Monday, February 2, 2009

कॉल दरों में 70 फीसदी तक की गिरावट

फोन कॉल दरों में भारी कमी की तैयारी चल रही है। ट्राई की सिफारिश के मुताबिक, फोन ग्राहकों ो यह सुविधा दी जाए कि वे अपनी पसंद के ऑपरेटर का कॉलिंग कार्ड खरीदकर एसटीडी और आईएसडी कर सकें। जानकारों का कहना है कि कॉलिंग कार्ड से कॉम्पिटिशन बढ़ने के कारण कॉल दरों में 70 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। इसके अलावा, ट्राई ने देश के अंदर होने वाली कॉल्स के लिए इंटरनेट टेलिफोनी की सुविधा दिए जाने की भी सिफारिश की थी। सरकार इन सिफारिशों को स्वीकार कर सकती है। इस बाबत सोमवार को बैठक होगी। ऐसा महसूस किया गया है कि ग्राहक को ऑपरेटर बदलने की सुविधा देने के तीन तरीके हैं। पहला, हर कॉल के लिए ऑपरेटर बदलने की सुविधा हो। दूसरा, ऑपरेटर का प्री-सिलेक्शन हो। तीसरा, कॉलिंग कार्ड की सुविधा दी जाए। इसमें पहले विकल्प के जरिये ग्राहकों को सबसे ज्यादा सुविधा मिलेगी। लेकिन इस सुविधा को मुहैया कराने का खर्च फिलहाल तर्कसंगत नहीं माना जा रहा है। इस पर भविष्य में सही वक्त पर विचार किया जा सकता है। कॉलिंग कार्ड पर ट्राई ने पिछले साल सिफारिश पेश करते हुए कहा था कि मौजूदा हालात में नेटवर्क बदलकर पसंद का ऑपरेटर चुनने की छूट देना हो सकता है कि उचित न हो। इस पर अमल में मुश्किलें आएंगी। कॉलिंग कार्ड की सुविधा बेहतर विकल्प है। टेलिकॉम डिपार्टमंट ने इस बारे में एक कमिटी बनाई। सूत्रों ने कहा कि इस कमिटी ने लंबी दूरी के लिए कॉलिंग कार्ड सुविधा दिए जाने की सिफारिश की है।