Saturday, February 28, 2009

मां के किस ने ली बच्ची की जान

उस मां के लिए इससे ज्यादा दर्दनाक बात और क्या होगी कि उसकी 11 दिन की बच्ची की मौत उसके किस की
वजह से मौत हो गई। माना जा रहा है कि मां के किस के जरिए या दूध पिलाने के दौरान बच्ची वाइरस की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। रुथ की बेटी जेनिफर की मौत पिछले साल हर्पस सिंपलेक्स वाइरस की वजह से हुई। जांच के बाद अब डॉक्टर इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि यह वाइरस उसे उसकी मां के जरिए मिला होगा। माना जा रहा है कि रुथ इस वाइरस की चपेट में जिंदगी में पहली बार अपनी प्रेग्नंसी के आखिरी दिनों में आई होंगी, इसीलिए वह और उनकी बेटी इसके खिलाफ इम्यूनिटी पैदा नहीं कर पाईं। वाइरस ने बच्ची के मुख्य अंगों पर अटैक किया और कुछ ही दिन में उसकी मौत हो गई। बच्ची को जन्म देने से कुछ ही दिन पहले रुथ में फ्लू जैसे सिमटम्स नजर आए थे। इसके लिए उन्हें मुंह के छालों की दवा दी गई। उसके बाद उनकी बेटी भी बीमार हो गईं। वह न दूध पी रही थी और सिर्फ सोई हुई थी। इस पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। माना जाता है कि ब्रिटेन में इस वाइरस से हर साल 6 बच्चों की मौत होती है। इसलिए अब रुथ इस वाइरस के खिलाफ लोगों को जागरुक करने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जेनिफर की मौत ने उन्हें गहरा सदमा पहुंचाया है। उसकी मौत को एक साल से ज्यादा हो चुका है, लेकिन अब तक मेरा दर्द कम नहीं हुआ है।