Friday, February 20, 2009

आस्कर अवार्ड में ए. आर. रहमान को मायूसी

लास एंजिलिस आस्कर अवार्ड की घोषणा से पहले ही कुछ वेबसाइटों पर विजेताओं की सूची जारी कर दी गई है। इनकी मानें तो समारोह में ब्रिटिश-भारतीय फिल्म स्लमडाग मिलियनेयर छाई रहेगी। लेकिन, भारतीय संगीतकार ए. आर. रहमान को मायूसी हाथ लगेगी। आस्कर अकादमी पुरस्कारों से जुड़े अधिकारियों ने वेबसाइट पर जारी विजेताओं की सूची को पूरी तरह से धोखा करार दिया है। आस्कर की प्रवक्ता लेस्ली एंगर ने गुरुवार शाम को विजेताओं की सूची को सिरे से खारिज करते हुए उसे जाली बताया। उन्होंने कहा कि प्राइसवाटरहाउस कूपर्स द्वारा अभी भी मतपत्रों की गिनती हो रही है। बहरहाल, वेबसाइटों पर जारी सूची के मुताबिक 'स्लमडाग मिलियनेयर' आस्कर समारोह में छाई रहेगी। सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड सहित इसके निर्देशक डैनी बायल को 'सर्वश्रेष्ठ निर्देशक' का आस्कर पुरस्कार भी मिलेगा। लेकिन, इस सूची के अनुसार भारतीय संगीतकार ए. आर. रहमान को तीन नामांकन मिलने के बावजूद अवार्ड समारोह से खाली हाथ लौटना होगा। वैसे आस्कर पुरस्कारों की घोषणा से पहले ही विजेताओं की सूची जारी होने का यह पहला मामला नहीं है। वर्ष 2000 में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। लेकिन, तब भी सूची में विजेताओं के नाम वास्तविक विजेताओं से अलग थे।