Tuesday, December 9, 2008

पाकिस्तान नहीं सौपेंगा पकडे गए आतंकवादियों को

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा मुंबई में हुए हमले के बाद पाकिस्तान ने कई ठिकानों पर छापे मारकर कुछ लोगों को पकड़ा है ये गिरफ़्तारियाँ पाकिस्तान अपने स्तर पर जाँच के लिए कर रहा है पकड़े गए लोगों में लश्कर ए तैयबा से जुड़े लोग भी शामिल हैं उन्होंने कहा कि अगर ज़रूरी हुआ तो वे पाकिस्तान की स्थिति के बारे में स्पष्टिकरण देने भारत जाएँगे. मुल्तान में पत्रकारों से बात करते हुए क़ुरैशी ने कहा, "मुंबई हमलों की जाँच में भारत पाकिस्तान के साथ पूरा सहयोग करेगा लेकिन इस हमले से जुडे किसी भी पाकिस्तानी नागरिक का मुकदमा पाकिस्तानी अदालत में ही चलेगा." चरमपंथी हमले के सिलसिले में उसने अपने जिन नागरिकों को गिरफ़्तार किया है, उन्हें भारत को नहीं सौंपा जाएगा पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन लश्करे तैयबा के एक कैंप पर धावा बोला था मुंबई में चरमपंथी हमलों के बाद पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय दबाव में ये क़दम उठाया है वाशिंगटन पोस्ट ने ख़बर दी थी कि अमरीका और भारत ने पाकिस्तान को लश्कर पर कार्रवाई के लिए 48 घंटे की समयसीमा दी है मुंबई में कई जगह 26 नवंबर की देर शाम चरमपंथी हमले हुए थे. इन हमलों में 180 से अधिक लोग मारे गए थे और लगभग ढाई सौ लोग घायल हुए थे. चरमपंथियों के ख़िलाफ़ करीब 59 घंटों तक कमांडो कार्रवाई चली थी अमरीका ने पाकिस्तान द्वारा चरमपंथी ठिकानों पर छापे मारने के क़दम की सराहना की है