आचार्य निरंजननाथ सम्मान का दसवां पुरस्कार हिन्दी के प्रतिष्ठत उपन्यासकार दामोदर दत्त दीक्षित मेरठ को उनके ज्ञानपीठ से प्रकाशित उपन्यास धुंआ और चीखें पर प्रदान किया जाएगा। सम्मान समिति के संयोजक कमर मेवाडी के अनुसार कर्नल देशबंधु की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह सम्मान राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष निरंजननाथ आचार्य की स्मृति में आचार्य निरंजननाथ स्मृति सेवा संस्थान द्वारा साहित्यिक पत्रिका सम्बोधन के माध्यम से दिया जाता है। सम्मान के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र के अतिरिक्त १५ हजार रुपए की नकद राशि, शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट किया जाता है। दीक्षित को यह सम्मान आगामी १६ नवम्बर को अणुव्रत विश्व भारती राजसमन्द के सभागार में प्रदान किया जाएगा।