Sunday, December 21, 2008

माता हो जाती है मजबूरी में कुमाता

माता कुमाता नहीं हो सकती, इस सनातन कहावत को झुठलाते हुए एक मां अपनी 2 दिन की
नवजात बच्ची को अस्पताल के बिस्तर पर छोड़कर लापता हो गई है। ठाणे मनपा संचालित छत्रपति शिवाजी अस्पताल में हुई इस घटना के बाद खलबली का माहौल है। कलवा पुलिस ने गायब मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी खोज कर रही है। लेकिन गायब हुई मां वर्षा कांबले द्वारा अस्पताल के रजिस्टर में अपना पूरा पता नहीं दर्ज कराने के कारण पुलिस को उसकी खोज करने में परेशानी हो रही है। नवजात बच्ची को भिवंडी स्थित चिल्ड्रेन रूम में भेजा गया है। 18 दिसंबर को वर्षा कांबले (30) प्रसूती के लिए छात्रपति शिवाजी अस्पताल में दाखिल हुई थी। उसी दिन उसने एक बालिका को जन्म दिया और रात के वक्त अचानक गायब हो गई। 19 दिसंबर की सुबह जब बालिका रोने लगी तो लोगों का ध्यान उस ओर गया। अस्पताल के रजिस्टर में वर्षा कांबले के नाम के आगे पते के रूप में 'ऐरोली, सेक्टर एक' इतना ही लिखा गया है। अधूरे पते के चलते कलवा पुलिस अभी तक वर्षा कांबले की खोज कर पाने में असमर्थ साबित हुई है।