Thursday, December 18, 2008

जुआ चलाना अनुराग को पडा महंगा

इंटरनेट जुआ कंपनी के सह संस्थापक अनुराग दीक्षित को अमरीकी इंटरनेट क़ानूनों के उल्लंघन का दोषी मानते हुए उन्हें इसके लिए लगभग 1500 करोड़ रुपयों का जुर्माना अदा करने को कहा गया है। अनुराग दीक्षित की कंपनी 'पार्टी गेमिंग' ब्रिटेन में सूचीबद्ध है और उसके ख़िलाफ़ न्यूयॉर्क की संघीय अदालत में एक मुक़दमा दर्ज किया गया था। उन पर जुए के संघीय नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था जिसके लिए उन्हें दो साल तक की सज़ा हो सकती थी। फ़ोर्ब्स पत्रिका ने भारतीय मूल के अनुराग दीक्षित की कुल संपत्ति 1.6 अरब डॉलर ( लगभग 80 अरब रुपए) आँकी है। दुनिया के अरबपतियों में उनका स्थान 618 वाँ है, वे जिब्राल्टर और ब्रिटेन में रहते हैं। उन्होंने इस फ़ैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इनकार कर दिया है। अमरीकी विधि विभाग ने कहा है कि 37 वर्षीय दीक्षित को एक अदालत में 'सट्टेबाज़ी के लिए संचार साधनों के उपयोग का दोषी' पाया गया। अमरीकी क़ानूनों में वर्ष 2006 में किए गए संशोधन के बाद 'पार्टी गेंमिंग' के वहाँ व्यवसाय करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अदालत में अनुराग दीक्षित ने कहा, "मुझे अक्तूबर 2006 में ही पता चला कि इंटरनेट पर सट्टेबाज़ी अमरीकी क़ानूनों का उल्लंघन है।