राजस्थान राज्य के नाथद्वारा मंदिर से जुडे घसियार मंदिर में सात नवम्बर शुक्रवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होगा। महोत्सव को लेकर मंदिर में तैयारियां जारी है। मेवाड के मुखिया श्यामसुंदर गुर्जर के अनुसार अक्षय नवमीं के अवसर पर आयोजित होने वाले अन्नकूटोत्सव पर तिलकायत राकेश महाराज, श्रीकृष्ण भण्डार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री आदि उपस्थित रहेंगें। अन्नकूट के दिन दोपहर में गोमाताओं को सजाया संवारा जाएगा। तत्पश्चात गोक्रीडा का आयोजन होगा। शाम को अन्नकूट के भाव से महाभोग अरोगाया जाएगा।
नाथद्वारा स्थित प्रभु श्रीनाथजी का मंदिर तथा घसियार उदयपुर स्थित मंदिर बिल्कुल एक समान है। सिंधिया सेना के आक्रमण से असुरक्षित परिस्थितियों को देखते हुए तात्कालीक तिलकायत गिरधर ने उदयपुर के समीप घसियार नामक सुरम्य स्थान पर नाथद्वारा के समान ही मंदिर का निर्माण कराया। इस मंदिर में प्रभु श्रीनाथजी निरंतर चार वर्ष तक विराजने के बाद विक्रम संवत १८६४ में नाथद्वारा पधार गए। घसियार मंदिर में आज भी प्रभु श्रीनाथजी की चित्र सेवा होती है।
नाथद्वारा स्थित प्रभु श्रीनाथजी का मंदिर तथा घसियार उदयपुर स्थित मंदिर बिल्कुल एक समान है। सिंधिया सेना के आक्रमण से असुरक्षित परिस्थितियों को देखते हुए तात्कालीक तिलकायत गिरधर ने उदयपुर के समीप घसियार नामक सुरम्य स्थान पर नाथद्वारा के समान ही मंदिर का निर्माण कराया। इस मंदिर में प्रभु श्रीनाथजी निरंतर चार वर्ष तक विराजने के बाद विक्रम संवत १८६४ में नाथद्वारा पधार गए। घसियार मंदिर में आज भी प्रभु श्रीनाथजी की चित्र सेवा होती है।