अमेरिकी ऑनलाइन रीटेल कंपनी 'अमेजन' ने अपनी साइट से उस जापानी कंप्यूटर गेम को वापस ले
लिया है, जिसमें गेम प्लेयर्स एक-दूसरे को रेप यानी बलात्कार करने को उकसाते दिखाए जाते थे। अमेजन ने इस गेम को अपनी वेबसाइट से डाउनलोड करने का ऑप्शन ग्राहकों को दिया था। अमेजन ने कहा है कि 'रेपले' नाम के इस कंप्यूटर गेम को एक थर्ड पार्टी की ओर से डाला गया था और इसे अनुचित पाए जाने पर हटाया गया है। गौरतलब है कि इस हफ्ते के शुरू में कैलिफॉर्निया इंटरनेट फर्म का ध्यान इस गेम की ओर दिलाया गया था। इसके बाद अमेजन ने गेम को हटाने का फैसला किया है। अमेजन के प्रवक्ता पैटी स्मिथ ने कहा, 'हमने तय किया है कि हम इस प्रॉडक्ट की बिक्री नहीं कर सकते।' रेपले गेम को खास तौर पर जापानी मार्किट के लिए तैयार किया गया था। इस कंप्यूटर गेम को जापान के ही इल्युजन स्टूडियो ने बनाया है। इल्युजन स्टूडियो का कहना है कि उसके प्रॉडक्ट्स खासतौर पर घरेलू बाजार यानी जापानी बाजार के लिए हैं। जब इल्युजन स्टूडियो के प्रवक्ता से इस बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था, 'हम अपने प्रॉडक्ट विदेश में नहीं बेचते, क्योंकि कई देशों में रेटिंग संबंधी दिक्कतें होती हैं। लिहाजा मैं अमेजन वाली रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। हमारा मानना है कि इस कंप्यूटर गेम के साथ कोई भी दिक्कत नहीं है। जापानी अथॉरिटी ने इस गेम को क्लियरेंस दे दी है। ' गौरतलब है कि इस गेम को 2006 में रीलीज किया गया था।
लिया है, जिसमें गेम प्लेयर्स एक-दूसरे को रेप यानी बलात्कार करने को उकसाते दिखाए जाते थे। अमेजन ने इस गेम को अपनी वेबसाइट से डाउनलोड करने का ऑप्शन ग्राहकों को दिया था। अमेजन ने कहा है कि 'रेपले' नाम के इस कंप्यूटर गेम को एक थर्ड पार्टी की ओर से डाला गया था और इसे अनुचित पाए जाने पर हटाया गया है। गौरतलब है कि इस हफ्ते के शुरू में कैलिफॉर्निया इंटरनेट फर्म का ध्यान इस गेम की ओर दिलाया गया था। इसके बाद अमेजन ने गेम को हटाने का फैसला किया है। अमेजन के प्रवक्ता पैटी स्मिथ ने कहा, 'हमने तय किया है कि हम इस प्रॉडक्ट की बिक्री नहीं कर सकते।' रेपले गेम को खास तौर पर जापानी मार्किट के लिए तैयार किया गया था। इस कंप्यूटर गेम को जापान के ही इल्युजन स्टूडियो ने बनाया है। इल्युजन स्टूडियो का कहना है कि उसके प्रॉडक्ट्स खासतौर पर घरेलू बाजार यानी जापानी बाजार के लिए हैं। जब इल्युजन स्टूडियो के प्रवक्ता से इस बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था, 'हम अपने प्रॉडक्ट विदेश में नहीं बेचते, क्योंकि कई देशों में रेटिंग संबंधी दिक्कतें होती हैं। लिहाजा मैं अमेजन वाली रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। हमारा मानना है कि इस कंप्यूटर गेम के साथ कोई भी दिक्कत नहीं है। जापानी अथॉरिटी ने इस गेम को क्लियरेंस दे दी है। ' गौरतलब है कि इस गेम को 2006 में रीलीज किया गया था।