मुम्बई पर आतंकवादी हमलों में शामिल आतंकवादियों में से पांच अभी भी फरार हैं। सनसनी फैलाने वाली यह जानकारी दैनिक अखबार ‘द न्यूज’ ने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के हवाले से है। अखबार की खबर के अनुसार जिस ट्रालर में आतंकवादी कराची से मुम्बई आए थे, उससे मिले सबूतों के आधार पर कहा जा सकता है कि बहुत संभव है कि इस ट्रालर पर और आतंकवादी भी सवार थे।अखबार की खबर में मुम्बई पुलिस के उस दावे को गलत बताया गया है जिसमें कहा गया है कि हमले में 10 आतंकवादी शामिल थे जिनमें से नौ को मार गिराया गया है, जबकि एक पुलिस के कब्जे में है। यह भी कहा गया है कि लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी मुम्बई हमलों की साजिश रचने के लिए पिछले तीन महीने से कराची में था। लश्कर के एक करीबी पाकिस्तानी आतंकवादी के हवाले से कहा है कि आतंकवादी मुम्बई हमलों के दौरान पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के साथ मोबाइल फोन के जरिए संपर्क बनाए हुए थे। ट्रालर में मिले आतंकवादियों के सेटेलाइट फोन से काफी प्रमाण मिले हैं। फोन में मुम्बई हमलों के मास्टरमाइंड और लश्कर आतंकवादी यूसुफ मुजम्मिल, जकी रहमान और कई अन्य आतंकवादियों के मोबाइल नंबर भी हैं। ट्रालर में मिले फोन में मौजूद नंबरों से उन मोबाइल फोनों पर बात की गई है जो मुम्बई के ताज और ओबेरॉय होटलों में मिले हैं।