Tuesday, December 16, 2008

भारत ने पाक से फिर कहा 40 आतंकवादी सौंप दे

मुम्बई हमलों के बाद भारत पाक की इसमें लिप्तता के सबूत दिन ब दिन दे रहा है लेकिन पाकिस्तान ठोस सबूत की मांग पर अडा है अब भारत पाक को दबाव में लाने के लिए 40 आतंकवादियों की मांग कर दी है। भारत ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन सहित विश्व नेताओं से कहा कि वे इस्लामाबाद से कहें कि अगर वह वाकई नई दिल्ली के साथ अच्छे संबंध कायम रखना चाहता है तो 40 से अधिक आतंकवादियों को सौंपने की मांग पूरी करे।मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान द्वारा इस मांग से इनकार करने से स्थिति बेहतर नहीं होगी क्योंकि लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद और जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर सहित अनेक आतंकवादियों को पाकिस्तान में खुलेआम देखा गया है।अजहर के मामले का हवाला देते हुए भारतीय नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय वार्ताकारों से कहा कि जैश प्रमुख के खिलाफ पहले से ही मामला साबित है जिसे जम्मू-कश्मीर की एक जेल से उस समय 1999 में छोड़ना पड़ा था जब पांच आतंकवादियों ने इंडियन एयरलाइंस के एक विमान का अपहरण कर लिया था।सूत्रों ने कहा कि जहां भारत द्वारा वांछित कुछ आतंकवादियों के लिए पाकिस्तान सबूतों की कमी का राग अलाप रहा है वहीं अजहर के खिलाफ विमान अपहरण मामले में सबूत पहले से ही मौजूद है।