Friday, February 6, 2009

मंदी का असर वाल स्ट्रट के पत्रकारों पर भी

आर्थिक मंदी से अब तक अप्रभावित अमेरिका के दैनिक अखबार वाल स्ट्रीट जर्नल ने भी करीब दो दर्जन पत्रकारों की नौकरी खत्म करने का फैसला किया है। अखबार की मूल कंपनी डाउ जोंस एंड कंपनी के प्रवक्ता राबर्ट क्रिस्टी के अनुसार जर्नल अपने रिपोर्टिग एवं डेस्क के पत्रकारों की संख्या कम करेगा। जर्नल के प्रबंध संपादक राबर्ट थामसन ने कहा कि 11 संवाददाताओं ने पहले ही नौकरी छोड़ दी है लेकिन अब 14 और नौकरियों को खत्म किया जाएगा। थामसन ने कहा कि अखबार के न्यूयार्क स्थित फैशन एंड रिटेल गु्रप को बंद कर दिया जाएगा और कुछ संवाददाताओं एवं संपादकों को अन्य ब्यूरो में स्थानांतरित किया जाएगा। लास ऐंजलीस तथा बोस्टन ब्यूरो में भी कुछ नौकरियां खत्म की जाएंगी। थामसन ने कहा कि डाउ जोंस के न्यूज वायर्स में नौकरियों में कटौती नहीं की जाएगी।