Saturday, December 20, 2008

भारत और पाक पर निगाहे है अमरिका की

अमेरिका ने मुंबई हमलों के बाद भारतीय रहनुमाओं के नपे-तुले रुख की तारीफ करते हुए कहा कि उसकी एजेंसियां भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के घटनाक्रम पर निगाह रखे हुए हैं। अमेरिका की प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल टिमोथी कीटिंग ने कहा 'हम मध्य कमान के साथ और विदेश मंत्रालय रक्षा मंत्रालय तथा खुफिया एजेंसियों के साथ यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं कि जितना हो सके हम दुनिया के उस खास हिस्से (दक्षिण एशिया) के घटनाक्रम से अवगत रहें।'एडमिरल कीटिंग ने कहा, 'मैं भारत में अपने राजदूत के साथ भारतीय सैन्य अधिकारियों के साथ संपर्क में हूं और भारत ने मुंबई हमलों पर जो बेहद नपा-तुला रुख अपनाया उसका मै आभारी हूं।'शीर्ष पेंटागन अधिकारी ने अमेरिकी सेना की प्रशांत कमान की भूमिका की चर्चा करते हुए कहा, 'आतंकवादी हमलों के परिप्रेक्ष्य में हमने सैन्य उपस्थिति या तेवर के संदर्भ में प्रशांत कमान ने कोई ज्यादा भिन्न काम नहीं किया।'