Monday, February 16, 2009

खांसी की दवा से नशा हुआ जापानी मंत्री को

टोक्यो। जापान के वित्त मंत्री शोइची नाकागावा ने जी-सात देशों की बैठक में नशें में बहकने की बात तो स्वीकार कर ली है, लेकिन अपनी सफाई में उन्होंने कहा कि यह शराब का नहीं बल्कि खांसी की दवा का असर था।
श्री शोइची ने आज अपने स्पष्टीकरण में कहा कि गत सप्ताहंत रोम में जी-सात की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में वह बहक जरुर गये थे लेकिन यह शराब क नशा नहीं था बल्कि खांसी जुकाम की दवा का असर था।उल्लेखनीय है कि श्री शोइची बेठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में न सिर्फ बहक रहे थे बल्कि उनकी जुबान भी लडखडा रही थी। एक समय तो उन्होंने आंखें बंद कर पूरी तरह से सिर झुका दिया और कुछ समय बाद किसी और से पूछे गये सवाल का जवाब स्वयं देने लगे। जापान के मीडिया में उनकी ये तस्वीरें और खबरें खूब प्रसारित की गयीं।इटली से लौटने के बाद श्री शोइची ने बैठक से पहले शराब पीने के आरोप को गलत बताते हुए इसका खंडन किया। उन्होंने कहा “सच्चाई ये है कि मुझे खांसी जुकाम की दवा का ज्यादा असर हो गया था। मैंने शराब नहीं पी थी सिर्फ दवा ली थी।”