Friday, February 6, 2009

वेलेंटनाई डे पर प्यार का इजहार करने वाले जोडे को शादी के बंधन में बांधेगा श्रीराम सेना

श्री राम सेना पूरी ने धमकी दी है कि 14 फरवरी को वैलंटाइंस डे के मौके पर सार्वजनिक रूप से इश्क का इजहार करने वाले लड़के-लड़कियों की जबरन शादी कराई जाएगी। श्री राम सेना के संस्थापक प्रमोद मुतालिक ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता होटलों, हॉस्टलों और कॉलिजों के सामने प्रदर्शन करेंगे। सेना की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि कर्नाटक में वैलंटाइंस डे सेलिब्रेशन पर बैन लगाने के लिए सरकार से अपील की जाएगी। इस संबंध में गवर्नर रामेश्वर ठाकुर, मुख्यमंत्री येदयुरप्पा और गृह मंत्री वी.एस. आचार्य को ज्ञापन भी दिया जाएगा। मुतालिक ने कहा कि संगठन ने पांच टीमें बनाई हैं जो 14 फरवरी को चप्पे चप्पे पर नजर रखेंगी। उनके पास खुफिया कैमरे भी होंगे। टीम के साथ पुरोहित भी होंगे जिनके पास हल्दी और मंगलसूत्र भी होंगे। वे शादी संपन्न कराएंगे और यह शादी बाकायदा रजिस्टर्ड होगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान हमारे कार्यकर्ता कानून को हाथ में नहीं लेंगे। लेकिन, उन्होंने यह चेतावनी दी कि जो पेरंट्स अपने बच्चों की ऐसी शादी नहीं चाहते हैं वे अपने बेटे और बेटियों को 14 फरवरी को बाहर न भेजें।