Thursday, August 13, 2009

'नपुंसक' पति से मांगा एक करोड़ का गुजारा भत्ता

शादी के एक साल से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद एक 24 वर्षीय महिला ने अपने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाते हुए एक फैमिली कोर्ट में तलाक की गुहार लगाई है। महिला गुजारे भत्ते के रूप में एक करोड़ रुपये की मांग की है। महिला का दावा है कि उसने अपने सास ससुर के कहने पर नौकरी छोड दी। उसके अनुसार उससे यह बात छिपाई गई कि उसका पति नपुंसक है। महिला का कहना है कि उसके माता-पिता ने शादी में 11 लाख रुपये खर्च किये। इसके अलावा सोने-चांदी के गहने और घरेलू चीजें भी दहेज में दी गईं। महिला का यह भी आरोप है कि उसे दहेज के लिये पीड़ित किया गया। उसने कहा कि उसकी तकलीफ को धन से नहीं आंका जा सकता। उसने स्थायी गुजारे भत्ते के रूप में एक करोड़ रुपये की मांग करते हुए तलाक की गुहार अदालत में लगाई है।