रोहतक जिले के बनियानी गांव में बुधवार को एक सरकारी स्कूल में अश्लील फोटो दिखाने वाले टीचर को गांववालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस छुड़ाने गई तो गांववालों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, जिप्सी जला दी और वाहन तोड़ दिए। बचाव में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे तीन युवक घायल हो गए। वहीं, पथराव से एक दर्जन पुलिसवाले भी घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही कई गांववालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। सरकारी स्कूल की लड़कियों ने अपने परिजनों को शिकायत की थी कि कंप्यूटर टीचर विनय क्लास के दौरान अश्लील फोटो दिखाता है। इसकी जांच करने के लिए बुधवार सुबह गांव के सरपंच राज कुमार स्कूल पहुंचे। सरपंच ने टीचर को अश्लील फोटो के साथ पकड़ लिया। लड़कियां भी क्लास में थीं। इस पर गांववालों ने आरोपी टीचर को पीटना शुरू कर दिया।
स्कूल हेडमास्टर ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। करीब 10 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। तनाव बढ़ता देख स्कूल से स्टूडेंट्स को घर भेज दिया गया। इस दौरान गांववाले आरोपी टीचर को पीटते रहे। पुलिस के समझाने पर भी गांववाले नहीं माने। रोहतक के एसपी अनिल राव और डीसी पी. सी. मीणा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि पुलिस ने किसी तरह टीचर को छुड़वाकर स्कूल में ही एक कमरे में बंद कर दिया। इस पर गांववालों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। भीड़ ने पुलिस की जिप्सी में आग लगा दी और पुलिस के वाहनों को तोड़ना शुरू कर दिया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े लेकिन गांववाले पीछे हटने को तैयार नहीं थे। तब पुलिस ने हवाई फायरिंग की। इससे छतों पर बैठे दो युवकों को गोली लगी। उधर, गांववालों ने बताया कि पुलिस फायरिंग से तीन युवक प्रदीप, प्रवीण और शक्ति घायल हुए हैं। उन्हें पीजीआई रोहतक में दाखिल कराया गया है।
स्कूल हेडमास्टर ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। करीब 10 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। तनाव बढ़ता देख स्कूल से स्टूडेंट्स को घर भेज दिया गया। इस दौरान गांववाले आरोपी टीचर को पीटते रहे। पुलिस के समझाने पर भी गांववाले नहीं माने। रोहतक के एसपी अनिल राव और डीसी पी. सी. मीणा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि पुलिस ने किसी तरह टीचर को छुड़वाकर स्कूल में ही एक कमरे में बंद कर दिया। इस पर गांववालों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। भीड़ ने पुलिस की जिप्सी में आग लगा दी और पुलिस के वाहनों को तोड़ना शुरू कर दिया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े लेकिन गांववाले पीछे हटने को तैयार नहीं थे। तब पुलिस ने हवाई फायरिंग की। इससे छतों पर बैठे दो युवकों को गोली लगी। उधर, गांववालों ने बताया कि पुलिस फायरिंग से तीन युवक प्रदीप, प्रवीण और शक्ति घायल हुए हैं। उन्हें पीजीआई रोहतक में दाखिल कराया गया है।