अमरीकी राष्ट्रपति पर पत्रकार सम्मेलन के दौरान जूते फैंकना एक असामान्य घटना थी, जिसका महाशक्ति के महामानव ने कभी ऐसी कल्पना नहीं की होगी। अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश को उस समय अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा जब एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक इराकी पत्रकार ने उनपर अपने जूते फेंके और उन्हें अपशब्द कहे।राष्ट्रपति के रूप में अपनी अंतिम इराक यात्रा पर आए बुश इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी के साथ जब एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे तभी एक इराकी पत्रकार ने अरबी में उन्हें बुरा-भला कहा और अपने जूते उतारकर फेंके।हालांकि, जूते अपना निशाना चूक गए। एक जूता बुश से लगभग साढ़े चार मीटर दूर जाकर गिरा जबकि दूसरा जूता उनके सिर के ऊपर से गुजरते हुए दीवार पर जा टकराया। इससे अमेरिकी राष्ट्रपति असहज हो गए जबकि मलिकी के चेहरे पर तनाव साफ देखा जा सकता था।इराकी सुरक्षाकर्मियों और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने तुरंत पत्रकार को दबोच लिया और उसे सम्मेलन स्थल से दूर ले गए।इस घटना से अप्रभावित अमेरिकी राष्ट्रपति ने वहां उपस्थित सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, 'इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।' एक टीवी पत्रकार के अनुसार इराकी पत्रकारों ने अपने सहयोगी के इस व्यवहार के लिए बुश से माफी मांगी।