Monday, September 21, 2009

2020 तक एक करोड़ नई नौकरियां

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने उम्मीद जाहिर की है कि क्लाइमे ट चेंज पर काबू पाने में आई बाधाओं को दूर किया जा सकता है। ब्लेयर ने कहा कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि अगर विकासशील देश ग्रीनहाउस गैसों पर रोक लगाने को तैयार हो जाते हैं तो 2020 तक एक करोड़ नई नौकरियां पैदा हो सकती हैं।
क्लाइमेट चेंज पर पहल की अध्यक्षता करने वाले ब्लेयर ने एक रिपोर्ट भी जारी की, जिसमें दिखाया गया है कि वैश्विक जलवायु परिवर्तन अनुबंध दुनिया के जीडीपी को 2020 तक 0.8 फीसदी तक बढ़ा सकता है। ब्लेयर संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन की बैठक के चलते न्यू यॉर्क में हैं। न्यू यॉर्क में ब्लेयर एक हफ़्ते तक विभिन्न समर्थन आयोजनों में भाग लेंगे। ये समारोह कोपेनहेगन में एक नई जलवायु संधि का खाका तैयार करने के समर्थन में हो रहे हैं।
ब्लेयर की यह रिपोर्ट कैंब्रिज विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्रियों द्वारा बनाए कंप्यूटर मॉडल पर आधारित है। उन्होंने कोपेनहेगन में होने वाली बातचीत को एक ऐसे कदम के रूप में संबोधित किया, हम एक अभियान से नीति कार्यक्रम तक बढ़ते हैं।

अब्दुल कदीर खान ने खोली पाक के झूठ की पोल

अपने देश की सरकार के रवैये से आहत पाकिस्तान के विवादास्पद न्यूक्लियर साइंटिस्ट अब्दुल कदीर खान ने आखिरकार इस बात का खुलासा कर दिया है कि उन्होंने बेनजीर भुट्टो के इशारे पर परमाणु प्रसार कार्यक्रम के दौरान चीन, ईरान, नॉर्थ कोरिया और लीबिया को ब्लू प्रिंट्स और इक्विपमेंट दिए थे। यह खुलासा भारत के स्टैंड को मजबूत करता है। अब सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तान अब्दुल कदीर खान के इस खुलासे को झुठला पाएगा। उधर, विश्वस्त सूत्रों के हवाले से हमारे सहयोगी चैनल 'टाइम्स नाउ' ने बताया है कि इस मसले पर भारत आईएईए की ओर से जांच की मांग करने के मूड में है।
संडे टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2003 में अपनी गिरफ्तारी के बाद 74 साल के ए. क्यू. खान ने अपनी डच पत्नी हेनी को पाक नेतृत्व के बारे में चार पेज का सीक्रेट लेटर लिखा था, जो साइमन हेंडरसन नामक जर्नलिस्ट के हाथ लग गया था। हेंडरसन ने इसे आम कर दिया है। खान के इस खुलासे के बाद ईरान-पाकिस्तान-चीन-साउथ कोरिया के ऐटमी नेक्सस का चेहरा फाश हो चुका है। खान ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि पाकिस्तान ने उनका इस्तेमाल किया है।
पत्र में लिखा है - बीबी (बेनजीर भुट्टो, जो 1988 में पीएम थीं) और इम्तियाज (बेनजीर के डिफेंस अडवाइजर) ने मुझसे ईरानियों को कुछ सामग्री देने के लिए कहा था। पहले हमारा इस्तेमाल किया और अब हमारे साथ गंदे खेल खेले जा रहे हैं। अगर सरकार मेरे साथ कोई गड़बड़ करे तो तुम कड़ा रुख अपनाना। NBT

दवा कंपनी की मैनेजर से रेप, डॉक्टर फरार

पूर्वी दिल्ली में एक दवा कंपनी की सेल्स मैनेजर के साथ डॉक्टर द्वारा रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि होने के बाद मयूर विहार पुलिस ने आरोपी डॉक्टर एस. के. आजाद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय महिला अपने पति के साथ त्रिलोकपुरी इलाके में रहती है। वह किसी दवा कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर है। रविवार सुबह महिला का ब्लडप्रेशर लो था। महिला का पति उसे पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर एस. के. आजाद की क्लिनिक लेकर गए। डॉक्टर ने महिला की जांच आदि करने के बाद कहा कि ब्लडप्रेशर ज्यादा लो है इसलिए इन्हें ग्लूकोज चढ़ना पड़ेगा। महिला के पति ने ग्लूकोज चढ़ाने की इजाजत दे दी। कुछ देर बाद महिला के पति घर खाना खाने चले गए। करीब एक घंटे बाद वह वापस आए तो उसने देखा कि डॉक्टर उसकी पत्नी के साथ रेप कर रहा है।
डॉक्टर ने महिला के पति को जान से मारने की धमकी देकर जबान बंद रखने की हिदायत दी। इस पर महिला के पति ने 100 नंबर पर कॉल कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही डॉक्टर क्लिनिक से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल कराया। रिपोर्ट में उसके साथ हुए रेप की पुष्टि हो गई। पुलिस ने महिला के बयान पर डॉक्टर के खिलाफ रेप सहित अन्य कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डॉक्टर की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शिवसेना-बीजेपी में बगावत की लहर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी के घर पर रविवार को शिवसैनिकों ने ही तोड़फोड़ की। दूसरी ओर, बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन को घाटकोपर पश्चिम से टिकट दिए जाने से शिवसैनिक ही नहीं बल्कि बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी रोष है। बीजेपी में मुंबई, ठाणे, रायगड, मुरबाड, गुहागर जैसे अन्य क्षेत्रों से भी बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं।
परिसीमन के बाद दादर विधानसभा सीट खत्म हो गई है। दादर-माहिम को मिलाकर माहिम नाम की नई सीट बन गई है। दादर से शिवसेना विधायक रहे सदा सरवणकर अब माहिम से लड़ने की तैयारी में जुटे थे। बताया जाता है कि जोशी उनका टिकट काटकर अपने करीबी मुंबई के पूर्व महापौर मिलिंद वैद्य को देने के लिए लामबंदी कर रहे थे। यह बात सरवणकर समर्थकों को नागवार गुजरी। उन्होंने रविवार को जोशी के दादर स्थित घर पर तोड़फोड़ की। इसके बारे में जोशी ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक घटना है। मैं इस मामले को शिवसेना प्रमुख के सामने रखूंगा।
इस बीच, गुहागर के बदले घाटकोपर पश्चिम सीट लेना बीजेपी के लिए महंगा साबित हो रहा है। गुहागर से भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। गुहागर से शिवसेना के रामदास कदम चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वह विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। इधर, घाटकोपर पश्चिम सीट से दोनों ही दलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूनम महाजन को 'बाहरी' बताते हुए उनकी उम्मीदवारी का विरोध किया है। शिवसैनिकों का कहना है कि पूनम तो राज ठाकरे से संबंध रखती हैं, उन्हें शिवसैनिक भला क्यों समर्थन दें।
घाटकोपर पश्चिम से शिवसेना की उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार रहे मुकुंद थोरात से शिवसैनिकों ने पूनम के खिलाफ चुनाव लड़ने को कहा है। थोरात शिवसेना से 17 साल तक नगरसेवक रहे हैं। उनका कहना है कि घाटकोपर पश्चिम सीट पर किसी भी लिहाज से बीजेपी का दावा नहीं बनता। यहां पर मात्र एक नगरसेवक ही बीजेपी का है, अन्य सभी शिवसेना के हैं। और तो और, बीजेपी के एकमात्र नगरसेवक प्रवीण छेड़ा भी पूनम को उम्मीदवारी देने से बगावत पर उतर आए हैं। घाटकोपर पूर्व और पश्चिम दोनों से ज्यादातर शिवसेना के नगरसेवक चुनकर आते रहे हैं इसलिए दोनों ही सीटें बीजेपी को देना शिवसैनिकों को नागवार गुजर रहा है। इससे पहले दक्षिण मुंबई में मलबार हिल और कोलाबा सीटों को लेकर भी बीजेपी तथा शिवसेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो चुकी है।

Monday, September 7, 2009

इंडोनेशिया में भूकंप में कम से कम 100 लोगों की मौत

इंडोनेशिया के जावा में पिछले हफ्ते आए जबरदस्त भूकंप में कम से कम 100 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.0 थी। आपदा प्रबंधन के प्रवक्ता प्रियादी कादोर्नो ने बताया कि अधिकारियों ने इस भूकंप में 74 लोगों के मरने की पुष्टि की है, जो बुधवार को जावा के दक्षिणी तट के क्षेत्र में आया था। उन्होंने बताया कि इस भूकंप की वजह से हुए भूस्खलन में 34 और लोगों के दफन होने की आशंका जताई जा रही है।

बेटिकट यात्रा के लिए शिव सैनिकों ने हंगामा किया

बिना टिकट रेल से वैष्णो देवी की यात्रा के लिए शिव सैनिकों ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। उन पर काबू पाने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जीआरपी ने किसी को गिरफ्तार तो नहीं किया है लेकिन टिकट लेने पर ही शिव सैनिकों को रेलागाड़ी में जाने दिया जा रहा है। राजकीय रेलवे पुलिस के एसपी जी. के. पाठक ने बताया कि प्रदेश भर के शिवसैनिकों को एक नेता ने भोपाल से वैष्णो देवी तक की बगैर खर्च के यात्रा कराने के लिए जमा किया था। इन सभी को शिव सेना की ओर से एक पर्चा भी जारी किया गया, जिस पर पांच से 13 सितम्बर तक की रेल यात्रा का जिक्र है। इसे रेलवे पास बताया जा रहा है। रविवार की शाम को सैकड़ों की तादाद में शिवसैनिक रेलवे स्टेशन पहुंच गए और उन्होंने पटरियों पर खडे़ होकर हंगामा शुरू कर दिया। यह सभी शिव सैनिक मालवा एक्सप्रेस से जम्मू-तवी जाने की कोशिश में थे। हालात बिगड़ते देख स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के जवानों ने शिवसैनिकों पर लाठीचार्ज कर दिया। जीआरपी के एसपी के अनुसार लगभग 5000 हजार शिव सैनिक बिना टिकट के यात्रा करना चाहते थे, इससे आम यात्रियों का परेशान होना तय था। जीआरपी ने इन शिव सैनिकों को बिना टिकट यात्रा करने से रोका है। शिव सैनिकों को टिकट लेकर ही यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है अगर वे नियम खिलाफ यात्रा करने की कोशिश करेंगे तो उन पर कार्रवाई तय है।

भोपाल में इंजीनियरिंग की छात्रा से रेप

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंजीनियरिंग कालेज की दो छात्राओं के अपहरण और उनमें से एक के साथ बलात्कार किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो पीड़ित छात्रा के रिश्तेदार बताए जाते हैं। कस्तूरबा नगर में रहने वाली इंजीनियरिंग कालेज की दो छात्राएं शनिवार की रात जूस पीने के लिए ज्योति टॉकीज के करीब आई थीं। दोनों छात्राएं जब घर लौट रही थीं तभी मारुति वैन में सवार आरोपी बन्टी चौहान, नमन चौहान और बल्ली चौहान वहां पहुंच गए। इन तीनों युवकों ने दोनों छात्राओं को घर छोड़ने का बहाना कर अगवा कर लिया।
महाराणा प्रताप नगर थाने की पुलिस के मुताबिक इन दोनों लड़कियों को कोलार स्थित एक मकान में ले जाकर रखा गया, और इनमें से एक के साथ बलात्कार भी किया गया। पीड़ित छात्रा की साथी जो कि आरोपी की मौसेरी बहन है, ने मोबाइल से औबेदुल्लागंज में रहने वाले अपने परिजनों को इसकी खबर दी । पीड़ित छात्रा के परिजन रविवार को भोपाल पहुंचे और उन्होनें एम. पी. नगर थाने की पुलिस की मदद से दोनों छात्राओं को मुक्त कराया। थाने के प्रभारी कुलवन्त सिंह ने बताया है कि तीनों युवकों के खिलाफ अपहरण और बंधक बनाने का मामला दर्ज किया गया है साथ ही एक आरोपी के खिलाफ बलात्कार का केस पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।