Tuesday, February 10, 2009

छेड़छाड़ के विरोध उप शिक्षा निदेशक के ऑफिस का घेराव

पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय की छात्राओं ने स्कूल में होने वाली
छेड़छाड़ के विरोध में मंगलवार को अभिभावक शिक्षक संघ के नेतृत्व में उप शिक्षा निदेशक के ऑफिस का घेराव किया। छात्राओं का आरोप है कि स्कूल में उनके साथ छात्र ही नहीं, कई टीचर भी छेड़छाड़ करते है। इस कारण कई पैरंट्स ने अपनी लड़कियों की पढ़ाई बंद करा दी है। अभिभावक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग को चेतावनी दी है कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो अगली बार शिक्षा मंत्री का घेराव किया जाएगा। विश्वास नगर, कड़कड़ी रोड पर स्थित स्कूल में नौवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बताया कि छात्राएं क्लासरूम में भी सेफ नहीं हैं। नौवीं की ही एक अन्य छात्रा ने बताया कि लड़के मोबाइल फोन से उनका फोटो खींचते रहते हैं। विरोध करने पर मारपीट भी करते हैं। स्कूल में आए दिन होने वाली छेड़छाड़ के कारण कई अभिभावकों ने अपनी लड़कियों की पढ़ाई छुड़ा दी है। छठी क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बताया कि वह तीन महीने से स्कूल नहीं जा रही है। छात्रा का कहना है कि यदि लड़कियों के लिए अलग शिफ्ट चलाई जाती है तो वह दोबारा स्कूल जाएगी। एक अन्य छात्रा ने बताया कि उसकी मां कई बार उसकी पढ़ाई छुड़वाने के लिए कह चुकी है। नौवीं की एक अन्य छात्रा ने बताया कि योगा के टीचर भी उनके साथ छेड़छाड़ करते है। छात्रा ने बताया कि जिस दिन योगा की क्लास होती है उस दिन वह स्कूल नहीं जाती। प्रदर्शन में शामिल मीना और रूपवती ने बताया कि अगर यही स्थिति रही तो उन्हें भी अपनी बेटियों की पढ़ाई छुड़वानी पड़ेगी। अभिभावक शिक्षक संघ के सचिव राजकुमार धींगान ने बताया कि दो साल पहले तक यह स्कूल दो शिफ्ट में चलता था। अब यहां लड़के और लड़कियों के लिए एक ही शिफ्ट है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र आवारा किस्म के लड़कों को स्कूल में लेकर जाते हैं। लड़के जबरदस्ती लड़कियों की क्लास में घुस जाते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार इसकी लिखित शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक उनके कानों पर जूं नहीं रेंगी।