मुंबई पर आतंकवादी हमले से चिंतित लोकसभा सदस्यों ने आज दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आतंकवाद के विरुद्ध लडाई में एकजुट होने तथा इस मामले में सरकार का पूरा साथ देने का संकल्प जताया मुंबई में हुयी आतंकवादी हमले को लेकर सदन में हुयी विशेष चर्चा के दौरान सत्ता और विपक्ष के सदस्य आतंकवाद से निपटने के मामले पर एकजुट दिखे उनका कहना था कि धर्म. जाति और राजनीति से ऊपर उठकर इस समस्या से निपटने की जरुरत है सदस्यों ने सरकार से सुरक्षा व्यवस्था तथा गुप्तचर संस्थाओं को चुस्त दुरस्त करने तथा आतंकवाद से निपटने के लिये कडे कानूनी प्रतिबंध करने का सुझाव दिया सदन ने आज प्रश्नकाल स्थगित कर मुंबई हमले पर विशेष चर्चा की चर्चा से पहले गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने इस घटना तथा आतंकवाद से निपटने के बारे में सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई का ब्योरा दिया विपक्ष के नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने चर्चा की शुरुआत करते हुये कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनीतिक दलों में मतभेद होना स्वाभाविक है लेकिन युद्ध के मामले में हम सभी एकजुट हैं उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लडने में भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का पूरा साथ देगा