Monday, September 7, 2009

बेटिकट यात्रा के लिए शिव सैनिकों ने हंगामा किया

बिना टिकट रेल से वैष्णो देवी की यात्रा के लिए शिव सैनिकों ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। उन पर काबू पाने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जीआरपी ने किसी को गिरफ्तार तो नहीं किया है लेकिन टिकट लेने पर ही शिव सैनिकों को रेलागाड़ी में जाने दिया जा रहा है। राजकीय रेलवे पुलिस के एसपी जी. के. पाठक ने बताया कि प्रदेश भर के शिवसैनिकों को एक नेता ने भोपाल से वैष्णो देवी तक की बगैर खर्च के यात्रा कराने के लिए जमा किया था। इन सभी को शिव सेना की ओर से एक पर्चा भी जारी किया गया, जिस पर पांच से 13 सितम्बर तक की रेल यात्रा का जिक्र है। इसे रेलवे पास बताया जा रहा है। रविवार की शाम को सैकड़ों की तादाद में शिवसैनिक रेलवे स्टेशन पहुंच गए और उन्होंने पटरियों पर खडे़ होकर हंगामा शुरू कर दिया। यह सभी शिव सैनिक मालवा एक्सप्रेस से जम्मू-तवी जाने की कोशिश में थे। हालात बिगड़ते देख स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के जवानों ने शिवसैनिकों पर लाठीचार्ज कर दिया। जीआरपी के एसपी के अनुसार लगभग 5000 हजार शिव सैनिक बिना टिकट के यात्रा करना चाहते थे, इससे आम यात्रियों का परेशान होना तय था। जीआरपी ने इन शिव सैनिकों को बिना टिकट यात्रा करने से रोका है। शिव सैनिकों को टिकट लेकर ही यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है अगर वे नियम खिलाफ यात्रा करने की कोशिश करेंगे तो उन पर कार्रवाई तय है।