सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन कर अपने स्वास्थ्य लाभ व सुखी जीवन की कामना की।सदी के महानायक अमिताभ बच्चन डबोक हवाई अड्डा से अपनी पत्नी जया बच्चन, मित्र व समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह, रिलायंस उद्योग के प्रमुख अनिल अंबानी के साथ नाथद्वारा पहुंचे तथा चौपाटी बाजार से मोती महल चौक में उतरे जहां मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी एस.एल.नागदा एवं मंदिर मंडल के प्रबंधक दिनेश जोशी ने उनकी की अगवानी की।बाद में रतन चौक होते हुए सभी डोल तिबारी में पहुंचे तथा गोल डेहली के समक्ष खड़े होकर प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के तल्लिनता के साथ दर्शन किये। इस बीच मुखियाजी नरहरि ठाकर ने ठाकुरजी की आरती उतारी। इस दौरान ब्रजवासी युवकों ने गिरिराज धरण की जय के साथ पूछड़ी के लोठे की हूक- हूक प्यारे की जयघोष के बीच डोल तिबारी स्थल को गूंजा दिया।श्रीनाथजी के दर्शन का लाभ लेने के बाद बिग बी ने नवनीत प्रियाजी (लालन) के दर्शन की झांकी का आनंद उठाया। इस अवसर पर महाप्रभुजी की बैठक स्थल पर मंदिर के समाधानी दिनेश मेहता ने अमिताभ के माथे चीरा फेंटा बांधकर उपरना ओढ़ा प्रसाद भेंट कर समाधान किया साथ ही जया बच्चन, अमर सिंह, अनिल अंबानी व बिग बी की दौहित्री का भी समाधान किया।समाधान की रस्म के दौरान अमर सिंह की पत्नी, मंदिर मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अंबालाल लोढ़ा, मिराज प्रोडक्ट्स के प्रबंधक प्रकाश पालीवाल, सी.ए. दीपक परिहार, सीआई चमनसिंह राव, ब्रजवासी सेवक संघ के अध्यक्ष दादू पहलवान आदि उपस्थित रहे। समाधान की रस्म के पश्चात अमिताभ कार में सवार होकर डबोक हवाई अड्डा की ओर प्रस्थान कर गये।
स्वास्थ्य लाभ लेने उदयपुर आए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन प्रभु श्रीनाथजी एवं मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंगनाथजी के दर्शनोपरांत रविवार शाम डबोक एयरपोर्ट से मुम्बई प्रस्थान कर गए।यहां होटल उदयविलास में स्वास्थ्य लाभ ले रहे अमिताभ बच्चन रविवार सुबह प्रभु दर्शन करने अपनी पत्नी जया बच्चन को साथ लेकर होटल से रवाना होकर डबोक एयरपोर्ट पहुंचे।बच्चन दम्पत्ति डबोक एयरपोर्ट से अपने मित्र अमरसिंह व उनके परिवार तथा रिलायंस ग्रुप के अनिल अंबानी को साथ लेकर सड़क मार्ग से वाया मावली मार्ग होते हुए नाथद्वारा पहुंचे । यहां प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने के पश्चात बच्चन दम्पत्ति, अमर सिंह का परिवार व अनिल अंबानी उदयपुर के लिए रवाना हुए । इस दरमियान इन्होंने रास्ते में कैलाशपुरी स्थित मेवाड़ के आराध्य देव भगवान एकलिंगनाथ के दर्शन किये। दर्शनोपरांत यहां से रवाना होकर ये लोग होटल उदय विलास पहुंचे और यहां से डबोक एयरपोर्ट। डबोक एयरपोर्ट से शाम 4 बजकर 15 मिनिट पर अमिताभ बच्चन, जया बच्चन व उनके सहयोगी मुम्बई प्रस्थान कर गए। अब तक अपनी सबसे लम्बी उदयपुर यात्रा के बाद बिग बी अमिताभ बच्चन रविवार शाम यहां से प्रस्थान कर गए मगर इस यात्रा के साथ वे वापस आने की संभावना भी छोड़ गए।अमिताभ बच्चन की दिली तमन्ना थी कि अपने पूरे परिवार के साथ वे प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने नाथद्वारा जाए। मगर अभिषेक बच्चन के अचानक बीमार होने से ऐश्वर्या के साथ वे उदयपुर नहीं आ पाए। इस कारण पूरे परिवार के साथ श्रीनाथजी के दर्शन करने की अमिताभ की तमन्ना अधूरी ही रह गई। ऐसे में ये संभावना जताई जा रही है कि वे आने वाले दिनों में कभी भी पूरे परिवार के साथ श्रीनाथजी के दर्शन करने पुनः उदयपुर की यात्रा पर आ सकते है। पांच दिवसीय उदयपुर प्रवास के दौरान बिग बी होटल उदयविलास में अपने कमरे से बाहर ही नहीं निकले, इस कारण उनके प्रशंसक उनकी झलक पाने में सफल नहीं हो पाए। कई प्रशंसक तो सुबह-शाम पिछोला के आस-पास चक्कर काट यह टकटकी लगाए रहे कि हो सकता है बिग बी पिछोला में बोटिंग करने आएं और उनकी एक झलक दिख जाए। मगर ऐसे प्रशंसकों को भी कोई सफलता नहीं मिल पाई।