Monday, December 29, 2008

अब कूदो 30 हजार फीट ऊंचाई से

डीआरडीओ ने ऐसा पैराशूट तैयार किया है, जिसकी मदद से जवान अब 30,000 फुट की ऊंचाई से कूद सकते हैं। आम तौर पर जवान 10,000 फुट की ऊंचाई से जंप करते हैं। लेकिन अडवांस्ड कार्रवाई के दौरान रक्षा बल इस नए पैराशूट का इस्तेमाल करेंगे। फायदा यह होगा कि 30,000 फुट से जंप करने पर दुश्मन को इसकी भनक तक नहीं लग पाएगी, क्योंकि इतनी ऊंचाई से एयरक्राफ्ट की आवाज सुनाई नहीं देगी। नया पैराशूट ऑक्सिजन सिलिंडर से लैस रहेगा, ताकि घुटन को रोका जा सके क्योंकि इतनी ऊंचाई पर ऑक्सिजन की कमी हो जाती है। एयरक्राफ्ट से कूदने के बाद लगभग 45 मिनट तक जरूरत के हिसाब ऑक्सिजन मिलती रहेगी।