मुम्बई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल ने अश्लील ई-मेल भेजने के मामले में एचडीएफसी बैंक के मैनिजर देवेश साबू को गिरफ्तार किया है। देवेश को पकड़ने के लिए सीनियर इंस्पेक्टर मुकुंद पवार और सचिन कदम की टीम ने कई दिन तक चेन्नै में डेरा डाला था। देवेश पर आरोप है कि उसने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड, उसके परिवार और जिस परिवार में उस गर्लफ्रेंड की शादी तय हुई थी, वहां भी अश्लील ई-मेल किए। एडिशनल सीपी देवेन भारती के अनुसार देवेश की यह पूर्व गर्लफ्रेंड मुम्बई की रहने वाली है और एचडीएफसी की मुम्बई ब्रांच में काम करती है। दोनों के बीच काफी दिनों तक दोस्ती रही। इसके बाद देवेश ने लड़की को शादी के लिए प्रपोज किया, पर किसी कारण से लड़की वालों ने देवेश को रिजेक्ट कर दिया। देवेश ने इसे अपना अपमान समझा। क्राइम ब्रांच चीफ राकेश मारिया के अनुसार हालांकि देवेश और लड़की दोनों चेन्नै और मुम्बई की अलग-अलग ब्रांच में काम करते हैं, पर एक बार मुम्बई में हुई एक कांफ्रंस में दोनों की मुलाकात हुई और इसके बाद दोनों की दोस्ती शुरू हो गई। पर जब लड़की वालों ने देवेश के शादी के प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया, तो बदला लेने के लिए देवेश ने चेन्नै के चार अलग-अलग साइबर कैफे से ई-मेल किया, पर जब लड़की के परिवार द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई, तो मुम्बई साइबर सेल ने ई-मेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस चेन्नै का लोकेट किया। इसके बाद जब साइबर सेल के अधिकारी चेन्नै गए, तो उन्हें सभी साइबर सेल के सीसीटीवी में देवेश के फुटेज मिल गए। इसके बाद देवेश को गिरफ्तार कर लिया गया। NBT