राजस्थान राज्य के राजसमन्द जिले के एक गांव में पिछले दिनो एक महिला की हत्या के आरोप में पकडे गए उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के निवासी सुनील जुलाहा और राजु जुलाहा ने पुलिस के सामने जो खुलासे किए है उनका यदि सरेआम खुलासा कर दिया जावें तो न केवल राजसमन्द जिले के तमाशा दिखा कर गांवों की महिलाओं की इज्जत से खेल गये राज्य के राजसमन्द जिले के एक गांव में पिछले दिनो एक महिला की हत्या के आरोप में पकडे गए उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के निवासी सुनील जुलाहा और राजु जुलाहा ने पुलिस के सामने जो खुलासे किए है उनका यदि सरेआम खुलासा कर दिया जावें तो न केवल राजसमन्द जिले के गांव अपितु राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों के गांवों में घूम-घूम कर तमाशा बताने वालों की सच्चाइ सामने आ जाएगी और कितने ही गांवों की महिलाओं को उनके पति चरित्रहीनतावश घर से बेघर कर देंगे।
पुलिस थाना राजनगर के पुलिस निरीक्षक गोवर्धन ने इस सन्दर्भ में आयोजित की प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया। पुलिस निरीक्षक के अनुसार सुनील, राजु जुलाहा अपने अन्य साथियों के साथ उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से राजस्थान में तमाशा दिखा कर रोजी रोटी कमाने आए। यहां आकर गांवों में जब चार दिन तक लगातार साइकिल चलाना, सीने पर पत्थर तोडना, जमीन में समाधि लेना आदि के तमाशा दिखाना शुरू किया तो कई महिलाएं उनकी हाडतोड मेहनत से काफी प्रभावित हो गई और उन्हें ही जिंदगी का असली हीरो समझने लगी। सुनील व राजु सहित उनके साथियों ने भी ग्रामीण महिलाओं और युवतियों की इन भावनाओं को समझते हुए न केवल सहानुभूति बटोरी अपितु जिस गांव में जाते वहीं पर महिलाओं को अपनी ओर आकषित करते हुए उनकी इज्जत से खूब खेलते थे। राजसमन्द जिले के समीप एक गांव में एक महिला को भी इन लोगों ने शिकार बनाना चाहा लेकिन उसके एतराज करने पर सुनील व राजु ने उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। पुलिस दल ने जब इन दोनों को गिरफ्तार किया तब इनके फोन डायरी से न केवल सैंकडो महिलाओं के फोन नम्बर प्राप्त हुए अपितु गिरफ्तारी के वक्त इन दोनांे के मोबाइल पर महिलाएं ही संपर्क करती नजर आई ।
पुलिस पूछताछ में सुनील व राजु ने गांव-गांव तमाशा दिखा कर महिलाओं की इज्जत के साथ खेलने के बारे में भी बताया।