Monday, February 9, 2009

आत्मघाती हमलावर ने धमाका कर दिया कई लोग हताहत

श्रीलंकाई सेना का कहना है कि एलटीटीई की एक महिला आत्मघाती हमलावर ने एक संघर्ष प्रभावित इलाक़े में धमाका कर दिया जिसमें कई लोग हताहत हुए हैं। एक सैन्य प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि संघर्ष प्रभावित एक इलाक़े को छोड़ कर जब आम नागरिक वहाँ से भाग रहे थे तब उनके साथ साथ चल रही एक महिला आत्मघाती हमलावर ने धमाका कर दिया। सैन्य प्रवक्ता का कहना है कि इस धमाके में कई सैनिक मारे गए हैं और कम से कम 60 लोग घायल हुए हैं।श्रीलंकाई सरकार का कहना है कि तमिल विद्रोहियों के कब्ज़े वाले उत्तरी इलाक़े से पिछले कुछ दिनों से हज़ारों आम नागरिक भाग रहे हैं। श्रीलंका में इन दिनों सेना और स्वायत्तता की मांग कर रहे तमिल विद्रोहियों के बीच भीषण संघर्ष छिड़ा हुआ है। ताज़ा सशस्त्र अभियान में तमिल विद्रोहियों को काफ़ी नुकसान भी हुआ है। लगभग ढाई दशक से तमिल विद्रोही अलग राष्ट्र की मांग को लेकर सशस्त्र लड़ाई लड़ रहे हैं और इस संघर्ष में दोनों पक्षों के कम से कम 70 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं। कुछ मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि सेना और एलटीटीई के बीच संघर्ष में पिछले कुछ दिनों के दौरान सैकड़ों आम नागरिक मारे गए हैं और लाखों अन्य संघर्ष वाले इलाक़े में फँसे हुए हैं।