Thursday, July 2, 2009

5 साल के बच्चों से पूछ रहे हैं,'तुम आतंकवादी हो?

नई वीजा प्रणाली के तहत ब्रिटेन के स्कूलों में दाखिले की चाह रखने वाले पांच साल के बच्चों से पूछा जा रहा है कि क्या वे आतंकवादी हैं। स्कूलों में दाखिले के आवेदन में रखे गए इस सवाल पर विवाद भी शुरू हो गया है। समाचारपत्र 'टेलीग्राफ' में गुरुवार को छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूलों में दाखिला पाने की चाह रखने वाले बच्चों से ब्रिटेन में ये सवाल पूछे गए कि क्या वे आतंकवादी हैं या किसी युद्ध-अपराध या जनसंहार में शामिल रहे हैं। ये सवाल गृह मंत्रालय की ओर से पिछले महीने लागू किए गए नए नियम-कायदों के बाद पूछे गए हैं। विदेशी छात्रों की ओर से भरे जाने वाले 57 पन्नों के दस्तावेज में पूछा गया है कि आवेदक कभी किसी माध्यम या किसी उद्देश्य से देश में किसी आतंकी वारदात में शामिल रहे, उसका समर्थन किया या उसे बढ़ावा दिया है? इस दस्तावेज में यह भी पूछा गया है आवेदक ने कभी किसी माध्यम या किसी उद्देश्य से किसी आतंकवादी वारदात को सही ठहराया है या किसी आतंकवादी हिंसा का महिमा-मंडन किया है या कोई ऐसा काम किया है जिससे किसी को आतंकवादी वारदात को अंजाम देने की प्रेरणा मिले? शिक्षाविदों ने चेतावनी दी है कि नए नियम से ब्रिटेन में पढ़ रहे करीब 20,000 विदेशी लोगों के देश से बाहर निकाले जाने का खतरा पैदा हो गया है। उदारवादी डेमोक्रैट्स का कहना है कि ताजा विवाद से एक अच्छे वैश्विक शिक्षा केंद्र के रूप में ब्रिटेन की छवि को नुकसान पहुंच सकता है। NBT