Monday, February 23, 2009

शिवाजी और अंबेडकर की तस्वीरों के साथ अपमानजनक व्यवहार

शिवाजी महाराज और डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरों के साथ अपमानजनक व्यवहार से रविवार को गुजरात राज्य के सूरत महानगर केनवागाम क्षेत्र में तनाव हो गया। डींडोली रोड पर नवागाम में ईश्वरपुरा के निकट खाली प्लॉट में किसी शरारती तत्व ने छत्रपति शिवाजी महाराज और अंबेडकर की तस्वीरों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया। तस्वीर पर यूपी सरकार लिखा हुआ था तथा एक कपडे में चूडिया बांध कर रखी थी। सुबह जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली घटनास्थल पर एकत्र हो गए और जाम लगा दिया। जाम और तनाव की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहंुची और स्थिति नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने मौके से दोनों तस्वीरें उठवा ली। तनाव बढता देख कई थाना क्षेत्रों से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता बुलाया गया। बस-पुलिस पर पथरावलोगों ने सूरत सिटी बसों में तोड-फोड के अलावा पुलिस पर भी पथराव किया। पुलिस ने बल प्रयोग कर पथराव करने वालों को भगा दिया। इस बीच एक समुदाय के प्रमुख लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रैली निकालने की कोशिश की। पुलिस ने तनाव बढने की आशंका में रैली नहीं होने दी।