Tuesday, December 16, 2008

राजस्थान में भाजपा संगठन में परिवर्तन रिपोर्ट आने के बाद : राजनाथ सिंह

राजस्थान में बदलाव की व्यापक स्तर पर चल रही चर्चाओं पर राजनाथ ने स्पष्ट किया कि पार्टी स्तर पर सारी रिपोर्ट आने के बाद ही कोई निर्णय होगा लेकिन यदि कहीं कोई परिवर्तन किया जाएगा तो उसका आधार पराजय नहीं होगा। विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद संगठन में व्यापक फेरबदल की अफवाहों पर विराम लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इसके लिए वसुंधरा राजे और ओमप्रकाश माथुर को जिम्‍मेदार ठहराने से इंकार कर दिया है। इस प्रकार राजस्थान की भाजपा में किसी बड़े उलटफेर की संभावनाओं पर फिलहाल विराम लग गया है। एक साक्षात्कार में राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि जहां परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे हैं वहां पर आवश्यक हुआ तो ही फेरबदल किया जाएगा अन्यथा लोकसभा चुनाव के लिए विशेष तैयारियां की जाएंगी। राजस्थान में बड़ी संख्‍या में बागी उम्‍मीदवारों के मैदान में उतरने से भाजपा को हुए नुकसान पर राजनाथ ने कहा कि यहां पर समन्वय और बेहतर बनाए जाने की आवश्यकता थी। राज्य में पार्टी स्तर पर ही कहीं न कहीं चूक हुई है। उस कमी को दूर किया जाएगा। उसी प्रकार राजस्थान में संगठन में बदलाव के प्रश्न पर उन्होंने साफ कहा कि फेरबदल स्वाभाविक प्रक्रिया है और यदि आवश्यक हुआ तो यह भी किया जा सकता है। राजस्थान और दिल्ली के परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे तो किसी एक व्यक्ति को जिम्‍मेदार नहीं माना जा सकता। इसके लिए सभी जिम्‍मेदार हैं, सबके स्तर पर कहीं न कहीं चूक हुई है। राजनाथ सिंह ने पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे की शैली को हार के लिए जिम्‍मेदार मानने से इंकार कर दिया और कहा कि उनके विकास से जनता संतुष्ट थी। राजस्थान में उन्होंने बहुत ही अज्छा काम किया लेकिन कहीं न कहीं टिकट आवंटन में कोई चूक रही होगी जिसे नकारा नहीं जा सकता।हार के लिए जवाबदेही तय करने के सवाल पर राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि किस स्तर पर क्या कमी रही उसे ठीक किया जाएगा। जहां व्यवस्था में फेरबदल की आवश्यकता होगी वहां थोड़ा बहुत फेरबदल किया जा सकता है। यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है लेकिन जवाबदेही तय करने के लिए कोई कमेटी नहीं बनाई जाएगी। दिल्ली और राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष के सवाल को उन्होंने टालते हुए कहा कि यह फैसला विधायक करेंगे।