Tuesday, December 16, 2008

अपहरणकर्ता को ढूढंने वाले खुद हो गए अपहरण का शिकार

मेिक्सकों के अपहरण के मामलों के विशेषज्ञ व्यक्ति का कतिपय लोगों ने अपहरण कर लिया। यह सनसनी वारदात से दुनिया स्तब्ध है।अपहरण संबंधी मामलों के एक अमेरिकी विशेषज्ञ का मैक्सिको के उत्तरी इलाके में स्थित साल्टिल्लो कस्बे में अपहरण कर लिया गया है। समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ के अनुसार अपहरण की ये घटना संभवत: बीते बुधवार को हुई। एजेंसी के मुताबिक क्यूबाई मूल के अमेरिकी फेलिक्स बटिस्टा (55) का कुछ सशस्त्र लोगों ने उस समय अपहरण कर लिया जब वे एक रेस्तरां से निकल रहे थे। मैक्सिको के कोहुइला प्रांत के नागरिक सुरक्षा मंत्री फाउस्टो, डेस्टेनावे कुरी ने एक दैनिक समाचार-पत्र ‘वांगार्डिया’ से कहा, “पूरे मामले में किसी तरह की हिंसा नहीं हुई। आखिर वे खुद अपहरण के विशेषज्ञ हैं”। बटिस्टा गत 6 दिसम्बर को यहां आए थे और उन्होंने कंपनियों की सुरक्षा पर दो व्याख्यान दिए थे। उल्लेखनीय है कि बटिस्टा अमेरिकी सेना के पूर्व खुफिया अधिकारी हैं और वे अब तक जबरन वसूली के 300 और अपहरण के 99 मामलों की गुत्थी सुलझाने में हिस्सा ले चुके हैं।