ऑनलाइन रिटेलिंग कंपनी 'अमेजन' ने अपने बेहद पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक ई-बुक रीडर 'किंडल' का नया वर्जन 'किंडल 2' नाम से पेश किया है। ई-बुक रीडर एक ऐसी डिवाइस होती है जिस पर वे तमाम किताबें पढ़ी जा सकती हैं, जो ऑनलाइन उपलब्ध हैं।यह कई किताबें और प्रकाशन डाउनलोड कर सकता है। यानी इस पर ई-बुक को डाउनलोड करके पढ़ा जा सकता है। कई ई-बुक को डाउनलोड करने के पैसे देने पड़ते हैं और कुछ किताबें मुफ्त में भी उपलब्ध हैं। कई अखबारों के ऑनलाइन संस्करण भी ई-बुक रीडर पर पढ़े जा सकते हैं। किंडल वन पुराने वर्जन के मुकाबले ज्यादा पतला है। इसकी बैटरी लाइफ भी ऑरिजिनल वर्जन के मुकाबले लंबी है। एक बार बैटरी चार्ज कर दी जाए तो करीब 2 हफ्तों तक इस पर किताबें पढ़ी जा सकती हैं। यह पुराने वर्जन के मुकाबले हल्का भी है। कंपनी ने किंडल को पहली बार नवंबर 2007 में पेश किया था। लॉन्च होने के 14 महीने बाद ही इस डिवाइस को जितनी पॉपुलरिटी मिली, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह कई बार आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है। वैसे कंपनी ने तो इसकी बिक्री के ठोस फीगर अभी तक नहीं दिए हैं, पर जानकारों का कहना है कि करीब ढाई लाख किंडल अब तक बेचे जा चुके हैं।वैसे अमेजन ने वादा किया है कि किंडल के नए वर्जन की कमी नहीं होने दी जाएगी और इसे दुनिया भर के ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।