Saturday, November 8, 2008

इन्दोर में करोडो रुपये की भूमि बेचने के लिए वकील को दी धमकी

राजस्थान राज्य के राजसमन्द जिले में अधिवक्ता नीलेश पालीवाल को सेल फोन से धमकी देकर इंदौर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित उसकी करोड़ों रूपए की पैतृक जमीन को मात्र दस लाख रूपए में बेचने के लिए बाध्य करने के मामले में राजनगर थाना पुलिस ने मामले की सघन जांच कर अधिवक्ता के फूफेरे भाई को गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने बताया कि अधिवक्ता नीलेश पालीवाल ने रिपोर्ट दी कि गत 20 अक्टूबर को उनके सेल फोन नम्बर 9414171719 पर किसी गुरू नामक व्यक्ति ने अपने सेल फोन नम्बर 9610615813 से सम्पर्क किया। गुरू ने सेल फोन पर धमकी दी कि नीलेश पालीवाल की दादीजी पार्वती बाई के नाम पर इंदौर (मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित करोड़ों रूपए की जमीन को दस लाख रूपए में बेचें अन्यथा नीलेश को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। गुरू इसके बाद क ई बार पालीवाल को सेल फोन पर धमकी देता रहा। पुलिस उपाधीक्षक मनीष पुलिस निरीक्षक गोवर्द्धन लाल ने इस मामले की जांच करते हुए गुरू नामक सेल फोन नम्बर ट्रेस किया तो यह नम्बर नाथद्वारा निवासी रमाकांत पुत्र आनंदी लाल शास्त्री के नाम पर होना पाया गया। पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि रमाकांत ने उक्त नम्बर की सिम खरीदी ही नहीं हैं। इस पर पुलिस ने जलचक्की कांकरोली स्थित वोडाफोन के कार्यालय से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि सेल्समेन पंकज सेन द्वारा नाथद्वारा स्थित रॉयल्स ऐजंसी के कपिल पालीवाल को उक्त नम्बर की सिम देने की बात सामने आई। नाथद्वारा निवासी कपिल पालीवाल पुत्र रमेश जो कि अधिवक्ता नीलेश पालीवाल का फूफेरा भाई भी है से पूछताछ की तो उसने धमकी देने का जुर्म कबूल किया। पुलिस ने कपिल पालीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उसे रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में कपिल पालीवाल ने यह भी बताया कि उसने इंदौर वाली जमीन को बेचने के लिए पार्वती देवी की ओर से फर्जी पॉवर ऑफ एटोर्नी भी तैयार की।गुमराह करता रहा पुलिस को ः पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में कपिल पालीवाल पुलिस को गुमराह करते हुए सिम के बारे में अनजान बनता रहा लेकिन पुलिस ने उसे मनोवैज्ञानिक तौर पर पूछताछ करने पर उसने सारे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। फर्जीवाडे का मामला भी ः कपिल पालीवाल के खिलाफ शुक्रवार को पार्वती सनाढ्य ने भी मामला दर्ज करवाया। पार्वती के अनुसार कपिल ने अपने सहयोगी दीपेश जैन के सहयोग से फर्जी पॉवर ऑफ एटोर्नी बनाई और इंदौर स्थित जमीन को इंदौर निवासी प्रमोद शुक्ला को बेच दी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। धमकी देने का तीसरा मामला ः जिले में पिछले एक सप्ताह में करोडों रूपए के लिए धमकी देने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले नाथद्वारा में मिराज प्रोडक्ट के निदेशक मदन लाल पालीवाल को 15 करोड की फिरौती के लिए ईमेल पर धमकी दी। इसके बाद कांकरोली बस स्टेण्ड क्षेत्र निवासी अम्बालाल पालीवाल को धमकी देकर दो करोड की मांगे गए। तीनों मामलों का पुलिस ने राजफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।