Wednesday, July 29, 2009

नाप लेने के नाम पर टीचर ने छात्राओं को 'नंगा' किया

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक गुरुजी (टीचर) ने ड्रेस का माप लेने के नाम पर प्राइमरी क्लास की 8 छात्राओं के कपडे़ ही उतरवा दिए। ऐसा करने वाले टीचर को बर्खास्त कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जिले के गंजबासौदा विकासखण्ड के जनजाति मजदूरों की बस्ती नूरपुर टपरा में स्थित शिक्षा गारंटी स्कूल (ईजीएस) में तैनात टीचर संजीव शर्मा ने 5वीं की छात्राओं को नई ड्रेस का माप लेने के बहाने कमरे में बुलाया। गुरुजी ने बंद कमरे में एक-एक कर छात्राओं के कपडे़ उतरवाए और हाथ के पंजे से लड़कियों का माप लिया। छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने परिजनों
से की तो मामला गरमा गया। गंजबासौदा के एसडीएम ने बुधवार को बताया है कि संजीव शर्मा को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ त्योंदा थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। एसडीएम ने बताया कि ने बताया है कि संजीव शर्मा के साथ काम करने वाली एक शिक्षिका ने भी पहले शिकायत की थी कि उनकी हरकतें ठीक नहीं हैं।