इंग्लैंड के न्यू कैसल इलाके का एक ऑफिस इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल बात भी कुछ ऐसी ही है। मंदी के दौर में जब ऑफिस का काम कुछ कम हुआ, तो डिजाइन एंड मार्केटिंग कंपनी में लोगों ने जो किया वह किसी आश्चर्य से कम नहीं। यहां के स्टाफ ऑफिस पहुंचते ही नंगे हो जाते हैं। उनका मानना है कि ऐसा करना बेहतर काम करने में फायदेमंद साबित हो रहा है। मंदी की वजह से कंपनी को छह कर्मचारियों का निकालना पड़ा था, इसके बाद उत्पादकता बढ़ाने के लिए कंपनी ने बिजनेस साइकोलॉजिस्ट डेविड टेलर को हायर किया। डेविड ने सबसे पहले नेकेड डे फ्राइडे तय किया। उस दिन पूरा आठ-दस लोगों का स्टाफ ऑफिस में बिना कपड़ों के ही हो गया। डेविड ने कभी भी नेकेड शब्द को इस्तेमाल ही नहीं किया, उन्होंने बस यह कहा कि इससे हम एक साथ और अच्छा काम कर सकते हैं। जैसे ही परिणाम अच्छे मिले तो कंपनी के भविष्य को देखते हुए इसे पूरी तरह से शुरू कर दिया गया। 23 साल की फ्रंट ऑफिस मैनिजर सैम जैक्सन ने कहती हैं अब हम चूंकि एक-दूसरे के सामने बिना कपड़ों के हो गए हैं तो हमारी झिझक खत्म हो गई है और हम पहले से बेहतर काम कर रहे हैं। हम इससे पहले एक-दूसरे के इतने नजदीक कभी नहीं आए थे। सैम ने भी पूरी तरह से कपड़े उतार दिए थे। यह सब होते हुए कई फ्राइडे बीत चुके हैं। स्टाफ का कहना है कि अब उनकी झिझक खत्म हो गई है। वे अपने शरीर को अधिक अच्छी तरह देख पाए हैं और चाहे कोई छोटा हो या बड़ा, सभी को पता चला कि वह कितना खूबसूरत है। स्टाफ के अनुसार इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती यह भी रही कि इस बीच किसी के मन में भी सेक्स की भावना नहीं आई। इस बात की भनक मिलने के बाद वन ऑफ टीवी चैनल ने इसकी फिल्म भी बनाई है और इसे 9 जुलाई को नेकेड ऑफिस के नाम से प्रसारित भी किया जाएगा।