राजस्थान राज्य के राजसमन्द जिले के पीपली डोडियान गांव में रेलमगरा थाना पुलिस ने रविवार रात को एक मकान से 11.97 लाख रूपए जब्त किए हैं। ये रूपए गुजरात के अहमदाबाद शहर में सर्राफा व्यवसायी के यहां काम करने वाले नौकरों ने गत सात नवम्बर को चुराए थे। अहमदाबाद से आए लोगों के दल ने पुलिस को बताया कि माणक चौक बाजार में सर्राफा दुकान लबदी गुलियन पर आमेट क्षेत्र के आईडाणा निवासी गणेशदास के पुत्र अर्जुनदास व प्रभुदास काम करते थे। गत छह नवम्बर को सर्राफा व्यवसायी चांदमल जैन बाहर गया था। इसी दौरान दोनों भाइयों ने काउण्टर तोड कर उसमें रखी चाबी निकाल ली और तिजोरी से 16 लाख 25 हजार रूपए चुराकर भाग गए। सर्राफा व्यवसायी चांदमल जैन ने इसकी सूचना पुलिस को न देकर अपने स्तर पर ही जांच शुरू की। वह अपने साथियों को लेकर आईडाणा पहुंचा, जहां पता चला कि अर्जुन व प्रभु पीपली डोडियान गांव में अपने मौसा के यहां है। व्यवसायी के पीपली डोडियान पहुंचने की भनक लगते ही अर्जुन व प्रभु वहां से भाग गए। पुलिस दल ने प्रथम जांच में पाया कि दोनों भाई अहमदाबाद से पीपली डोडियान गांव में अपने मौसा मांगीदास वैष्णव के घर आए थे। मांगीदास वैष्णव के मकान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक कमरे में रखे कपास के ढेर में से नगदी से भरा बैग मिला जिसमें 11 लाख 97 हजार 300 रूपए पाए गए।