Monday, February 9, 2009

पुलिस स्टेशन का काम करेगा कंप्यूटर प्रोग्रैम

क्या आप पुलिस में शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, लेकिन पुलिस स्टेशन जाने से डरते हैं? अब घबराने की बात नहीं है, क्योंकि सरकार ऐसा कंप्यूटर प्रोग्रैम तैयार करा रही है, जो पुलिस स्टेशन का काम करेगा। इसके जरिये कोई भी अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकता है। इतना ही नहीं, वह केस की जांच में हुई प्रगति के बारे में भी जान सकता है। चार्जशीट फाइल हुई या नहीं, यह भी जाना जा सकता है। गृह मंत्रालय की एक अधिकारी के मुताबिक, क्राइम एंड क्रिमिनल नेटवर्क सिस्टम में आम नागरिक अपनी शिकायतें ऑनलाइन रजिस्टर्ड करा सकेगा। जो भी शिकायत दर्ज होगी, उसकी सूचना पुलिस स्टेशन से जिला स्तर तक भेजी जाएगी। जिला स्तर से राज्य स्तर तक और फिर राज्य स्तर से केंद्र स्तर तक भेजे जाने की योजना है। नए सिस्टम को गृह मंत्रालय ने पिछले साल ही सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। इस पर 2,000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया। गृह मंत्रालय इस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दे रहा है। 2010 के अंत तक इसके लागू कर दिए जाने की उम्मीद है। प्रोजेक्ट के अमल में शामिल गृह मंत्रालय की अधिकारी ने कहा कि हम जल्द से जल्द सभी थानों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया कराना चाहते हैं। गृह मंत्रालय मेगा सिटी पुलिस सिस्टम नाम की महत्वाकांक्षी योजना पर भी काम कर रहा है। इस सिस्टम का मकसद लोकल पुलिस को दुनिया के किसी भी सुरक्षा बल की तरह सक्षम और हथियारों से लैस बनाना है।