Thursday, December 11, 2008

राजनेताओं के वक्तव्य से समाज में पैदा होती है खाई : कलाम

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए़पी़ज़े अब्दुल कलाम ने कहा चुनाव प्रचार के दौरान राजनेताओं द्वारा ऐसे वक्तव्य दिए जाते हैं, जिनसे समाज के विभिन्न घटकों के बीच खाई पैदा होती है। यह विषय भले ही चुनाव आयोग का हो मगर ऐसे प्रकरण न्यायालय तक भी पहुंचते हैं। ऐसे में जरूरी है कि नेताओं की राजनीतिक जवाबदेही पर भी बहस हो। उन्होंने कहा है कि आतंकवाद से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पहल की जरूरत है और इसके लिए संयुक्त राष्ट्र संघ को आगे आना चाहिए। ‘नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी’ में बुधवार शाम आयोजित न्यायमूर्ति शचींद्र द्विवेदी मेमोरियल व्याख्यान माला में कलाम ने कहा, “दुनिया के लिए आतंकवाद एक बड़ा खतरा है। इससे निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पहल हो। वर्तमान दौर नवीनतम तकनीकों के विस्तार का है। यदि सतर्क नहीं रहा गया तो आने वाले समय में साइबर युद्ध तक हो सकते हैं। अत: हमें तैयार रहना होगा”। उन्होंने कहा कि रोजाना विकसित हो रही साइबर दुनिया से संबंधित ‘साइबर लॉ’ (साइबर कानून) पर भी गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। इस मौके पर कलाम ने कानून की शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों के सवालों के भी जवाब दिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि राजनीति में भी पढ़े लिखे और बुद्धिजीवी लोग आएंगे। हालांकि वे स्वयं राजनीति में आने के इच्छुक नहीं हैं।