Saturday, December 6, 2008

खुफिया तंत्र को सशक्त बनाने की आवश्यकता : चिदांबरम

देश के गृह मंत्री पी चिदांबरम ने यह स्‍वीकार किया है कि मुंबई के प्रमुख होटलों, नरीमन हाउस और सीएसटी पर हुए हमलों की जिम्‍मेदार कुछ हद तक सुरक्षा और खुफिया विभाग की खामियां भी हैं। चिदम्बरम आज मुम्बई में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि इन हमलों के बाद हमारे खुफिया तंत्र और सुरक्षा व्‍यवस्‍था में व्‍यापक सुधार की जरूरत महसूस की जा रही है। महाराष्‍ट्र पुलिस मुख्‍यालय में एक संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए चिदांबरम ने कहा कि हमारे सुरक्षा तंत्र की ही असफलता है। इतनी बड़ी घटना के बाद हम अपने खुफिया तंत्र को पूरी तरह पुखता नहीं कह सकते। चिदांबरम ने पूरे मुंबई से इन आतंकी हमलों के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वो उन्‍हें पुखता सुरक्षा इंतजामों का भरोसा दिलाया। मुंबई हमले में पाकिस्‍तान का हाथ होने की बात पर चिदांबरम ने कहा कि हम हर पुखता सबूत इकठ्ठा कर रहे हैं। हालांकि उन्‍होंने भी पाकिस्‍तानी आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा का हाथ होने की बात कही है।