भारत के विदेश मंत्रालय के कंप्यूटर कुछ अज्ञात लोगों ने रविवार को हैक कर लिये। मंत्रालय का कहना है कि विभागीय कंप्यूटर कुछ समय के लिए हैक हुए, लेकिन महत्वपूर्ण फाइलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। विदेश मंत्रालय ने यह बात स्वीकार की है कि विभागीय कंप्यूटर कुछ समय के लिए हैक किये गये। मंत्रालय की ओर से इसके लिए विशेष तरह की क्रियाविधि स्थापित की गई है। मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक यह कोई खास चिंता की बात नहीं है। सभी संवेदनशील डाटा और सूचनाएं सुरक्षित हैं। आंतरिक सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है। अधिकारी के मुताबिक संवेदनशील सूचनाओं की चोरी रोकने के लिए मंत्रालय में ई-मेल के इस्तेमाल पर एक सख्त प्रोटोकाल लगाया गया है। इसके तहत पासवर्ड को तत्काल बदल दिया जाता है और ई-मेल का इस्तेमाल दैनिक कार्यो के लिए ही किया जाता है। इसके अलावा अधिकारियों और राजनयिकों को फेसबुक, ऑर्कुट या ब्लॉगिंग जैसी सोशल नेटवर्किंग वाली साइटों को कार्यालय के कंप्यूटर पर इस्तेमाल की इजाजत नहीं है।