Tuesday, February 10, 2009

चड्डियां भेजने वाली लड़कियों को गुलाबी साड़ियां

मंगलूर के पब में लड़कियों के साथ बदसलूकी के विरोध में ब्लॉगर्स के प्रमोद मुतालिक ऐंड पार्ट ी को गुलाबी चड्डियां गिफ्ट करने के अभियान का संगठन ने जवाब देने का मन बनाया है। श्रीराम सेना के मुखिया प्रमोद मुतालिक ने हमारे सहयोगी अखबार बैंगलोर मिरर से बातचीत में कहा कि उन्होंने गुलाबी चड्डियां भेजने वाली लड़कियों को गुलाबी साड़ियां देने का फैसला किया है। बेलगाम से फोन पर बातचीत में मुतालिक ने कहा, ' हमारी संस्कृति में चड्डी गिफ्ट करने का चलन नहीं है। हम लोग तहजीब के साथ उन्हें साड़ियां भेंट करेंगे। ' मुतालिक ने कहा कि, ' वैलन्टाइंस डे पर हमारे आदमी लड़के-लड़कियों पर नजर रखेंगे। जो वैलन्टाइंस डे मनाएंगे उन्हें हमारी तरफ से तोहफे के लिए तैयार रहना चाहिए। वैलन्टाइंस डे मनाना हिंदुओं की संस्कृति में नहीं है। मैं प्रेमियों का विरोध नहीं करता लेकिन इसका एक तरीका है। यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो उससे शादी करें। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं। हम वैलन्टाइंस डे के खिलाफ जागरुकता लाने की कोशिश कर रहे हैं और इसमें सफल भी हुए हैं। यह लोगों के ऊपर है कि वे विदेशी संस्कृति के पीछे भागते हैं या भारतीय संस्कृति को मानते हैं। '