Thursday, December 11, 2008

भारत पाकिस्तान में युद्ध की कोई संभावना नहीं : अमेरिका

अमेरिका ने कहा है कि मुंबई में आतंकवादी हमले के बाद हालांकि भारत या पाकिस्तान में से किसी भी पक्ष ने युद्ध की बात नहीं की है लेकिन स्थिति काफी खतरनाक हो गई है और पाकिस्तान को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। राइस ने कहा, 'भारत को मेरा यह भी संदेश था कि ऐसी कोई भी चीज नहीं हो जो स्थिति को बदतर बनाए अथवा नहीं चाहते हुए भी ऐसी स्थिति पैदा हो जो उस क्षेत्र की स्थिरता के लिए अच्छा नहीं हो
विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने कहा, 'मैंने किसी भी (भारत या पाकिस्तान) सरकार से युद्ध की बात नहीं सुनी है। संयोग से हम 2001-02 की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं जब दोनों देश युद्ध के मुहाने तक पहुंच गए थे। दोनों देशों ने अपने रिश्ते सुधारने के लिए काफी काम किए है।'उन्होंने कहा, 'स्पष्ट रूप से अमेरिका का भारत एवं पाकिस्तान से 2001-02 की तुलना में संबंध बेहतर हुए हैं लेकिन स्थिति अभी खतरनाक है और पाकिस्तान को ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है।'अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने कहा कि आतंकी हमले के बाद भारत के उनके दौरे का मकसद भारत के लोगों, वहां की सरकार एवं खासकर मुंबई के लोगों के साथ एकजुटता एवं समर्थन के प्रति कड़ा संदेश देना था। यह एक दु:साहसिक हमला एवं एक घृणित अपराध था।पाकिस्तानी दौरे के बारे में राइस ने कहा, 'मैं फिर पाकिस्तान गई वहां की लोकतांत्रिक सरकार का ध्यान दिलाने और मैं सोचती हूं कि वह सरकार आतंकवाद को लेकर सही कदम उठाना चाहती है।' कोंडोलीजा राइस ने कहा, 'यह कार्रवाई करने का समय है। वास्तविकता यह है कि सरकार से इतर संगठनों द्वारा पाकिस्तानी जमीन का इस्तेमाल इस तरह के हमले के लिए किया गया जिसमें अमेरिका के नागरिक भी मारे जाते हैं यह अमेरिका के लिए चिंता का विषय है।'विदेश मंत्री से पूछा गया कि उन्होंने भारत से आतंकवाद से मुकाबले के लिए समुचित कदम के बारे में क्या कहा। उन्होंने कहा, 'मैंने उसने वह कदम उठाने के बारे में कहा जिससे कुछ लक्ष्य हासिल हो सके। ये लक्ष्य हैं सूत्रधारों को न्याय के कटघरे में लाना और आइंदा हमले रोकना।'