Tuesday, December 9, 2008

मुम्बई पुलिस ने जारी की आतंवादियों की फोटो

मुंबई में चार जगहों पर आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले और बाद में सुरक्षा बलों की गोलियों से ढेर हुए सभी नौ आतंकियों की पहचान का खुलासा पुलिस ने कर दिया। ये सभी पाकिस्तान के थे। मुंबई पुलिस ने आतंकवादी की तस्वीरें जारी कर दी हैं।पुलिस को इन नौ आतंकवादियों के नाम के बारे में जिंदा पकडे़ गए आतंकी अजमल से हुई पूछताछ से पता चला है। इसे 26 नवंबर को हुए आतंकी हमलों के बाद पकड़ा गया था।पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के पास भारतीय कॉलेजों के फर्जी पहचान पत्र थे और इन्हीं के जरिये पुलिस को उनके फोटोग्राफ हासिल हुए। हालांकि उनमें से कई के शव इतनी बुरी तरह विक्षत हो गए कि उनकी पहचान नहीं की जा सकती।पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) राकेश मारिया ने बताया कि अधिकतर फोटोग्राफ फर्जी कॉलेज पहचान पत्र से मिले हैं, जो आतंकियों के पास से बरामद किए गए। तीन आतंकियों के मामले में पुलिस ने शवों के फोटोग्राफ जारी किए हैं, क्योंकि उनके पास से जो पहचान पत्र मिले उनके फोटोग्राफ या तो खून में भीग गए या सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में क्षतिग्रस्त हो गए।एक आतंकी की फोटोग्राफ को इसलिए जारी नहीं किया जा सका, क्योंकि उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है। यह आतंकवादी ताज होटल में एनएसजी कमांडो द्वारा मारा गया। अजमल ने उसकी पहचान नजीर उर्फ अबु उमेर के रूप में की है।मारिया के अनुसार गिरफ्तार आतंकी ने बताया कि छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और कामा अस्पताल पर हमला करने वाले दो व्यक्तियों की पहचान डेरा इस्माइल खान के इस्माइल खान उर्फ अबु इस्माइल और ओकारा के अजमल अमीर इमान उर्फ अबु मुजाहिद के रूप में की गई है।उन्होंने कहा कि ताज होटल पर हमला करने वालों की पहचान मुल्तान के हफीज अरशद उर्फ बड़ा अब्दुल रहमान, ओकारा के जावेद उर्फ अबु अली, सियालकोट के शोहेब उर्फ सोहेब और फैसलाबाद के नजीर उर्फ अबु उमर के रूप में की गई है।मारिया ने कहा कि फैसलाबाद के नासिर उर्फ अबु उमर और मुल्तान के बाबर इमरान उर्फ अबु आकाश ने कोलाबा क्षेत्र स्थित यहूदी समुदाय केंद्र नरीमन हाउस पर हमला किया था।