 है। इसमें जेल सुपरिटेंडंट से लेकर वार्डन तक महिला स्टाफ है। लेकिन सूत्रों के अनुसार इस महिला जेल में पुरुष स्टाफ भी ड्यूटी पर रहता है। जेल अफसरों का कहना है कि जल्द ही पता चल जाएगा कि मामला क्या है। डीडीयू के मेडिकल सुपरिटेंडंट ने बताया था कि मोना ढाई महीने की गर्भवती थी।

Tuesday, May 26, 2009

बम ब्लास्ट में 32 लोगों की मौत और 160 लोग घायल

पाकिस्तान के लाहौर शहर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के पास हुए इस बम ब्लास्ट में 30 लोगों की मौत हो गई है और 160 लोग घायल हुए हैं। इस मामले में 1 संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार सुबह बम ब्लास्ट हुआ। यह ब्लास्ट शहर के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के पास में हुआ है। पाकिस्तानी खुफिया एजंसी आईएसआई का ऑफिस भी यहीं है। सफेद वैन में रखे बम से यह ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट ने 'रेसक्यू 15 बिल्डिंग' पूरी तरह उड़ा दिया है। ब्लास्ट में अब तक 32 लोगों की मौत हो गई है और 160 लोग घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्लास्ट के बाद गोलीबारी भी हुई है। इस ब्लास्ट में 40 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। पाक मीडिया का कहना है कि जमात-उद-दावा नेता हाफिज सईद को छुड़ाने के लिए यह ब्लास्ट किया गया है, क्योंकि आज उन्हें लाहौर हाईकोर्ट में पेश किया जानेवाला था। स्थिति पर काबू पाने के लिए सेना बुलाई गई है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर रहमान मलिक ने कहा है कि स्वात में सेना द्वारा की गई कार्रवाई का बदला लेने के लिए यह बम ब्लास्ट कराया गया है।

तीन बेटों को उनके फर्ज की याद दिलाई

दिल्ली हाई कोर्ट ने 80 साल की बुजुर्ग महिला के तीन बेटों को उनके फर्ज की याद दिलाई है। मां की देखरेख न करने के मामले को कोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए तीनों बेटों को निर्देश दिया है कि वे अपनी मां से हर हफ्ते मिलने जाएं और उनकी हर मांग को पूरा करें। तीनों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे हर महीने 5-5 हजार रुपये अपनी मां को दें। बुजुर्ग महिला अपने चौथे बेटे के साथ मानसरोवर पार्क इलाके में रहती हैं। महिला के तीनों बेटे टीचर हैं। चौथे बेटे ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था कि उनकी मां बेहद बीमार हैं और उनके साथ रहती हैं लेकिन इस दौरान उनके अन्य भाई अपनी मां से मिलने नहीं आते। उनके तीनों भाई अलग रहते हैं। अजीर् में कहा गया कि 2007 में मेंटिनेंस ऐंड वेलफेयर ऑफ पैरंट्स ऐंड सीनियर सिटिजन ऐक्ट बनाया गया था। पिछले साल सितंबर में केंद्र ने इसे लागू कर दिया था लेकिन दिल्ली सरकार ने इसे अब तक लागू नहीं किया है। इस ऐक्ट के तहत प्रावधान किया गया है कि अगर बुजुर्गों की देखरेख उनकी संतान नहीं करते तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो
सकती है। पिछली सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली सरकार से जवाब मांगा था साथ ही बुजुर्ग महिला के तीनों बेटों को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। हाई कोर्ट ने मंगलवार को तीनों टीचर बेटों से कहा कि वे दोपहर बाद मां से जरूर मिलें और इसके बाद अगले हफ्ते से हर शुक्रवार को मां से मिलें और उनका हालचाल जानें। इस दौरान अगर वह अपने बेटों से किसी चीज की मांग करती हैं तो उसे वे पूरा करें। कोर्ट ने महिला के तीनों बेटों को उनके फर्ज का अहसास दिलाते हुए कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि बूढ़ी मां से मिलने के लिए इन्हें निर्देश देना पड़ रहा है। अदालत ने सुनवाई के दौरान सवाल उठाया कि क्या बेटे का यही फर्ज है? NBT

भारतीय स्टूडंट पर 14 साल की लड़की के साथ रेप का आरोप

ऑस्ट्रेलियाई शहर ब्रिस्बेन में एक विवाहित भारतीय स्टूडंट पर 14 साल की लड़की के साथ रेप का आरोप लगाया गया है। मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि 20 वर्षीय स्टूडंट को गिरफ्तार किया गया और बलात्कार, आजादी के हनन और 16 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया गया है। इस छात्र का नाम नहीं बताया गया है। पुलिस ने कहा कि उसने ब्रिस्बेन सिटी के ब्रनेट लेन में रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब तीन बजे 14 वर्षीय लड़की के साथ यौन दुर्व्यवहार किया। पीड़ित की पहचान और उसकी राष्ट्रीयता जाहिर नहीं की गई है। ऑस्ट्रेलियाई ब्राडकास्टिंग कॉरपोरेशन के अनुसार छात्र को
ब्रिस्बेन की मैस्जिस्ट्रेट कोर्ट ने जमानत दे दी। उसने कहा कि सुनवाई के दौरान आरोपी छात्र चुपचाप बैठा रहा। अभियुक्त के वकील एडम मैकगिल ने दलील दी कि उनका मुवक्किल भागना नहीं चाहता था और वह अपना पासपोर्ट जमा करना चाहता है। खबर में कहा गया है कि छात्र विवाहित है और ब्रिस्बेन में रहता है। उसका भारत या ऑस्ट्रेलिया में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मैजिस्ट्रेट एलन टेलर ने उसे हफ्ते में दो बार पुलिस के सामने हाजिरी बजाने को कहा है। उसे 24 अगस्त को फिर कोर्ट में पेश होने को कहा गया है।



'शुभ गृह मुम्बई के नजदीक

मुम्बई से दूर बोइसर में सस्ते घरों के प्रोजेक्ट 'शुभ गृह' लांच कर जबर्दस्त वाहवाही बटोर रही टाटा हाउसिंग कंपनी ने कहा है कि वो ऐसी स्कीम को मुम्बई के नजदीक लाएगी। ज्यादा संभव है कि यह प्रोजेक्ट पनवेल और कलंबोली के आसपास आए। टाटा हाउसिंग के सीईओ ब्रोतिन बनर्जी ने इस लोकेशन की सही जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि अभी जमीन को लेकर हमारी बातचीत शुरुआती स्टेज में है, मगर इतना मैं कह सकता हूं कि दीवाली के आसपास हम 1,500 से 2,000 घरों को हम आम जनता के लिए लेकर जरूर आएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी बिजनेस डिवेलपमेंट की टीम मुम्बई के नजदीकी इलाकों में लोगों को सस्ते घरों को लाने के लिए प्रयासरत है। बकौल बनर्जी हमारा इरादा समाज के कमजोर आय वर्ग वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को 'शुभ गृह' के प्रोजेक्ट से जोड़ना है। बोइसर के 'शुभ गृह प्रोजक्ट' के बारे में बनर्जी ने बताया कि इसके लिए हमारे पास उम्मीद से कहीं ज्यादा रिस्पांस आ रहे हैं और हम अपनी लॉटरी की प्रक्रिया को जून के अंत तक समाप्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे फ्लैटों को खरीदने में किसी को किसी किस्म की परेशानी नहीं आए, इसके लिए हमने माइक्रो-हाउसिंग फाइनांस कंपनी (एमएचएफसी) से समझौता किया है। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनकी घर लेने की क्षमता तो होती है, मगर उनके पास इनकम का कोई प्रूफ नहीं होता है। अत: इस सिलसिले में एमएचएफसी हमारा काम आसान कर देगी। बनर्जी के मुताबिक बोइसर में हम दूसरे फेज में ऐसे घरों का भी निर्माण करने वाले हैं सेल के लिए फ्री होंगे, और उनके लिए लॉटरी नहीं निकाली जाएगी।

प्रेमी युगल की संदिग्ध हालात में मौत

खुशहालपुर गांव में सोमवार को एक प्रेमी युगल की अस्पताल में मौत हो गई। दोनों शादीशुदा थे। कहा जा रहा है कि दो साल से इनका अफेयर चल रहा था। दोनों बेहोशी की हालत में सिकंदराबाद के भराना गांव के पास मिले थे। आशंका है कि दोनों को जहर खिलाकर हत्या की गई है। हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है। महिला के दो और युवक के एक बच्चा है। प्रेमी महिला के पति का दोस्त बताया जा रहा है। भराना के लोग सोमवार तड़के टहलने के लिए गए तो पट्टी के पास एक महिला और युवक बेहोशी की हालत में मिले। वहां एक बाइक और महिला की 3 वर्षीय बेटी भी थी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को बुलंदशहर के जिला अस्पताल में एडमिट कराया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि खुशहालपुर के रहने वाले नरेंद्र की गांव के राजेंद्र से दोस्ती थी। राजेंद्र दलित है। राजेंद्र का नरेंद्र के घर आना जाना रहता था।

सर्वदलीय बैठक

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियेना में डेरा सच खंड के संतों पर हमले की पंजाब में उग्र प्रतिक्रिया के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर खेद जताते हुए लोगों से शांति की अपील की है। गौरतलब है कि वियेना के एक गुरुद्वारे में रविवार को डेरा सच खंड के प्रमुख निरंजन दास और उनके सहायक रामानंद पर हमले के बाद पंजाब में हिंसा भड़क उठी थी और 4 स्थानों पर कर्फ्यू लगाना पड़ा था। इस हमले में डेरे के सहायक संत रामानंद की मौत हो गई है और निरंजन दास गंभीर रूप से घायल हैं। हमले में 16 अन्य लोग घायल हुए हैं।

3 बेटियों को जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया

रोहतक में सोमवार को एक महिला ने अपनी 3 बेटियों को जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया। मां की तो मौत हो गई, जबकि बेटियां मौत से जूझ रही हैं। तीनों बहनें पीजीआई रोहतक में दाखिल हैं। रोहतक के शोरा कोठी में रहने वाले कुलविंद की पत्नी प्रवीण (28) ने यह खुदकुशी की है। प्रवीण की भाभी बबली ने बताया कि पैसों के लिए कुलविंद प्रवीण से मारपीट करता था। उनके बीच कहासुनी चल रही थी। रिश्तेदारों ने भी बीच बचाव किया था। ताजा घटनाक्रम के अनुसार, कुलविंद ने प्रवीण को अपने मायके से 10 हजार रुपये लाने को कहा। प्रवीण ने पैसे लाने से मना कर दिया। तब कुलविंद ने कहा, अगर पैसे नहीं ला सकती तो मैं जहर ला देता हूं, तू वह खा ले। बबली का आरोप है कि कुलविंद जहर ले आया और प्रवीण
ने गुस्से में अपनी तीनों बेटियों को भी जहर दे दिया और खुद भी जहर निगल लिया। बबली का दावा है कि सोमवार दिन में जब प्रवीण ने जहर निगल लिया तो उसने मुझे फोन कर सारी घटना बयान कर दी। मैं तभी सोनीपत से रोहतक पहुंची लेकिन तब तक चारों की हालत बहुत बिगड़ चुकी थी। मैंने चारों को पीजीआई पहुंचाया। इलाज के दौरान प्रवीण की मौत हो गई। उसकी तीनों बेटिंयों मीनू (4), प्रिया (2) और 20 दिन की तमन्ना जिंदगी की लड़ाई लड़ रही हैं। पुलिस भी प्रवीण के मरने से पहले उसका बयान दर्ज नहीं कर सकी। उधर, रोहतक सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतपाल ने सोमवार देर रात एनबीटी को बताया कि घटना के वक्त कुलविंद घर पर नहीं था। बच्चियां दाखिल हैं, उनकी मां प्रवीण की मौत हो गई है। अभी तक कुलविंद का पता नहीं है। किसी ने कोई बयान नहीं दिया है, इसलिए मामला दर्ज नहीं किया गया।

Monday, May 25, 2009

कान के नजदीक महाराष्ट्र का नक्शा बना देंगे।

बाल ठाकरे की आलोचना से गुस्साई शिव सेना ने मुंबई कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह को यह चेतावनी दी है 'उन्होंने शिव सेना चीफ का अपमान करना जारी रखा, तो हम उनके कान के नजदीक महाराष्ट्र का नक्शा बना देंगे। उन्हें ठाकरे के खिलाफ बयानबाजी बंद करने की हिदायत दी गई है। शिव सेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कल कहा, 'कृपाशंकर शिव सेना प्रमुख का अपमान करना जारी रखते हैं, तो हम उनके कान के नजदीक महाराष्ट्र का नक्शा बना देंगे।' मराठी में इस वाक्य का मतलब किसी को थप्पड़ जड़ देने से होता है। गौरतलब है कि शिव सेना के मुखपत्र में छपे ठाकरे के हाल के एक संपादकीय के जवाब में कृपाशंकर ने कहा था कि शिव सेना प्रमुख की टिप्पणी उनकी हताशा को दिखाती है।
संपादकीय में ठाकरे ने कांग्रेस नेताओं को चेताया था कि वे महानगर में बड़ी संख्या में आ रहे उत्तर भारतीयों को प्रोत्साहित कर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश न करें। राउत ने आगे कहा कि कृपाशंकर सिंह को याद रखना चाहिए कि मुंबई कांग्रेस का दफ्तर हुतात्मा चौक स्मारक से महज 5 मिनट की दूरी पर है। यह वही जगह है जहां अखंड महाराष्ट्र के लिए 105 लोग शहीद हुए थे।

दाढ़ी रखने का अधिकार

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही जिस छात्र की दाढ़ी रखने का अधिकार दिलाने की अपील यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि वह इस देश के तालिबानीकरण की इजाजत नहीं देगा, वह छात्र एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है। उसने अदालत के उसी फैसले को एक नई याचिका के जरिए चुनौती दी है। अपनी नई याचिका में छात्र सलीम ने अदालत से उस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। सलीम ने कहा है कि अदालत की तालिबानीकरण संबंधी टिप्पणी से देश और न्यायपालिका की छवि को तो नुकसान हुआ ही है, मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को भी चोट पहुंची है। वकील अब्दुल करीम अंसारी के जरिए सलीम ने कहा है कि अदालत के उस फैसले पर फिर से विचार किए जाने की जरूरत है क्योंकि स्कूल ने मुस्लिम के दाढ़ी रखने के उस अधिकार का उल्लंघन किया है जिसकी गारंटी संविधान की धारा 25 में दी गई है। धारा 25 में हर नागरिक को अपने धर्म का पालन करने की आजादी दी गई है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के एक सरकारी मान्यता प्राप्त माइनॉरिटी स्कूल के छात्र सलीम ने स्कूल प्रबंधन के उस निर्देश को अदालत में चुनौती दी थी जिसके मुताबिक स्कूल का कोई छात्र दाढ़ी नहीं रख सकता था। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने जब स्कूल के निर्देश में कुछ भी गलत नहीं पाया, तब सलीम सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। मगर, सुप्रीम कोर्ट ने भी उसकी अपील खारिज कर दी और कहा कि देश के तालिबानीकरण की इजाजत नहीं दी जा सकती। अदालत ने कहा कि माइनॉरिटी स्कूलों के अपने नियम होते हैं जिसकी छूट संविधान ने उन्हें दी है। अगर नियम है तो उसका पालन करना होगा। कल कोई कह सकता है कि मैं युनिफॉर्म नहीं पहनूंगा, तो क्या होगा?

Saturday, May 23, 2009

100 मानव कंकाल बरामद

अलीगढ़ जिला मुर्दाघर के पास एक तालाब से शनिवार को करीब 100 मानव कंकाल बरामद होने से सनसनी फैल गई। प्रशासन ने मामले की जांच का आदेश दिया है। एजंसी की खबरों के मुताबिक नर कंकालों की संख्या करीब 30-35 बताई जा रही है जबकि अपुष्ट खबरों के मुताबिक इनकी तादाद 100 से ज़्यादा है। डीएम ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है। सिंह ने कहा कि हम कंकालों को फरेंसिक जांच के लिए आगरा भेज रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं और दूसरे हादसों में मारे जाने वाले अज्ञात लोगों के शव पांच दशक से ज्यादा वक्त से इस मुर्दाघर में रखे जाते रहे हैं। अभी यहां रखे जाने वाले शवों के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी एक ठेकेदार को दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल तक नौ साल से यहां लावारिस शवों के अंतिम संस्कार का काम मानव उपकार नामक एक स्वयंसेवी संस्था करती थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब अलीगढ़ की एक सामाजिक संस्था मानव उपकार एक तालाब की खुदाई करवा रही थी। अभी तक पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि ये नरमुंड वहां कैसे पहुंचे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट राम मनोहर राव ने बताया कि जिला जेल के पीछे स्थित इस तालाब के नजदीक ही पोस्टमॉर्टम हाउस भी है और हो सकता है कि ये कंकाल पोस्टमॉर्टम के लिए लाए गए लावारिस शवों के हों। तालाब से बरामद कंकालों को फरेंसिक जांच के लिए आगरा भेज दिया गया है। इस तालाब के एक तरफ जेल है तो दूसरी तरफ रेलवे लाइन। बीच के एक सूखे तालाब से तीस नरमुंड बरामद होने के बाद हर तरफ सनसनी फैल गई है। एसपी सिटी मानसिंह चौहान कहते हैं कि अभी और भी नरकंकाल मिलने की आशंका है। महत्वपूर्ण बात ये है कि जितने नरमुंड मिल रहे हैं उतने कंकाल नहीं मिले हैं। खुदाई करवा रही संस्था का काम लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करवाना है। अब ये सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या ये नरकंकाल उनके हैं जिनका अंतिम संस्कार ठीक से नहीं हो सका। या ये बदनसीब किसी हादसे का शिकार हुए अथवा इनको कहीं मारकर यहां दबा दिया गया। पुलिस अभी किसी सवाल का जवाब दे पाने की हालत में नहीं है। वो कहती है कि मामले की जांच की जा रही है।

फिरौती के लिए छात्र को अगवा कर उसके तीन टुकड़े कर डाले

प्राइवट ट्यूशन पढ़ाने वाले युवक ने 50 लाख की फिरौती के लिए 12वीं क्लास के छात्र को अगवा कर उसके तीन टुकड़े कर डाले। वह फिरौती तो नहीं ले सका, लेकिन उसने छात्र का सिर नाले में और बाकी दो हिस्से जंगल में फेंक दिए। 22 मई को छात्र का सिर जब नाले से बरामद हुआ तो इस सनसनीखेज वारदात से पर्दा उठ गया। 'एयरोनॉटिकल सोसायटी ऑफ इंडिया' से बी. टेक फाइनल ईयर कर रहे इस मुलजिम को साथी समेत गिरफ्तार किया गया है। यह सनसनीखेज वारदात नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में केशवपुरम इलाके में नौ महीने पहले हुई थी। कन्हैया नगर में रहने वाले बिजनसमैन सुरेश खंडेलवाल का इकलौता बेटा चिराग (17) शालीमार बाग के डीएवी पब्लिक स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ता था। पिछले साल 17 अगस्त को 2 बजे वह त्रिनगर में कोचिंग सेंटर में पढ़ने गया था। चिराग वापस नहीं लौटा तो उसकी मां ने उसके मोबाइल पर कॉल किया। चिराग ने रोते हुए 'ममी-ममी' कहते हुए बताया कि उसे अगवा कर लिया गया है। फोन कट गया। मां ने बुरी तरह घबरा कर फिर फोन किया तो चिराग इस बार भी चिल्लाया। दो मिनट बाद चिराग के नंबर से उसकी मां को कॉल आई। एक युवक ने उन्हें बताया कि चिराग को बचाना है तो पुलिस और मीडिया को खबर न देकर 50 लाख रुपये तैयार रखें। चिराग के पिता ने केशवपुरम थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस को जानकारी मिली कि 18 अगस्त की रात अपहर्ताओं ने चिराग के पिता को तीस हजारी, अगले दिन मुजफ्फरनगर, उससे अगले दिन हरिद्वार और मुजफ्फरनगर से कॉल कर मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास रकम लेकर आने के लिए कहा। खंडेलवाल पहुंचे, लेकिन पुलिस के डर से अपहर्ता नहीं आए। अगली रात अपहर्ताओं ने सम्राट सिनेमा पहुंचने के लिए कहा, लेकिन फिर खुद नहीं आए। इसके बाद कोई कॉल नहीं आई। इस बीच 19 अगस्त को पंजाबी बाग पुलिस को शकूरपुर रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक जंगल से सिरकटी लाश दो पॉलिथिन बैग में अलग-अलग मिली। लाश किसी किशोर की थी, लेकिन सिर नहीं था। पुलिस कमिश्नर ने यह केस स्पेशल सेल के हवाले कर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया। एसीपी रविशंकर की टीम जांच में जुट गई। इंस्पेक्टर ब्रह्मजीत सिंह और संदीप मल्होत्रा को मालूम हुआ कि चिराग के मोबाइल फोन का एक पार्ट कोई इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस उसे पकड़कर दुकानदार तक पहुंची, लेकिन वह दुकानदार उस पार्ट को बेचने वाले की पहचान नहीं बता सका। डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि सुराग मिलने पर 22 मई को शकूरपुर में रहने वाले गौरव उर्फ राजा (27) को पकड़कर चिराग के सेलफोन का एक अन्य पार्ट, उसका नजर का चश्मा और उसकी घड़ी बरामद कर ली गई। गौरव से पूछताछ में इस संगीन वारदात से राज उठा। गौरव सौतेली मां से दुखी होकर दरियागंज में एक अनाथालय में अभावों के बीच पला था। वहीं पलने वाले महेंद्र गिरी (27) से उसकी दोस्ती हुई। गौरव पढ़-लिखकर अब प्राइवट ट्यूशन पढ़ाते हुए आईटीओ स्थित 'एयरोनॉटिकल सोसायटी ऑफ इंडिया' से बीटेक फाइनल ईयर कर रहा है। एक दिन चिराग अपने दोस्त अजय के घर गया था। अजय को गौरव ट्यूशन पढ़ा रहा था। अजय से गौरव को मालूम हुआ कि चिराग अमीर घर का इकलौता बेटा है। गरीबी में रहे गौरव का दिमाग घूम गया। उसने महेंद्र गिरी से बात कर उसे उसके कोचिंग सेंटर में फर्जी नाम से पढ़ने भेजा, जहां चिराग पढ़ता था। महेंद्र ने वहां चिराग से दोस्ती की। दोस्ती होते ही महेंद्र ने कोचिंग सेंटर में अपनी दाखिले की ऐप्लीकेशन फाड़कर वहां जाना बंद कर दिया। उसने चिराग को बताया कि वह बोर्ड परीक्षा के पेपर उसे फ्री में दिलवा देगा। 17 अगस्त को महेंद्र ने चिराग को केशवपुरम में पड़ेवाला मंदिर के पास बुलाया। वह पेपर दिलवाने के बहाने से शकूरपुर में गौरव के घर ले गया। वहां दोनों ने चिराग के मुंह पर डॉक्टर टेप चिपका कर उसके हाथ पैर बांधकर फिरौती के लिए फोन किए। पहचान खुलने के डर से उन्होंने 18 तारीख को ईंटों से वारकर चिराग की हत्या अपने घर में की। इसके बाद चाकू से उसकी लाश के तीन टुकड़े कर पॉलिथिन बैगों में भरे। दो टुकड़े शकूरपुर के जंगल में और सिर पंजाबी बाग के नाले में फेंक दिया। पुलिस ने गौरव की निशानदेही पर 22 मई को नाले से चिराग का सिर बरामद कर लिया है। महेंद्र गिरी को द्वारका से गिरफ्तार कर लिया गया है।

नकल करते हुए पकड़े गए प्रिंसिपल

केरल के मशहूर सरकारी आर्ट स्कूल कला मंडलम के प्रिंसिपल एम. राजशेखरन एमए के पेपर में नकल करते हुए पकड़े गए। उनकी इस हरकत के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। शुरुआत में राजशेखरन को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। बाद में उन्हें सस्पेंड करने का फैसला कला मंडलम के इग्जेक्यटिव बोर्ड ने लिया। आर्ट कॉलिज के वाइस चांसलर प्रफेसर के. जी. पुलोस ने कहा, 'बोर्ड ने राजशेखरन के जवाब को संतोषजनक नहीं पाया इसलिए उन्हें सस्पेंड करने का फैसला लिया गया।' गौरतलब है कि कॉलिज को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने से पहले कॉलिज के टीचरों को अकैडमिक डिग्री प्राप्त करने के लिए कुछ समय दिया था। राजशेखरन एमए (कत्थकली) की डिग्री के लिए एग्जाम दे रहे थे। राजशेखरन एक साल बाद रिटायर होने वाले हैं। उनका आरोप है कि उन्हें सोची समझी साजिश के तहत फंसाया गया है।

Friday, May 22, 2009

प्रणव मुखर्जी की प्राथमिकता इनकम टैक्स में छूट सीमा बढ़ाने की

संभावित वित्त मंत्री के रूप में प्रणव मुखर्जी की प्राथमिकता आम आदमी को इनकम टैक्स में छूट सीमा बढ़ाने की होगी। प्रणव मुखर्जी ने बेशक शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, मगर इससे पहले उन्होंने गुरुवार को करीब 2.30 बजे नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय का दौरा किया। उन्होंने वित्त सचिव अशोक चावला और अन्य उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर बजट की तैयारी के बारे में बातचीत की। सूत्रों के अनुसार, उच्चाधिकारियों से बातचीत में प्रणव मुखर्जी ने इनकम टैक्स में छूट सीमा बढ़ाने की गुंजाइश और फ्रिंज बेनिफिट टैक्स (एफबीटी) को खत्म करने की इंडस्ट्री की मांग पर खासा जोर दिया। प्रणव ने टैक्स, खासकर इनकम टैक्स के कलेक्शन, सीमा छूट बढ़ाने के बाद इसके कलेक्शन पर पड़ने वाले प्रभाव और महंगाई दर को देखते हुए कितनी सीमा छूट बढ़ाना तर्कसंगत होगा, इस बारे में बातचीत की। प्रणव ने उन्हें साफ तौर पर होम वर्क पूरा करने का संकेत दिया। जब वे वित्त मंत्री के रूप में आधिकारिक तौर पर मिलने आएंगे तो उनके सामने इस बाबत सभी ब्यौरे आंकड़े होने चाहिए, ताकि बाद में इस बारे में कोई भी फैसला करने में उनको आसानी हो। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, इनकम टैक्स छूट सीमा को लेकर इस वक्त दो ऑप्शन हैं। सीमा छूट को 1.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.75 लाख रुपये या फिर दो लाख रुपये तक बढ़ाने की गुंजाइश है। अगर सीमा छूट 1.75 लाख रुपये तक बढ़ाया गया, तो सीधे तौर पर 5 हजार करोड़ रुपये का घाटा सरकार को सहना होगा। अगर इनकम टैक्स छूट सीमा 2 लाख रुपये कर दी जाती है तो सरकारी खजाने पर 10 हजार करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। साल 2008-09 में डाइरेक्ट टैक्स कलेक्शन, जिसमें इनकम टैक्स भी शामिल है, लक्ष्य से कम रहा है। लक्ष्य 3.45 लाख करोड़ रुपये का था, मगर कुल कलेक्शन 3.38 लाख करोड़ रुपये का रहा। साल 2009-10 में वित्तीय घाटा 3.35 लाख करोड़ रुपये होने की आशंका है। ऐसे में इसकी भरपाई के लिए सरकार को कुल टैक्स कलेक्शन में 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी करनी पड़ेगी। इधर राजस्व सचिव पी. वी. शिंदे का कहना है कि जो परिस्थितियां हैं, उसमें टैक्स कटौती को लेकर ज्यादा उदार रवैया नहीं रखा जा सकता है। आखिर देश को चलाने के लिए सरकारी खजाने में धन की आवश्यकता तो होगी।


6 बच्चों को एक साथ जन्म

बेलफास्ट।। उत्तरी आयरलैंड में एक अस्पताल में एक महिला ने 6 बच्चों को एक साथ जन्म दिया। पिछले 20 सालों बाद यह मौका आया है, जब किसी महिला ने एक साथ 6 बच्चों को जन्म दिया है। डॉ. क्लिफोर्ड मेयेस ने शुक्रवार को कहा कि महिला ने 4 लड़कियों और 2 लड़कों को जन्म दिया। इन बच्चों का जन्म ऑपरेशन से किया गया। मेयेस ने कहा कि बच्चों को आईसीयू में रखा गया है।

जून के अंत तक स्वाइन फ्लू का टीका

विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने शनिवार को कहा है कि उसे उम्मीद है कि दवा कंपनियां स्वाइन फ्लू का टीका बनाने में जून के अंत तक कामयाब हो जाएंगी। संगठन के अंतरिम एडीजी कीजी फुकुदा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि कमर्शल दवा कंपनियां जून के अंत तक स्वाइन फ्लू जैसी जानलेवा बीमारी टीका बनाने में कामयाब हो जाएंगी। हालांकि फुकुदा ने यह भी कहा कि एक्सपर्ट्स अभी इस बात पर चिंतन-मनन कर रहे हैं कि टीके के उत्पादन को हरी झंडी दी जाए या नहीं।

'मुझे मेरी बीवी और बेटा दिलाओ'

वह मेरी पत्नी और बेटे को बहला फुसलाकर ले गया है। मुझे मेरी पत्नी और बेटा दिलाओ और आरोपी को सजा दो। ' यह किसी फिल्म का डायलॉग नहीं है, बल्कि खोड़ा कॉलोनी के अनिल विहार में रहने वाले मंजीत (परिवर्तित नाम) की फरियाद है। वह लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें महज आश्वासन दे रही है। मंजीत नोएडा स्थित एक कॉल सेंटर में काम करते हैं। उनकी पत्नी अपने ढाई साल के बेटे के साथ 5 मार्च को घर से उस समय गायब हो गई जब वह जॉब पर गए थे। घर में रखे लगभग 70 हजार रुपये, जूलरी और अन्य कीमती सामान भी गायब थे। इस मामले में उन्होंने इंदिरापुरम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। बताया गया है कि मंजीत को एक सप्ताह पहले पता चला कि उनकी पत्नी और बेटे को पड़ोस में रहने वाला एक युवक बहला फुसलाकर ले गया है। इसके बाद से वह लगातार थाने के चक्कर काटकर पत्नी और बेटे को युवक के चंगुल से छुड़ाने और युवक के खिलाफ अपहरण की कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। मंजीत ने अब एसएसपी से शिकायत करने का मन बनाया है।

'काला दिवस' मना रहे कनाडा में तमिल समुदाय

कनाडा में तमिल समुदाय के लोग श्रीलंका में गृह युद्ध के दौरान मारे गए और बेघर लोगों की याद में शुक्रवार को विरोध स्वरूप 'काला दिवस' मना रहे हैं। 'कनाडियन तमिल कांग्रेस' के प्रवक्ता डेविड पूपालापिल्लई ने कहा कि श्रीलंका में संघर्ष के दौरान 25,000 से अधिक निर्दोष नागरिक मारे गए हजारों लोग बेघर हो गए। डेविड ने कहा कि कनाडा में तमिल समुदाय के 300,000 लोग श्रीलंका में हुए 'नरसंहार' के विरोध में काले कपड़े में सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि यूरोप में भी तमिल समुदाय को लोग विरोध प्रदर्शित करेंगे। डेविड ने कहा टरॉन्टो में शुक्रवार शाम मोमबत्ती जुलूस निकाला जाएगा।

भारी बारिश से 11 लोगों की मृत्यु

हैती में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण 11 लोगों की मृत्यु हो गई और दर्जनों घर नष्ट हो गए। हैती के नागरिक सुरक्षा एजंसी के निदेशक अलता जिएन बप्तिस्ते ने गुरुवार को कहा- भारी बारिश का कहर शुरू होने के बाद से देश के 4 क्षेत्रों में 11 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि लगातार मूसलाधार बारिश होने से सैकड़ों घर जलमग्न हो गए और कई दर्जन घर नष्ट हो गये हैं। दक्षिणी शहर कयेस भी जलमग्न हो गया है।

जूजू को मिला अवॉर्ड

टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन के जूजू विज्ञापन को पेटा (पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमंट फॉर एनिमल्स)ने भारत का पहला ग्लिटर बॉक्स पुरस्कार दिया है। पेटा का कहना है कि यह पुरस्कार विज्ञापनों में वास्तविक जानवरों की जगह मानव विकल्पों का इस्तेमाल करने वाली कंपनियों को दिया जाता है। पेटा ने इससे पहले वोडाफोन के पुराने विज्ञापनों में जानवरों के इस्तेमाल को लेकर आपत्ति जताई थी। पेटा की चीफ फंक्शनरी अनुराधा साहनी का कहना है कि इस विज्ञापन की लोकप्रियता से यह साबित होता है कि जानवरों के इस्तेमाल के बिना भी संदेश को पहुंचाने के बहुत से अन्य रास्ते मौजूद हैं।
छोटे-छोटे सफेद चेहरे हैं 'जूजू', जो इन दिनों वोडाफोन के ऐड में नजर आ रहे हैं। वोडाफोन अपनी वैल्यू ऐडेड सर्विसेज के ऐड में इन्हें पेश कर रही है। ऐड फिल्म्स बनाने वाली कंपनी निर्वाण फिल्म्स ने जूजू कैरेक्टर्स के साथ ये ऐड बनाए हैं, जिन्हें दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इससे पहले वोडाफोन का कुत्ते (पग) वाला ऐड भी निर्वाण फिल्म्स ने ही बनाया था। NBT

Wednesday, May 20, 2009

बूढ़े मरीज के पेट में 8 किलो का ट्यूमर

बूढ़े मरीज के पेट में 8 किलो के ट्यूमर हो और वह आंतों में फैल गया हो, इसके बावजूद बिना आंत को क्षति पहुंचाए ट्यूमर बाहर निकाल लिया जाए। जी हां, यह कमाल कर दिखाया है बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉक्टर अमित गांधी और उनके जूनियरों ने। शनिवार को सात घंटे तक चला यह ऑपरेशन सफल हुआ और इस वक्त मरीज सकुशल है। अंधेरी की रहने वाली सत्यवती सावंत (62) के पेट में 30 सेमी लंबा, 25 सेमी चौड़ा और आठ किलो का भारी भरकम ट्यूमर था। यह ट्यूमर छोटी आंत व धमनियों में फैलकर खतरनाक कैंसर का रूप ले चुका था, जिसे सुपीरियर मिसेन्ट्रिक ऑड्री कहते हैं। कई डॉक्टरों ने इस मामले में हाथ लगाने से मना कर दिया था, जबकि सायन अस्पताल, केईएम और टाटा हॉस्पिटलों में ऑपरेशन के लिए लंबी प्रतीक्षा सूची थी। अंतत: सत्यवती बॉम्बे हॉस्पिटल आई, जहां डॉ. अमित व उनकी टीम ने 7 घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद मरीज की छोटी आंत व धमनियों को बिना कोई नुकसान पहुंचाए इस बड़े ट्यूमर को बाहर निकाल लिया। ऑपरेशन के बाद डॉ. अमित ने कहा कि पेट के कैंसर के ऐसे मरीज विरले होते हैं, जिनकी संख्या एक लाख में महज दशमलव चार फीसदी ही होती है। इस बाबत बॉम्बे हॉस्पिटल के कंसल्टंट फिजीशियन डॉ. आशीष तिवारी ने बताया कि मरीज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से उसे बॉम्बे अस्पताल के फ्री वार्ड में रखा गया है। डॉ. अमित ने भी सत्यवती का नि:शुल्क ऑपरेशन किया। NBT

सितारों की झुग्गियां फिर तोड़ी गईं

ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म 'स्लमडॉग मिलिनेअर' के चाइल्ड स्टार रुबीना कुरैशी और अजहरुद्दीन शेख की झुग्गियों को महज छह दिनों के भीतर दोबारा गिरा दिया गया।बुधवार की सुबह पश्चिमी रेलवे के कर्मचारियों ने झोपड़ियों को गिराना शुरू कर दिया। रेलवे अफसरों ने दावा किया कि गिराई जा रहीं झुग्गियां रेलवे की ज़मीन पर बनी हुई हैं। रुबीना और अजहर की झुग्गियां भी रेलवे की ज़मीन पर बनी हुई हैं। इससे पहले 14 मई को बीएमसी ने गरीब नगर की झुग्गियां गिरा दी थीं। गौरतलब है कि रुबीना और अजहर की झुग्गियां गरीब नगर में ही बनी हुई हैं।

Tuesday, May 19, 2009

24 जुलाई को सौ सालों का सबसे तेज ज्वार-भाटा आने की आशंका

बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी)ने एडवाइजरी जारी की है कि कोई भी बाहरी आदमी
24 जुलाई को मुंबई का रुख न करे। बीएमसी का कहना है कि 24 जुलाई को पिछले सौ सालों का सबसे तेज ज्वार-भाटा (Tide)आने की आशंका है। इसके चलते शहर में बाढ़ जैसे हालात और तेज आंधी-तूफान आ सकते हैं। गौरतलब है कि बीएमसी ने अभी तक मॉनसून के मद्देनजर काम ख़त्म नहीं किया है। 26 जुलाई, 2005 मुंबई में आई जबर्दस्त बाढ़ के करीब चार साल बीत जाने के बाद भी मुंबई में फ्लड मॉडलिंग सिस्टम का वादा पूरा नहीं किया जा सका है। नालों की सफाई का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है, ऐसे में बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने अपनी कमियों को छुपाने का आसान रास्ता खोज लिया है। बीएमसी ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि 24 जुलाई के आसपास बाहरी लोग मुंबई न आएं। मौसम विभाग के लिए 24 जुलाई के आसपास के पांच दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं जब जबर्दस्त ज्वार-भाटा के साथ जोरदार बारिश की आशंका है, ऐसे में मुंबई शहर एक बार फिर से बाढ़ से घिर सकता है। 24 जुलाई को खासतौर पर समुद्र में करीब 5.05 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी जो पिछले सौ सालों में सबसे ऊंची होंगी। नालियों और नालों की सफाई का प्रॉजेक्ट ब्रिम्स्टोवैड (BRIMSTOWAD)जिसे अभी पूरा होने में करीब दो साल का वक्त लगेगा, ऐसे में बीएमसी को लगा कि आने वाली बला से बचने का यही आसान उपाय होगा कि लोगों को मुंबई आने से रोका जाए। ऐसे में जब पारंपरिक तौर पर क्राइसिस मैनिजमंट सिस्टम के जरिए कोशिश होगी कि लोग अपनी ज़िंदगी जिएं शहर अपने तरीके से चलता रहे, वहीं बीएमसी की कोशिश है कि लोग रुकें और शहर चलता रहे।

पानी बिगाड़ रहा है घर का बजट

भीषण गर्मी में कई इलाकों में पीने के पानी की किल्लत लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। इसका फायदा उठाने के लिए कई प्राइवट कंपनियों में आपाधापी मची है। स्थिति यह है कि दिन निकलते ही ऑटो और मिनी ट्रकों से पानी की सप्लाई शुरू हो जाती है। रोजाना पानी खरीदने के कारण घरेलू बजट बिगड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर कई ऐसी कंपनियां पानी सप्लाई कर रहीं हैं जिनके प्रॉडक्ट की क्वॉलिटी की खबर नगर निगम के हेल्थ विभाग के पास तक नहीं है। नगर निगम के सीनियर हेल्थ अफसर एसडी शर्मा की मानें तो सिटी में करीब सौ कंपनियां ग्राउंड वॉटर ही बोतल में सील बंद करके बेच रही हैं। नगर निगम अब तक वॉटर सप्लाई करने वाली केवल दस कंपनियों के पानी के नमूने ले पाया है। इससे साफ हो गया कि कुछ पानी सेल करने वाली लोकल कंपनियांे के पानी की क्वॉलिटी क्या है निगम के पास इसका कोई रेकॉर्ड नहीं है। रोजाना करीब 14 घंटे कटौती के चलते नगर निगम पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं कर पा रहा है। ऐसे में टीएचए में तो इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा, कौशांबी, चंदनगर, सूर्यनगर, रामप्रस्था, रामपुरी, राजेंदनगर, शालीमार गार्डन, श्यामपार्क, डीएलएफ ऐसी कई कॉलोनियां हैं, जहां लगभग 80 प्रतिशत घरों में लोग पानी खरीदकर पी रहे हैं। ऐसे में वॉटर सप्लाई करने वाली कंपनियों की तो बल्ले बल्ले है। लेकिन खरीदकर पानी पीने से घरों का बजट भी बिगड़ रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह लोगों को गला तर रखने की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है।

टीचर ने छात्रा से किया 280 बार रेप

हॉन्गकॉन्ग में कोर्ट ने एक प्राइमरी स्कूल टीचर को नाबालिग छात्रा के साथ 280 बार रेप करने
के मामले में दोषी करार दिया है। टीचर ने छात्रा के साथ 12 वर्ष की उम्र में रेप करना शुरू किया था। अब उसकी उम्र 17 साल है। कोर्ट ने टीचर चू ची वा (39) को रेप करने के आरोप में दोषी करार दिया। उसे 8 जून को सजा सुनाई जाएगी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि चू ने उसके साथ महीने में औसतन 10 बार रेप किया और अब तक उसने करीब 280 बार बलात्कार किया। चू स्कूल में छात्रा को फिजीकल एजूकेशन और मैथमेटिक्स पढ़ाता था। स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद चू ने छात्रा को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया और इसी दौरान उसने चू के साथ रेप किया।

Monday, May 18, 2009

राष्ट्रपति राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने 14वीं लोकसभा भंग कर दी है

इसके पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसकी सिफ़ारिश की गई थी। लोकसभा के नेता और विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने ये प्रस्ताव पेश किया जिसका मनमोहन सिंह ने समर्थन किया। इसके बाद पूरे मंत्रिपरिषद की बैठक हुई जिसमें आरजेडी नेता और रेल मंत्री लालूप्रसाद यादव और लोक जनशाक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान भी मौजूद थे। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में लालू ने कहा कि उन्होंने बिना शर्त सरकार को समर्थन देने की पेशकश की है।
दूसरी ओर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि लालूजी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इसके बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिले और उन्हें ये प्रस्ताव सौंपा। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता का कहना था कि राष्ट्रपति ने मनमोहन सिंह को नई सरकार के गठन तक अपने पद पर बने रहने को कहा। सोमवार शाम को ही चुनाव आयोग नवनिर्वाचित 543 उम्मीदवारों की सूची राष्ट्रपति को सौंपेगा। नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची मिलने के बाद राष्ट्रपति पंद्रहवीं लोकसभा के गठन के लिए अधिसूचना जारी करेंगी और उसके बाद नई सरकार का गठन होगा। इसके पहले रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई थी जिसमें चुनाव नतीजों की समीक्षा की गई। कांग्रेस कार्यसमिति के बाद पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी बताया कि मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी जिसमें संसदीय दल के नेता का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये तकनीकी प्रक्रिया है और नेता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ही होंगे।

ओबामा का विरोध करने वाले 40 लोग गिरफ्तार

अमेरिका के प्रेज़िडंट बराक ओबामा को यूनिवसिर्टी ऑफ नॉट्रे में बुलाए जाने का विरोध कर रहे करीब 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों में नॉर्मा मैकॉर्वी भी हैं जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में गर्भपात के खिलाफ असफल लड़ाई लड़ी। सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात को सही करार दिया। अब वह खुलेआम गर्भपात का विरोध कर रही हैं। नॉट्रे यूनिवर्सिटी अमेरिका की सबसे बड़ी रोमन कैथोलिक यूनिवर्सिटी है। लोग यूनिवर्सिटी में ओबामा को आमंत्रित करने की आलोचना कर रहे हैं क्योंकि वह गर्भपात के अधिकार और स्टेम सेल रिसर्च का समर्थन करते हैं। यूनिवर्सिटी के प्रेजिडंट जॉन जेन्किंस ने कहा कि हम मानव जीवन की पवित्रता संबंधी चर्च के उपदेश का समर्थन करते हैं, लेकिन हम ओबामा की तारीफ करते हैं कि वह यहां आए। ओबामा ऐसे इंसान नहीं हैं जो विपरीत विचार रखने वालों से बातचीत करना बंद कर देते हैं। ओबामा ने 'परिपक्वता और जिम्मेदारी' दिखाने के लिए ग्रेजुएट्स की प्रशंसा की, लेकिन माना कि उनका इस यूनिवर्सिटी में आना विवादग्रस्त रहा। गर्भपात को कानूनी जामा पहनाए जाने का अमेरिका में कैथोलिक चर्च और उसके समर्थकों की ओर से काफी विरोध हो रहा है।

संसद में प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे आपराधिक छवि के 17 फीसदी लोग

क्रिमिनल आरोपों वाले उम्मीदवारों को संसद पहुंचने से नहीं रोक सकी। इस बार पिछली बार के मुकाबले आपराधिक छवि के करीब 17 फीसदी अधिक लोग संसद में हमारा प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। हालांकि यूपी से लेकर बिहार तक के कई बड़े बाहुबलियों को वोटरों ने राजनीति के अखाड़े में पटखनी दी है। बाहुबली मुख्तार अंसारी, अफजल अंसारी, डी। पी। यादव, मुन्ना शुक्ला, अतीक अहमद, आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद, शहाबुद्दीन की पत्नी हिना और पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन व मां की हार ने जहां यह संदेश दिया कि अब वोटर राजनीति के अपराधीकरण से त्रस्त आ चुके हैं, वहीं संसद की पूरी तस्वीर इतनी सुखद नहीं है। 150 ऐसे उम्मीदवार चुनाव जीते हैं जिन पर क्रिमिनल केस पेंडिंग हैं। इनमें से 73 पर संगीन मामले चल रहे हैं। इन पर कुल 412 मामले हैं जिनमें से 213 सीरियस नेचर के हैं। 2004 में ऐसे 128 एमपी थे जिनका क्रिमिनल बैकग्राउंड था। निराशाजनक यह है कि ऐसे सांसदों की संख्या में 30।9 फीसदी का इजाफा हुआ है जिन पर संगीन केस दर्ज हैं। राजनीति को अपराध मुक्त कराने की मुहिम चला रहे संगठन असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के नैशनल कोऑर्डिनेटर अनिल बेरवाल कहते हैं कि इससे हमें भारी हताशा हुई है। लेकिन सीरियस नेचर के मामलों में आई कमी से उम्मीद की किरण दिख रही है। 2004 में सांसदों पर 302 संगीन मामले थे जो इस बार 213 हैं। बेरवाल ने कहा कि वोटरों में जागरूकता तो आई है लेकिन जब तक राजनीतिक दल ऐसे लोगों को टिकट देना बंद नहीं कर देते और कानून बना कर ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने से नहीं रोकते तब तक इसका समाधान मुश्किल है, क्योंकि अभी भी बहुत से वोटर उम्मीदवार के नाम पर नहीं बल्कि पार्टी के नाम पर वोट करते हैं। योग गुरु बाबा रामदेव के मुताबिक बड़े बाहुबलियों का हारना यह साबित करता है कि लोग साफ छवि के नेता चाहते हैं। बड़े-बड़े क्रिमिनल्स राजनीतिक रूप से खत्म होंगे तो छोटे तो अपने आप ही खत्म हो जाएंगे। सीबीआई के पूर्व डाइरेक्टर जोगिंदर सिंह कहते हैं कि जब तक सारी पॉलिटिकल पार्टियां यह फैसला नहीं कर लेंगी कि वे किसी का बैकग्राउंड देखकर ही उसे उम्मीदवार बनाएंगी, तब तक ऐसे ही चलते रहेगा। नेताओं से ऐसा कोई कानून बनाने की उम्मीद करना बेकार है। यह लड़ाई वोटरों को ही लड़नी होगी। सबसे ज्यादा क्रिमिनल केस कांग्रेस के गुजरात से सांसद विट्ठलभाई हंसराजभाई पर हैं। इन पर 16 मामले हैं जिनमें से 5 मामले सीरियस नेचर के हैं। सबसे ज्यादा गंभीर आपराधिक आरोप बिहार के जहानाबाद से जेडी(यू) सांसद जगदीश शर्मा पर हैं।

Friday, May 15, 2009

परमाणु हथियार कार्यक्रम का विस्तार कर रहा है पाकिस्तान

अमेरिकी जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ऐडमिरल माइक मुलेन ने उन रिपोर्ट्स की पुष्टि की है जिनमें कहा गया था कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम का विस्तार कर रहा है। हालांकि इन रिपोर्ट्स में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई थी। मुलेन ने यह पुष्टि गुरुवार को सेनेट की सशस्त्र सेना समिति के समक्ष एक सुनवाई के दौरान की। सुनवाई के दौरान सेनेटर और रक्षा मामलों के विशेषज्ञ जिम वेब ने आशंका प्रकट की थी कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों में इजाफा कर रहा है और अमेरिकी सहायता का इस्तेमाल इस काम में किया जा रहा है। वेब ने पूछा कि क्या आपके पास ऐसा होने का कोई प्रमाण है? इसके जवाब में मुलेन ने कहा, 'हां।' वेब ने कहा कि यह बेहद चिंता का विषय है क्योंकि वहां आतंकवादियों का खतरा है और देश की सरकार भी स्थिर नहीं है। अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह भारत के बजाय देश में सक्रिय चरमपंथियों के खतरे से निपटने पर ध्यान दे। मुलेन ने सेनेटरों को बताया कि अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या पाकिस्तानी नेता लंबी अवधि के लिए अपना ध्यान भारत से हटा पाएंगे। सुनवाई के दौरान मुलेन ने यह भी कहा कि न केवल पाकिस्तानी नेताओं को बल्कि उसकी ताकतवर खुफिया सेवा आईएसआई को भी अपने रवैये में परिवर्तन लाना होगा। मुलेन ने कहा, 'आईएसआई को अपनी रणनीति बदलनी होगी और दोनों पक्षों की ओर से काम करना बंद करना होगा।' रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे जॉन मैक्केन द्वारा पूछे जाने पर कि क्या वह अब भी आईएसआई के तालिबान के साथ काम करने को लेकर चिंतित हैं? मुलेन ने कहा, 'यस सर।' कुछ सेनेटरों ने यह चिंता भी प्रकट की है कि पाकिस्तान को लाखों डॉलर की मदद दी जा रही है बिना इस आश्वासन के, कि वह उसका इस्तेमाल चरमपंथियों के खिलाफ करेगा।

आखिर किस बूते पर कंपनियां इतने ऊंचे रिटर्न का वादा कर रही

कहते हैं कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते, लेकिन कई कंपनियां कुछ ऐसा ही दावा कर रही हैं। रीटेल, कार लीजिंग, रिजॉर्ट और क्रूज कारोबार से जुड़ी श्री ओम साईनाथ, सिटी ग्रुप और मेट्रो क्रूज जैसी कंपनियां निवेशकों को मालामाल करने का वादा कर रही हैं। श्री ओम साईनाथ से आप नई टाटा इंडिका कार के लिए 1.25 लाख रुपए में ऑर्डर कर सकते हैं। कार पांच साल बाद मिलेगी, लेकिन इस बीच कंपनी आपको हर महीने 3,435 रुपए देगी। सिटी ग्रुप के पास 1.39 लाख रुपए डिपॉजिट करने पर अगले पांच साल तक आपको हर महीने 8,800 रुपए मिलेंगे। यह कंपनी सिटी लिमोजिन, सिटी रीयलकॉम और सिटी हॉस्पिटैलिटी नाम से कारोबार करती है। मेट्रो क्रूज तो निवेशकों को इनसे भी ज्यादा रिटर्न का वादा कर रही है। कंपनी का दावा है कि अगर आप उसे 1.05 लाख रुपए दें तो आपको पांच साल तक हर महीने 12,517 रुपए मिलेंगे। रियल्टी स्कीम के तहत मेट्रो क्रूज 50,000 रुपए से लेकर 95,0000 रुपए तक के प्रिफरेंशियल शेयर भी जारी करने का वादा कर रही है। कंपनी के मार्किटिंग एग्जेक्यटिव ने बताया कि उसके पास ऐसे 10,000 निवेशक हैं। निवेशक अगर किसी और को कंपनी की योजनाओं में निवेश करने के लिए तैयार
करते हैं तो कंपनी से आपको 6 फीसदी कमीशन भी मिलेगा। ऐसी योजनाएं चलाने वाली कंपनियां पब्लिक डिपॉजिट नहीं लेती हैं, इस वजह से आरबीआई के दिशानिर्देश उन पर लागू नहीं होते। ऐसे में सवाल यह है कि कंपनियां आखिर किस बूते पर इतने ऊंचे रिटर्न का वादा कर रही हैं? सिटी ग्रुप के चेयरमैन एस.एम. मसूद ने इसके जवाब में कहा कि वह इस फॉर्म्युले की जानकारी किसी को क्यों दें! कंपनी के मार्किटेंग एग्जेक्यटिव के मुताबिक, करीब 1 करोड़ लोगों ने उसकी योजनाओं में पैसा लगा रखा है। जानकारों का मानना है कि इस तरह की ज्यादातर योजनाओं में नए निवेशकों के पैसे से पुराने निवेशकों को रिटर्न दिया जाता है। उनके मुताबिक इन योजनाओं की कड़ी निगरानी की जरूरत है। हालांकि, जानकारों के बीच इस बात पर मतभेद है कि निगरानी का जिम्मा किसे दिया जाए। आरबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक ऐसी कंपनियां केंद्रीय बैंक के अधिकार क्षेत्र में नहीं आतीं। एएनएस लॉ असोसिएट के शरद अभयंकर का कहना है कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों को लोगों से डिपॉजिट लेने पर रोक लगनी चाहिए। उनका कहना है, 'अगर कोई कंपनी इक्विटी या प्रिफरेंस शेयर, डिबेंचर या दूसरी कोई सिक्यूरिटी निवेशकों को ऑफर कर रही है तो उसे ऑफर डॉक्युमेंट भी देना चाहिए।' इनवेस्टर ग्रीवांस फोरम के वाइस प्रेजिडंट हिनेश दोशी का कहना है कि इस तरह का रिटर्न देना मुमकिन नहीं है। ई-मेल से भेजे गए ईटी के सवालों के जवाब में श्री ओम साईनाथ ने कहा, 'हम इनवेस्टमेंट कंपनी नहीं चला रहे, हम लोगों से डिपॉजिट नहीं ले रहे। हम देश भर में बन चुके या बन रहे अपने रिजॉर्ट, होटेल और अपार्टमेंट की मेंबरशिप लोगों को दे रहे हैं।' हालांकि, जब ईटी ने कंपनी को फोन किया तो उसके मार्किटिंग एग्जेक्यटिव ने हमें दो योजनाएं ऑफर कीं। इनमें से एक इंडिका कार वाली थी तो दूसरी रिजॉर्ट में निवेश से जुड़ी। इनमें शुरुआती 1.25 लाख रुपए के निवेश पर अगले पांच साल तक हर महीने 8,040 रुपए देने का वादा किया गया। इसी तरह का फोन जब मेट्रो क्रूज को किया गया तो कंपनी के मार्किटिंग एग्जेक्यटिव ने रीटेल, रियल एस्टेट और कार लीजिंग कारोबार में निवेश का ऑफर दिया।

मडॉना एक बार फिर से विवादों में

पॉप क्वीन मडॉना एक बार फिर से विवादों में हैं। इस बार उनकी एक तस्वीर हंगामा खड़ा करती दिख रही है। पिछले दिनों मडॉना ने एक समारोह में पॉप गायक कान्ये वेस्ट की प्रेमिका ऐंबर रोज़ के हिप्स से उसे पकड़ लिया। किसी का छिपा कैमरा यह तस्वीर उतार रहा था। मडॉना को नहीं मालूम था कि खुफिया कैमरे से ली गयी यह तस्वीर जल्द ही जगजाहिर हो जाएगी। ऐंबर रोज़ ने ही इस फोटो को पर्सनल अकाउंट पर डालकर सार्वजनिक कर दिया है। कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट गाला में ली गयी इस तस्वीर में तीन बच्चों की मां मडॉना को रोज़ के साथ आपत्तिजनक पोज में दिखाया गया है। रोज़ के प्रेमी इस तस्वीर में दोनों की ओर देख रहे हैं। डेली मेल आनलाइन ने यह खबर दी है। प्रेगनंट हैं जेनेफर लव हेविट
हॉलिवुड सुंदरी जेनेफर लव हेविट को पिछले दिनों प्रेग्नेंसी टेस्ट किट खरीदते देखा गया और उसके बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है कि वह प्रेगनंट है। जेनिफर अपने ऐक्टक जेमी कैनेडी के साथ डेटिंग कर रही हैं और उन्हें स्टूडियो सिटी में एक मेडिकल स्टोर से यह टेस्ट किट खरीदते देखा गया। स्टार पत्रिका ने यह खबर दी है। इन अफवाहों को जेनेफर के पहनावे ने और हवा दे दी है जो इन दिनों फूली फूली ड्रेस, हाई वेस्ट कॉस्ट्यूम में दिखाई दे रही हैं। जेनेफर और कैनेडी के एक मित्र ने पत्रिका को बताया- यदि वह प्रेगनंट हैं तो यह पूरी तरह से अचानक हुआ है और यह एक सदमा होगा। एक सूत्र ने बताया- जेनेफर हमेशा से बच्चे चाहती रही हैं लेकिन वह निश्चित रूप से इतनी जल्दी यह सब नहीं चाहती होंगी।nbt

Wednesday, May 13, 2009

आंग सान सू की कुख्यात इनसेन जेल में

नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित म्यांमार में विपक्षी नेता आंग सान सू की को गुरुवार को यहां की कुख्यात इनसेन जेल भेज दिया गया। उन पर एक अमेरिकी नागरिक को अपने घर में आने की इजाजत देने का आरोप है जहां वह पिछले 6 साल से नजरबंद हैं। 63 वर्षीय सू की, उनकी नौकरानी, उनके चिकित्सक और जॉन विलियम येथॉ नाम के अमेरिकी पर इस जेल में मुकदमा चलाया जाएगा। जॉन पिछले सप्ताह इन्या झील के किनारे बने सू की के घर में तैरकर पहुंच गये थे और वहां तीन दिन बिताने के बाद झील के रास्ते ही लौट गए थे। सूत्रों ने बताया कि अपने घर में किसी को अनाधिकृत प्रवेश की इजाजत देने की वजह से सू की को जेल की सजा काटनी पड़ सकती है। कैम्पेन फॉर बर्मा संगठन के कार्यकारी निदेशक अंग डिन का कहना है, 'सू की को 6 साल की अवधि के बाद भी बंदी बनाए रखने की यह सरकार की कुटिल चाल है। सरकार उन्हें कैद में रखने के अपने फैसले को सही ठहराने के लिए यह कदम उठाया है।' 53 वर्षीय जॉन को 6 मई को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह सू की घर से झील के रास्ते से वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि सू की ने अधिकारियों से कहा है कि वह जॉन के दौरे को अवैध और अस्वीकार्य मानती हैं और उन्होंने पूरा समय जॉन को अपने घर के निचले हिस्से में ही रुकने दिया। सू की ने पिछले 19 में से 13 साल नजरबंद रहकर बिताए हैं। म्यांमार की जेलों में 2,500 से ज्यादा राजनीतिक बंदी हैं। म्यांमार सरकार सू की सहित सभी राजनीतिक बंदियों को रिहा करने के संयुक्त राष्ट्र तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अनुरोध को ठुकराती आई है। NBT

रेप करने वाले को उम्रकैद

12 साल की अनाथ लड़की को बेटी की तरह रखने की बात कहकर उसके साथ रेप करने वाले किशनपाल (42) को उम्रकैद सुनाई गई। अडिशनल सेशन जज गुरदीप सिंह की अदालत ने मुजरिम पर 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही, कोर्ट ने निर्देश दिया कि जुर्माने की राशि पीड़िता के नाम किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कराई जाए। पेश मामले के मुताबिक, न्यू सीमापुरी इलाके में किराए पर रहने वाला किशनपाल रिक्शा चलाता था। 17 अगस्त 2005 की शाम 12 साल की एक अनाथ लड़की को वह अपने साथ ले आया। लड़की को उसने भरोसा दिलाया कि वह उसे अपनी बेटी की तरह रखेगा। किशनपाल ने मकान मालकिन को बताया कि वह उसके चाचा की लड़की है। खाना खाने के बाद वे एक ही कमरे में सो गए। रात के वक्त किशनपाल ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया। लड़की को जुबान बंद रखने की धमकी देकर अगले दिन किशनपाल रिक्शा चलाने चला गया। लड़की को सीढ़ियों पर बैठकर रोते देख मकान मालकिन ने उससे रोने की वजह पूछी, तो बच्ची ने आपबीती सुना दी। मकान मालकिन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लड़की के बयान पर रेप और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया। शाम के वक्त जब किशनपाल रिक्शा चलाकर घर पहुंचा, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने पीड़िता के अलावा अन्य गवाहों के बयान और सरकारी पक्ष की दलीलें सुनने के बाद किशनपाल को आईपीसी की धारा-376 में उम्रकैद व 50 हजार रुपये जुर्माना और धारा-506 के तहत तीन साल की कैद और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। अदालत ने जुर्माने की राशि पीड़िता के नाम बैंक में जमा कराने का निर्देश दिया।

दशहरी आम का लीप यिअर

मशहूर मलिहाबादी दशहरी आम की फसल इस बार तेज आंधी की वजह से बर्बाद हो गई है। अब इस विशाल मैंगो बेल्ट में सवाल उठ रहा है कि दशहरी आम के स्वाद का मजा देशवासियों को मिले या इसे विदेश भेजकर कमाई की जाए। दशहरी की फसल को देखकर कह सकते हैं कि इस बार यह आम वाकई आम लोगों के लिए नहीं है। वैसे भी आम का यह लीप यिअर है। लीप यिअर हर दूसरे वर्ष में जब आता है तो आम के पेड़ों पर बौरों की संख्या कम हो जाती है। मुंबई-दिल्ली और चेन्नै जैसे मेट्रो शहरों के बड़े आढ़तियों के मैंगो बेल्ट में प्राइज कम देने से मलिहाबाद-माल क्षेत्र के आम उत्पादक किसानों को पहले ही झटका लग चुका है। दोहरी मार आंधी ने दे दी है। फिलहाल लखनऊ-कानपुर और आसपास के जिलों उन्नाव, सीतापुर, हरदोई तथा रायबरेली की मंडियों में कच्चे आम की बिक्री चल रही है। पके दशहरी की पहली खेप मई के आखिरी हफ्ते या जून में आती है। इससे पहले आम को पका हुआ दिखाने के लिए केमिकल्स का इस्तेमाल होता है। एक मोटे अनुमान के अनुसार 11 से 13 अंगुल का दशहरी आम सबसे महंगा बिकना तय है। इसकी कीमत प्रति किलोग्राम 45 से 60 रुपये तक जानी है। साधारण 4 से 6 अंगुल का आम 20 से 25 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक सकता है। वहीं 6 अंगुल से 10 अंगुल का आम 30 से 45 रुपये के बीच बिकना तय है। आम के साथ-साथ आंधी ने सब्जी बोने वाले काश्तकारों को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। नकदी फसलें तबाही का मंजर देख चुकी हैं। मिर्च, भिंडी, तोरई, करेला, खीरा, ककड़ी और तरबूज की फसल चौपट हो गई हैं। आम जनता को सब्जियां महंगे दाम पर खरीदनी पड़ रही हैं।

नंगी तस्वीर खींचकर रेप करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज

कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवा डालकर युवती की नंगी तस्वीर खींचकर ब्लैकमेल कर रेप करने वाले एक युवक के खिलाफ निजामपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है। युवक की घिनौनी हरकत के कारण जहां उस युवती को गर्भपात कराने पर मजबूर होना पड़ा, वहीं उसके पति ने तलाक भी दे दिया। निजामपुर इलाके में रहने वाले शरब फारूक फकीह (28) ने अपनी जान पहचान का फायदा उठाते हुए जनवरी 2005 से फरवरी 2009 के बीच चार सालों तक इस्लामपुरा की एक 28 वर्षीय युवती की न्यूड तस्वीर खींचकर उसे ब्लैकमेल करता रहा। वह युवती को घुमाने के बहाने बाइक से बाहर के विभिन्न लॉजों में ले जाता था और वहां कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाकर उसे पिला देता था। युवती के बेहोश हो जाने पर उसके साथ बलात्कार करता था और उसकी नंगी तस्वीर खींचता था। इसके बाद उसी तस्वीर से उसे ब्लैकमेल करता था। युवती का आरोप है कि उसकी यह घिनौनी हरकत लगातार चार सालों तक चलती रही। इसी बीच युवती की शादी हो गई। फिर भी शरब अपनी हरकत से बाज नहीं आया। मौका मिलने पर उसके साथ बलात्कार किया। इस मामले की भनक उसके पति को भी लग गई। पति की सहमति से ही उसने गर्भपात तो करा लिया फिर भी पति ने उसे तलाक दे दिया। शरब के विरुद्ध निजामपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया है।

Monday, May 11, 2009

टीनएजर लड़की का आपत्तिजनक विडियो बना ब्लैकमेलिंग के आरोप में मेजर गिरफ्तार

सेना के एक अफसर को मुंबई की एक टीनएजर लड़की का आपत्तिजनक विडियो बनाने और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी। पणजी पुलिस के मुताबिक, अभी श्रीनगर में तैनात मेजर तरुण सिंह (27) को पीड़ित लड़की की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। सिंह हाल में अपने परिवार के साथ गोवा आए थे और जिस रूम में पीड़ित लड़की अपने परिवार के साथ ठहरी थी, उसके बगल वाले रूम में ठहरे थे। लड़की ने शिकायत की है कि जब मैं बाथरूम में नहा रही थी, तभी मेजर ने खिड़की की टाइलें हटाकर मेरा आपत्तिजनक विडियो तैयार कर लिया। लड़की ने आरोप लगाया है कि बाद में मेजर ने इंटरकॉम के जरिए फोन कर मुझसे अपने कमरे में मिलने को कहा और धमकी भी दी। लड़की के मुताबिक, मेजर ने कहा कि अगर तुम मेरे कमरे में नहीं आओगी तो विडियो क्लिप्स को इंटरनेट के जरिए सर्कुलेट कर दूंगा। पुलिस ने कहा कि सेना के अधिकारियों को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है।

खाने पर बुलाकर गैंग रेप

पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक गांव में एक 20 साल की लड़की को खाने पर बुलाकर कॉलेज के 10 स्टूडंट्स ने उसके साथ कथित तौर पर गैंग रेप किया। एस. पी. सुधीर कुमार ने बताया कि लड़की को जानने वाले स्टूडंट्स में से एक संजय बारिक ने पटाहातु गांव के निकट रोरो गांव के स्टूडंट्स की ओर से आयोजित भोज में शिरकत के लिए लड़की को बुलाया था। मुफ्फसिल थाने में लड़की द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया कि पटाहातु से ताल्लुक रखने वाले बारिक ने पहले लड़की के साथ रेप किया और उसके बाद नौ अन्य ने भी ऐसा ही किया। यह सब शाम करीब साढ़े पांच बजे से दो घंटे तक चलता रहा। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने कुछ जगहों पर छापे मारे और सभी अभियुक्तों को पटाहातु के निकट जेवियर नगर के एक लॉज से गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक वे सभी शराब के नशे में थे। लड़की ने इस घटना के बारे में अपने परिवार के सदस्यों को सूचित किया। उसकी सोमवार को डॉक्टरी कराई गई। सभी आरोपी चाइबासा के एक इंटर कॉलिज के स्टूडंट्स हैं और अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं।

एक साल बाद भी नहीं मिला हेमराज और आरुषि के गायब मोबाइल फोन

कुछ महीने पहले सीबीआई ने गायब मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल हथियार और की रिंग के बारे में सुराग देने वालों को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। चूंकि सीबीआई कोई नया खुलासा नहीं कर पाई है और न ही चार्जशीट दाखिल कर पाई है, इससे साफ है कि सीबीआई को अब तक न तो वारदात में इस्तेमाल हथियार मिला है और न ही हेमराज और आरुषि के गायब मोबाइल फोन। सुप्रीम कोर्ट के वकील डी. बी. गोस्वामी का कहना है कि अगर सीबीआई अब वारदात में इस्तेमाल हथियार या मोबाइल बरामद कर भी लेती है तो ये अदालत में अहम साक्ष्य बनेंगे, इसमें संदेह है। हथियार की बरामदगी अभियुक्तों के इकबालिया बयान के आधार पर होती है। इस मामले के अभियुक्तों को जब सीबीआई ने रिमांड पर लिया था, तब अगर हथियार की बरामदगी दिखाई जाती तो वह एविडेंस ऐक्ट के तहत कोर्ट में मान्य होता। अब अगर बरामदगी दिखाई जाती है तो वह साक्ष्य नहीं माना जाएगा और अदालत में जिरह के दौरान बचाव पक्ष कह सकता है कि हथियार प्लांट किए गए हैं। जानेमाने क्रिमिनल लॉयर पंडित आर. के. नसीम ने कहा कि अब इस केस को सॉल्व करना काफी कठिन है। अब अगर कोई शख्स किसी दूसरे केस में पकड़ा जाता है और वह खुद आरुषि केस में हाथ होने की बात स्वीकारता है, तभी सीबीआई को कुछ लीड मिल सकती है। जांच का नियम यह होता है कि जांच एजंसी क्राइम से क्रिमिनल तक पहुंचे। इस मामले में जब क्राइम हुआ तो पहले नोएडा पुलिस ने क्राइम सीन को चौपट कर दिया। फिर जब सीबीआई को केस सौंपा गया तो सीबीआई को जिन लोगों से इस मामले में कुछ क्लू मिलता, उन्हीं को अभियुक्त बना दिया। जांच काल्पनिक तरीके से की जाने लगी और नतीजा सिफर है। सीबीआई अब तक क्लू लेस है और यही कारण है कि जिन्हें अभियुक्त बनाया गया उन्हें जमानत मिल गई। अब अगर हत्या में इस्तेमाल हथियार मिल भी जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि इतने दिनों तक उस पर खून आदि के निशान मिलने का सवाल पैदा नहीं होता। अगर हत्या फायर आर्म्स से हुई होती, डेड बॉडी से बुलेट मिले होते और फायर आर्म्स की बरामदगी होती तो सीएफएसएल रिपोर्ट से केस लिंक हो सकता था। इस मामले में खुखरी जैसे हथियार से हत्या की बात कही गई है, ऐसे में अब बरामदगी से कोई लाभ नहीं होगा। NBT

बाढ़ से राहत, लाखों बेघर

उत्तरी ब्राजील के जलमग्न शहरों से बाढ़ का पानी कम होना शुरू हो गया है लेकिन बेघरों की संख्या बढ़कर तीन लाख से ज्यादा हो गई है। तेज धारा में एक डोंगी के उलट जाने से दो व्यक्ति लापता हैं। दशकों बाद उत्तरी ब्राजील में आई इतनी भयंकर बाढ़ में चालीस लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। अमेजन नदी के दूरदराज के इलाकों से लेकर आमतौर पर सूखे की चपेट में रहने वाले अटलांटिक के तटीय इलाकों तक पिछले दो महीने से लगातार हो रही बारिश से यह बाढ़ आई है। बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्रों में से एक मरानहाओ राज्य में पेड्रेइरास और त्रिजीडेला डो वाले शहरों के बीच एक नदी में सात लोगों से भरी एक छोटी सी डोंगी के पलट गई। डोंगी में सवार एक 54 वर्षीय पुरुष और एक 22 वर्षीय महिला लापता हैं। ब्राजील के राष्ट्रीय सुरक्षा बल के एक अधिकारी वालाक पायर्स ने बताया कि राहत दल उनकी तलाश कर रहा है।

बिना नंबर बदले मोबाइल ऑपरेटर बदल सकते

देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चैन्नई समेत देश के कुछ भागों में 20 सितंबर से नंबर पोर्टिबिलिटी सर्विस लागू हो जाएगी। यानी आप बिना नंबर बदले मोबाइल ऑपरेटर बदल सकते हैं। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (डॉट) ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, गुजरात (जोन 1) और कोलकाता, तमिलनाडु, चेन्नई, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक (जोन 2) में 20 सितंबर 2009 तक यह सर्विस लागू हो जानी है। देश के बाकी हिस्सों में यह 20 मार्च 2010 से लागू होगी। मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी लागू करने के लिए जोन 1 में सिनिवर्स टेक्नॉलजीज और जोन 2 में एमएनपी इंटरकनेक्शन को लाइसेंस मिला है। डॉट का कहना है कि इस सिलसिले में लिए जाने वाले शुल्क के बारे में फैसला ट्राई करेगा। हालांकि सूत्रों का कहना है कि नंबर पोर्टेबिलिटी चार्ज 300 रुपये कम होगा और सर्विस प्रोवाइडर को बदलने में ज्यादा से ज्यादा दो दिनों का वक्त लगेगा। माना जा रहा है कि ट्राई ने नंबर पोर्टिलिटी का चार्ज कम रखा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

डेढ़ साल से ज्यादा नहीं चल पाएगी नई सरकार

ज्योतिषियों का मानना है कि केंद्र में 16 मई के बाद बननेवाली नई सरकार डेढ़ साल से ज्यादा नहीं चल पाएगी और 2010 के अंत तक देश को फिर से आम चुनावों के दौर से गुजरना होगा। ज्योतिषियों की मानें तो बृहस्पति की स्थिति में दुर्लभ बदलाव के योग दिख रहे हैं और यह मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश कर रहा है। बृहस्पति की ऐसी स्थिति 30 सालों के बाद देखने को मिल रही है। ज्योतिषियों का कहना है कि बृहस्पति की यह दशा देश की आर्थिक स्थिति के लिए तो बेहतर है, पर पॉलिटिकल सिस्टम के लिए नहीं। इसी आधार पर ज्योतिषी कह रहे हैं कि 16 मई के बाद केंद्र में बनने वाली सरकार डेढ़ साल से ज्यादा नहीं चल पाएगी और देश को 2010 के अंत या 2011 की शुरुआत तक फिर से आम चुनावों के दौर से गुजरना होगा। ज्योतिषियों का मानना है कि चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना नहीं है। वे मानते हैं कि 16 मई के बाद एक नया फ्रंट बनेगा और प्रधानमंत्री के तौर पर एक ऐसा उम्मीदवार उभरकर सामने आएगा, जो अभी पर्दे से बाहर है। इस बाबत ज्योतिषाचार्य अशोक वासुदेव कहते हैं, 'किसी भी पार्टी को बहुत नहीं मिलेगा। मैं देख रहा हूं कि बीजेपी या कांग्रेस के सहयोग से थर्ड फ्रंट की सरकार बनेगी और देश के पूर्वी भाग से नाता रखनेवाला कोई राजनेता अगला प्रधानमंत्री बनेगा।' ज्योतिषियों ने साफ कहा है कि मनमोहन सिंह और आडवाणी के प्रधानमंत्री बनने का राज योग नहीं दिख रहा है। वासुदेव कहते हैं, '10 सितंबर तक मनमोहन सिंह शनि के साढ़े साती के प्रभाव में रहेंगे। जैसे ही इस साढ़े साती का प्रभाव खत्म होगा, उसके बाद वह तीन और साढ़े साती के आगोश में चले जाएंगे। इसलिए उनके पीएम बनने के योग कम हैं। आडवाणी की ग्रह दशाएं इतनी बेहतर नहीं है कि वह पीएम बन सकें। ' NBT

Saturday, May 9, 2009

एमडीएमके के एक बागी सांसद के खिलाफ एफआईआर

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अमल करते हुए दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग के समक्ष कथित रूप से जाली हलफनामे पेश करने के मामले में एमडीएमके के एक बागी सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वनदावासी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले एन. जिंजी रामचंद्रन के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। रामचंद्रन ने यह साबित करने के लिए 2007 में हलफनामे पेश किए थे कि वाइको के बजाय वह पार्टी के नेता चुने गए हैं। सूत्रों ने बताया कि आयोग ने जांच में पाया कि रामचंद्रन की ओर से पेश कुछ हलफनामे जाली हैं। इसके बाद आयोग ने इस साल के शुरू में दिल्ली पुलिस को एक मामला दर्ज करने के लिए कहा था। तमिलनाडु में मान्यता प्राप्त एमडीएमके में दो गुटों ने दावा किया था कि वही असली पाटीर् है। दोनों समूहों ने अपने बहुमत समर्थन के दावे के पक्ष में हलफनामे पेश किए थे।

स्वाइन फ्लू की बीमारी से पचास के पार

कोस्टारिका में स्वाइन फ्लू की बीमारी से पहली मौत की खबर आने के साथ ही दुनिया के अलग-अगल हिस्सों में इससे मरने वालों की संख्या पचास के पार चली गई है। उधर, जापान और नॉर्वे भी स्वाइन फ्लू के पुष्ट मामलों के साथ इससे प्रभावित होने वाले देशों की सूची में जुड़ गए हैं। कोस्टारिका की स्वास्थ्य मंत्री मारिया लुइसा अविला ने बताया कि मरनेवाले शख्स की उम्र 53 साल थी। राजधानी सेन जोंस के एक अस्पताल में एक हफ्ते से भी ज्यादा वक्त गुजारने के बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई। तोक्यो में उत्तरी अमेरिका से लौटे एक टीचर और 2 स्टूडंट की जांच किए जाने के बाद स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जापान में इस वायरस का पहला पुष्ट मामला सामने आया है। यह जानकारी जापान सरकार ने दी। नॉर्वे में हेल्थ अफसरों ने स्वाइन फ्लू के 2 पुष्ट मामलों के बारे में जानकारी दी। दोनों हाल ही में मेक्सिको से लौटे थे। मेक्सिको में अब तक स्वाइन फ्लू से 48 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अमेरिका में 2, कनाडा और कोस्टारिका में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

मां की जरूरत प्यार और वक्त की जरूरत

आज मदर्स डे है। इसके बहाने आप अपनी मां के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। हम आपको बताते हैं चंद ऐसे आइडिया, जिनके जरिये आप मां के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार कर सकते हैं हमारे देश में महिलाएं परिवार का ख्याल रखने में अपनी सेहत को पूरी तरह नजरअंदाज कर देती हैं। ऐसे में उन्हें कई तरह की बीमारियां घेर लेती हैं। आज या अगले हफ्ते में किसी दिन आप मां को मेडिकल चेकअप के लिए नजदीक के किसी अच्छे अस्पताल में ले जाएं। फोर्टिस में डिपार्टमेंट ऑफ डायबीटीज एंड मेटाबॉलिज्म के हेड डॉ. अनूप मिश्रा के मुताबिक 45 साल और उससे बड़ी उम्र की महिलाओं को दिल की बीमारियों के अलावा डायबीटीज, ब्लड प्रेशर, जोड़ों में दिक्कत और मीनोपॉज से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में साल में एक बार फिजिकल चेकअप जरूर कराएं। इनमें ब्लड प्रेशर, शुगर, कॉलेस्ट्रॉल, ईसीजी, गायनी, बोन डेंसिटी, मेमोग्रफी और पेप स्मीयर टेस्ट कराए जाने चाहिए। अब गर्मियों की छुट्टियां या तो हो गई हैं या होनेवाली हैं। आप हर साल बच्चों को घूमाने ले जाते हैं। इस बार पैरंट्स को भी ले जाएं। हिल स्टेशन या हरिद्वार, ऋषिकेश आदि तीर्थस्थान पर। आजकल चार धाम यात्रा भी चल रही है। दिल्ली में या दिल्ली के आसपास किसी हरी-भरी और शांत जगह भी घुमाने ले जा सकते हैं। सिर्फ घर की 'चौकीदारी' का जिम्मा सौंपने के बजाय उसकी जिंदगी में कुछ खुशियां भरें। भागदौड़ भरी इस जिंदगी में किसी के पास वक्त नहीं है। बुजुर्ग पैरंट्स के लिए तो बिल्कुल नहीं! इससे वे खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं। सीनियर सायकायट्रिस्ट डॉ. समीर मल्होत्रा कहते हैं कि इंसान के लिए पॉजिटिव संपर्क बेहद जरूरी है। मां तो बच्चों के लिए हमेशा करती है। बच्चे भी पैरंट्स को यह अहसास कराएं कि हम आपके लिए मौजूद हैं। बातचीत इसका अच्छा जरिया है। इससे हम अगली पीढ़ी में भी बड़ों का सम्मान और उनका ख्याल रखने के संस्कार रोप पाएंगे। तो फिर रोज कुछ देर मां के साथ तमाम अच्छे बुरे अनुभव और कुछ खट्टी-मीठी यादें शेयर करें। छुट्टी होने की वजह से आज दूसरे कामों का बहाना भी नहीं चलेगा। अगर उनके दोस्तों या जान-पहचान वालों को इज्जत न बख्शें तो बड़े-बुजुर्ग को बहुत बुरा लगता है। ऐसे लोग जब भी उनसे मिलने आएं तो बिना पूछे चाय-कॉफी आदि से उनका सत्कार करें। आज अपनी मां की सहेलियों को खाने पर बुलाएं। उनकी अच्छी तरह आवभगत करें। आपकी मां को बेहद गर्व और सुकून महसूस होगा। आमतौर पर बड़े-बुजुर्ग अपने ऊपर पैसा खर्च कराने से बचते हैं। सो, आज आप अपनी मां की जरूरत या पसंद की कोई भी चीज मसलन - ड्रेस, चश्मा, किताबें आदि गिफ्ट करें। उन्हें महसूस होगा कि कोई है, जो उनका ख्याल रखता है और यह बहुत अच्छा अहसास होगा।

Monday, May 4, 2009

4 बच्चों की जान बचाने वाली प्राची को सिल्वर मेडल व 51,000 रुपए की राशि

खुद की जान जोखिम में डाल अपने 4 साथियों की जान बचाने वाली 9 वर्षीय नन्हीं प्राची संतोष सेन को सिरोही स्थित बीनानी सिमेन्ट परिसर में आठवें चिल्ड्रंस ब्रेवरी अवॉर्ड से नवाजा गया। प्राची ने 2 जुलाई, 2007 को हाई वोल्टेज करंट चपेट में आए चार बच्चों को जान हथेली पर लेकर बचाया। प्राची के अलावा यह सम्मान 11 साल के बालक विशाल सूर्यजी पाटिल को भी दिया गया, जिसने पिछले साल चिकोतरा नदी में डूब रहे एक मां बेटे को अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया था। ब्रज बिनानी समूह द्वारा संचालित घनश्याम बिनानी फाउंडेशन के 8वें 'चिल्ड्रंस ब्रेवरी अवॉर्ड' समारोह में इंदौर की प्राची तथा कोल्हापुर के विशाल को पुरस्कार दिया गया। दोनों अवॉर्ड विजेताओं को सिल्वर मेडल व 51,000 रुपए की राशि दी गई।

पुलिस महकमे को अलविदा कहने जा रहे हैं एसीपी राजेंद्र सिंह

एसीपी राजेंद्र सिंह पुलिस महकमे को अलविदा कहने जा रहे हैं। कोर्ट के सख्त ऑर्डर से झल्लाए पुलिस डिपार्टमंट ने उनके खिलाफ हाई लेवल जांच बिठा दी है। लेकिन जांच रिपोर्ट आने से पहले ही उन्होंने वीआरएस के लिए अप्लाई कर दिया है। एसीपी राजेंद्र सिंह ने अपने रिटायरमंट से महज आठ महीने पहले वीआरएस के लिए अप्लाई किया है। उनकी अप्लिकेशन डीसीपी (साउथ वेस्ट) के. जगदीशन के माध्यम से दिल्ली सरकार को भेजी जा रही है। एनबीटी ने कारण जानने के लिए एसीपी से संपर्क किया तो उन्होंने कपल किसिंग केस को वीआरएस की वजह मानने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने यह माना कि इस केस में उनके खिलाफ जांच की जा रही है। जांच में पता चला है कि कस्टडी के दौरान युवक ने अपने एटीएम से 20 हजार रुपये निकाले थे। स्पेशल पुलिस कमिश्नर (विजिलंस) सतीश चंद्रा कपल किसिंग केस में पुलिस की भूमिका की जांच कर रहे हैं। एसीपी राजेंद्र सिंह, एसएचओ (द्वारका) तिलक राज मोंगिया, एक एसआई, लेडी कॉन्सटेबल और एक कॉन्स्टेबल उनके दफ्तर में कई बार बावर्दी पेश हो चुके हैं। सतीश चंद्रा ने इस केस में साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के इंस्पेक्टर (विजलंस) वीर सिंह को भी रेकॉर्ड के साथ बुलाया है। गौरतलब है कि पिछले साल द्वारका मेट्रो स्टेशन के सामने सर्द शाम को युवक-युवती सरेआम किस कर रहे थे। एसीपी राजेंद्र सिंह आदि पुलिसकर्मियों ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए आईपीसी के सेक्शन 294 के तहत उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जमानती अपराध होने के कारण दोनों को थाने से जमानत मिल गई थी। युवक-युवती ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए केस दायर किया, तो पुलिस को लेने के देने पड़ गए। हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी को गैर कानूनी ठहराते हुए केस की एफआईआर कैंसल कर पुलिस कमिश्नर को जांच के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस कमिश्नर वाई. एस. डडवाल ने द्वारका पुलिस के इन अधिकारियों के खिलाफ जांच सतीश चंद्रा को सौंप दी। पिछले हफ्ते हाई कोर्ट ने मामले में कमिश्नर डडवाल को हलफनामा दायर करने के लिए ऑर्डर किया। एसीपी राजेंद्र सिंह प्रीत विहार, तिलक नगर और पंजाबी बाग के एसएचओ रहने के अलावा क्राइम ब्रांच और अशोक विहार में एसीपी रह चुके हैं।

रेप के मामले में किसी महिला पर मुकदमा नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दी है कि रेप के मामले में किसी महिला पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता क्योंकि किसी दूसरी महिला से रेप की उसकी मंशा नहीं हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने रेप के मामले में एक महिला को बरी किये जाने को राजस्थान सरकार की ओर से चुनौती दिये जाने पर यह बात कही। अदालत ने कहा कि किसी महिला की ऐसी कोई मंशा नहीं होती, इसलिए इस अपराध के लिए उस पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। आईपीसी की धारा 376 की व्याख्या करते हुए जस्टिस अरिजीत पसायत और अशोक कुमार गांगुली की बेंच ने कहा कि कानून चूंकि रेप और किसी पुरुष के दंड को परिभाषित करता है, इसिलए यह महिला के खिलाफ लागू नहीं हो सकता। धारा 376 बलात्कारियों को दंडित करने का प्रावधान करती है। कोर्ट ने कहा कि गैंग रेप आईपीसी की धारा 376 (2)जैसे मामलों में लागू धारा 34 (मंशा) किसी महिला पर नहीं लगाई जा सकती क्योंकि किसी दूसरी महिला का बलात्कार करने की स्वाभाविक तौर पर उसकी कोई मंशा नहीं होगी।

सीरियल किलर 6 आरोपियों को उम्रकैद की सजा

गुड़गांव के बहुचर्चित सीरियल किलर हत्याकांड के 2 दर्जन मामलों में से 2 मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 6 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। गुड़गांव में एक के बाद एक 35 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारने वाले कैबी सीरियल किलर गैंग के दो मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज बी. एम. सिंघल की अदालत में चल रही है। इन मामलों में आखिरी बहस 28 अप्रैल को पूरी हो गई थी। इनमें थाना बिलासपुर में 4 मई 2006 गांव पथरेड़ी के राज सिंह ने एक शिकायत दर्ज कराई थी कि बिलासपुर तावडू मार्ग पर एक 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ है।

मुंह में निगल गया रिश्वत के 1200 रुपये

सेंट्रल रेलवे के जीएम बी. बी. मोदगिल ने सेंट्रल रेलवे के कुख्यात स्टेशनों पर सुधार के लिए जो कदम उठाए हैं, उससे उनकी मेहनत रंग लाने लगी है। ठाणे स्टेशन से लगातार यात्रियों की शिकायतें आ रही थीं कि इस स्टेशन पर महानगरी एवं अन्य ट्रेनों में जनरल डिब्बे में सरक्षिरत सीट पाने के लिए 100 रुपये प्रति यात्री आरपीएफ वसूल कर सीट उपलब्ध कराती है, पैसा नहीं देने की शक्ल में यात्री को मारपीट-गाली गलौज दे कर पीछे धकेल दिया जाता है। मोदगिल द्वारा गठित तीन बैचों में से विजिलंस विभाग के अधिकारियों को ठाणे की हकीकत जानने के लिए काम पर लगाया गया। एक विजिलंस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही रविवार की रात 12.40 के आसपास महानगरी स्टेशन पर पहुंची तो आरपीएफ के जवान तथाकथित व्यवस्था में जुट गए और पीछे खड़े लोगों से पैसे ले कर गाड़ी में बैठाने लगे। विजिलंस अधिकारियों ने जाल बिछाया और आरपीएफ के एक जवान को 1200 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। जैसे ही पुलिस वाले को पकड़ा उसने हजार का एक नोट तथा सौ-सौ के दो नोट मुंह में डाले और निगल गया। उसके बाद उसने भागने की कोशिश की लेकिन विजिलंस के लोगों ने धर लिया। अब उसका मेडिकल कराया जा रहा है। आरपीएफ के बड़े अधिकारी बदनामी से बचने के लिए मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में लगे हैं।

नेपाल में सेना प्रमुख और प्रधानमंत्री आमने-सामने

नेपाल में सेना प्रमुख रुक्मांगद कटवाल की बर्खास्तगी पर राष्ट्रपति रामबरन यादव और प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड आमने-सामने आ गए हैं। राम बरन यादव ने बर्खास्तगी के फैसले को असंवैधानिक बताते हुए कटवाल को अपने पद पर बने रहने का निर्देश दिया है। इससे पहले जनरल कटवाल ने भी प्रधानमंत्री के आदेश को मानने से इनकार कर दिया था। इससे देश में गंभीर राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। इस बीच, प्रधानमंत्री प्रचंड ने इस राजनीतिक संकट पर विचार करने के लिए सोमवार दोपहर एक बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसके बाद वह राष्ट्र को संबोधित भी करने वाले हैं। प्रचंड ने सेनाध्यक्ष को सरकारी आदेशों के उल्लंघन के आरोप में हटाने का फैसला किया था। दरअसल माओवादियों की इच्छा थी कि पूर्व माओवादी विद्रोहियों को सेना में शामिल कर लिया जाए लेकिन जेनरल कटवाल इसके पक्ष में नहीं हैं। प्रचंड के फैसले के बाद देश की पहली निर्वाचित सरकार संकट में आ गई है। सरकार में दूसरे सबसे बड़े दल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। इससे माओवादियों के नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में आ गई है। इस बीच, 18 राजनीतिक पार्टियों ने प्रधानमंत्री प्रचंड के कदम से असहमति जताते हुए राष्ट्रपति से संविधान की रक्षा करने की गुहार लगाई थी। राष्ट्रपति यादव ने सराकर के फैसले को दरकिनार कर दिया और रविवार देर रात जनरल कटवाल को खत लिखकर साफ निर्देश दिया कि वह आर्मी चीफ बने रहें। इस खत की प्रतियां सेना के छहों क्षेत्रीय कार्यालयों को भी भेज दी गई हैं। इससे पहले राष्ट्रपति ने कहा था कि कटवाल को बर्खास्त करने के लिए सरकार संवैधानिक प्रक्रिया का पालन करे और इस मसले पर सर्वसम्मति बनाने का प्रयास करे। इधर नेपाल की सरकार ने राष्ट्रपति पर ही संविधाने के उल्लंघन का आरोप लगा दिया है। माओवादी सरकार के प्रवक्ता और नेपाल के सूचना एवं प्रसारण मंत्री कृष्ण बहादुर महारा ने कहा कि सेना प्रमुख को नियुक्त अथवा बर्खास्त करने की कार्यकारी शक्ति सरकार के पास है, ना कि राष्ट्रपति के पास। उन्होंने कहा कि हम अपने फैसले पर अडिग हैं और सरकार छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता।

Sunday, May 3, 2009

बैंकों को 60 लाख का चूना लगाने वाले दंपति पकड़े गए

शहर पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे दंपति को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पिछले तीन सालों में अलग-अलग बैंकों से धोखाधड़ी कर करीब 60 लाख रुपए का चूना लगाया था। इस मामले में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जो दंपती को संबंधित दस्तावेज मुहैया कराता था। पुलिस के मुताबिक दक्षिण मुम्बई के ताडदेव इलाके में रहने वाले रमेश जोगानी (45) तथा उसकी पत्नी मंजू (40) ने कई बैंकों से लोन ले रखे थे और रीपेमेंट के वक्त वे रिकवरी एजंटों को छकाते हुए उन्हें लोन की किश्त देना बंद कर देते थे। जे. जे. पेपर इंडस्ट्री में बतौर सीईओ कार्यरत जोगानी ने कोटक महिन्द्रा बैंक से 4.66 लाख रुपए का लोन लिया है। यह लोन जोगानी ने उस वक्त लिया था, जब वह सायन स्थित एक कार्यालय में था। बैंक के रिकवरी एजंटों ने जब लोन की किश्त वसूली के लिए जोगानी का दरवाजा खटखटाया, तो उसने उनके खिलाफ ताडदेव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने कहा कि वसूली के लिए रिकवरी एंजंटों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक जब इस मामले की जांच-पड़ताल शुरू की गई, तो पाया गया कि जोगानी जे. जे. पेपर इंडस्ट्री में काम ही नहीं करता है। पुलिस ने जब अपनी छानबीन आगे बढ़ाई तो पता चला कि जोगानी व उसकी पत्नी ने कई अलग-अलग बैंकों से लोन ले रखे हैं, जिन्हें चुकाया नहीं गया है। इस सब में उन्हें अविनाश कुलकर्णी नामक व्यक्ति की भी मदद मिलती थी, जो लोन लेते वक्त दंपती को संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराया करता था। पुलिस ने कुलकर्णी समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

गाल जैसी सड़कों के लिए बहुत क्रीम चाहिए

बॉलिवुड ऐक्ट्रिस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बिहार में एनडीए के शासन काल में हुए विकास कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि टूटी-फूटी सड़कों को नीतीश कुमार ने काफी हद तक चिकना बनाने का काम किया, जो मेरे फैन होने के बावजूद वादा करके लालू प्रसाद नहीं कर सके। पटना में शत्रुघ्न सिन्हा का प्रचार करने पहुंचीं हेमा मालिनी ने कहा कि सड़क को मेरे गाल जैसा चिकना बनाने के लिए ढेर सारी क्रीम लगानी होगी। हेमा मालिनी ने पटना में संवाददाताओं से कहा, 'बिहार की एनडीए सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में जो विकास कार्य किया है, वह असंभव को संभव बनाने जैसा है। यह सब देखकर काफी अच्छा लग रहा है। मुझे गर्व है कि मैं अपने दोस्त शत्रु जी के लिए प्रचार करने के लिए आई हूं, उनसे हमारा स्पेशल रिश्ता है।' उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न जी बहुत अच्छे ऐक्टर हैं, फिल्मों के लिए बहुत कुछ किया, चुनाव जीतेंगे और यहां के लोगों के लिए भी कुछ करेंगे।



देश रैगिंग का खौफ, 11 छात्र अस्पताल पहु

देश के नामी लॉरेन्स पब्लिक स्कूल में रैंगिग के मामले में सात छात्रों पर कार्रवाई करते हुए
उन्हें घर भेज दिया गया है। जबकि पीड़ित छात्रों के पेरंट्स ने स्कूल मैनेजमेंट की कार्रवाई को अपर्याप्त बताते हुए मांग की है कि दोषी सीनियर छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। बताया जा रहा है कि सीनियरों ने रैगिंग के दौरान सीनियर छात्रों ने कुछ छात्रों की पिटाई कर दी और 11 लड़कों को अस्पताल ले जाना पड़ा। स्कूल मैनेजमेंट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था।
कमेटी की पहली रिपोर्ट में सात छात्रों को दोषी पाया गया। मैनेजमेंट ने कार्रवाई करते हुए इन छात्रों को घर भेज दिया है। इस मामले में अंतिम निर्णय दिल्ली होने वाली गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिया जाएगा। हिमाचल के सोलन जिले के कसौली में स्थित लॉरेंस पब्लिक स्कूल देश का मशहूर स्कूल है और कई नामी-गिरामी लोगों ने यहां से पढ़ाई की है। इनमें संजय दत्त, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और बीजेपी की नेता मेनका गांधी शामिल हैं।

Friday, May 1, 2009

सोलह देशों में फ़ैला स्वाइन फ़्लू

हॉंगकॉंग के एक होटल में एक व्यक्ति के स्वाइन फ़्लू से ग्रस्त पाए जाने के बाद इसके एशिया में फैलने का ख़तरा बढ़ गया है। दक्षिण कोरिया में भी स्वाइन फ़्लू के एक मामले की पुष्टि हुई है। चीन ने मेक्सिकों से शंघाई आने वाली हवाई उड़ानों पर पाबंदी लगा दी है। मेक्सिको से शंघाई पहुँचने वाली एक उड़ान में आए एक व्यक्ति के स्वाइन फ़्लू से ग्रस्त होने की पुष्टि के बात ये क़दम उठाया गया है। अब उन 200 लोगों का पता लगाने के प्रयास हो रहे हैं जो इस उड़ान में इस व्यक्ति के साथ सफ़र कर रहे थे। चीन में स्वाइन फ़्लू के पहले मामले की पुष्टि के साथ ही हॉंगकॉंग के होटल में लगभग 300 लोगों को अलग-थलग कर दिया गया है। स्वाइन फ़्लू से ग्रस्त 25 वर्षीय व्यक्ति को अस्पताल में पहुँचाया गया है जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई गई है। दक्षिण कोरिया में भी इस बीमारी के पहले मामले की पुष्टि हुई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार मेक्किसो से हाल में आई एक 51 वर्षीय महिला स्वाइन फ़्लू से ग्रस्त पाई गई है।
सप्ताह के अंत में मई दिवस की छुट्टियों के कारण चीन में लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं और स्वाइन फ़्लू से संक्रमित लोगों की पहचान करना एक प्राथमिकता बन गई है। चीनी अधिकारियों के अनुसार महामारी के फ़ैलने के ख़तरे को देखते हुए एहतियाती क़दम उठाए जा रहे हैं। स्वाइन फ़्लू का पता सबसे पहले मेक्सिको में चला था और अधिकारियों को शक है कि इस कारण से वहाँ 160 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। स्वाइन फ़्लू के 16 देशों में फैलने की पुष्टि हो गई है। कनाडा, स्पेन, जर्मनी और अमरीका के साथ-साथ ब्रिटेन में भी इस वायरस के एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करने के मामले सामने आए हैं। लेकिन मेक्सिको में अब अधिकारियों का कहना है कि यह फ़्लू उतना ख़तरनाक प्रतीत नहीं होता है जितनी की आशंका जताई जा रही थी। अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण के कुछ ही दिनों के भीतर यदि एंटी वायरल दवाइयाँ ली जाएँ तो वे संक्रमित व्यक्तियों को तेज़ी से राहत देती हैं। मेक्सिको में पिछले पाँच दिनों में अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है ताकि वायरस से संक्रमण को सीमित किया जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी की सतर्कता का स्तर पाँच रखा है और उसके फ़िलहाल उसे सबसे ऊपरी स्तर छह पर ले जाने की योजना नहीं हैं।
लक्षण - स्वाइन फ़्लू के लक्षण वहीं होते हैं जो आम फ़्लू के होते हैं - बुख़ार, खांसी, गले में दर्द, बदन दर्द, सर्दी लगना, थकावट महसूस होना।

बहू की हत्या करने वाली तीन महिलाओं को उम्रकैद

महानगर की एक अदालत ने बहू की जलाकर हत्या करने वाली तीन महिलाओं को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अभियोजन के मुताबिक पिछले साल शमीम शेख (22) को उसकी सास कुलसुमबी शेख (45) और उसकी बेटियों यास्मीन शेख (25) और आस्मा शेख (18) ने जला कर मार डाला था। शिवडी सेशन कोर्ट ने इन लोगों को हत्या का दोषी माना। शमीम का निकाह फिरोज से हुआ था जो पेशे से मजदूर था। शमीम के भाई ने अदालत को बताया कि दोषियों की घरेलू मामलों को लेकर पीड़िता के साथ लगातार लड़ाई होती थी। 30 जून, 2008 को शमीम की मां को फोन आया जिसमें शमीम को जलगांव से ले जाने की बात कही गई। शमीम की मां को मुम्बई पहुंचने पर पड़ोसियों से पता चला कि उनकी बेटी को जला दिया गया है और वह अस्पताल में भर्ती है। मजिस्ट्रेट के सामने शमीम ने अपने अंतिम बयान में बताया कि कुलसुमबी, यास्मीन और अस्मा ने उसे केरोसिन छिड़क कर जला दिया। उसके पति ने उसे बचाने की कोशिश की। अदालत ने तीनों महिलाओं को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

नौ साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या

एक युवक के नौ साल की बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या करके फरार होने का मामला सामने आया है। कैंप थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने, रेप और हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार कृष्णा कॉलोनी के रहने वाले प्रिंस (काल्पनिक नाम) के पास शमशाबाद का रहने वाला मनोज काम करता था। 30 अप्रैल की शाम मनोज उनकी 9 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया। परिजन बच्ची को तलाशते रहे। इसके बाद उसके भाई ने मनोज के बच्ची को ले जाने की जानकारी दी। शुक्रवार सुबह बच्ची का शव किठवाड़ी गांव के नरबीर के खेत में पड़ा मिला। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।



शाही लॉन में सेक्स करते हुए जोड़े को पकड़ा गया

ब्रिटेन की महारानी के शाही लॉन में एक जोड़े को सेक्स करते हुए पकड़ा गया है। कपल ने विंडसर कैसल के लॉन की घास पर सार्वजनिक रूप से कपड़े उतारे और सेक्स किया। घटना गुरुवार की है। गौरतलब है कि विंडसर कैसल में ब्रिटेन की महारानी का निवास है। कपल करीब 20 मिनिट तक सेक्सुअल ऐक्टिविटी में इनवॉल्व रहा। सड़क से गुजर रहे लोगों, नजदीक के होटेलों, दुकानों और पबों से भी लोगों ने इस कपल को देखा। कई जापानी टूरिस्टों ने तो कपल का सेक्स करते हुए विडियो भी शूट कर लिया। यह कपल तभी रुका जब शाही सुरक्षागार्ड्स ने उन्हें आकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस जोड़े एक रात के लिए दोनों को जेल में डाल दिया और उनसे पूछताछ की। इस घटना को देखने वाले मार्क रॉबिन्सन ने सन को बताया- गार्डरूम की एक खिड़की खुली हुई थी, जैसे ही एक गार्ड ने इस जोड़े को देखा तो उनसे अपने साथियों को यह बात बताई और फिर कई खिड़कियां इस जोड़े को देखने के लिए खुल गईं। उन्होंने कहा- कपल बिना किसी की परवाह किए इस तरह बिहेव कर रहा था मानो वह अपने बेडरूम में हो। उन्होंने वहां लगे उस साइन बोर्ड की भी परवाह नहीं की जिस पर लिखा है कि लॉन में चलना मना है। खबरों के अनुसार, कपल उसी समय रुका जब दो सुरक्षाकर्मियों ने वहां पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। विंडसर कैसर के सूत्रों के अनुसार, 'इस घटना के समय ब्रिटेन की महारानी भी अपने महल में मौजूद थीं, लेकिन उनका प्राइवट अपार्टमंट इस लॉन के दूसरी ओर है, इसलिए शायद उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं हो।'