Sunday, February 22, 2009

यू-ट्यूब पर भी अपलोड नोएडा एमएमएस

एमबीए स्टूडंट के एमएमएस मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस को चुनौती देते हुए इसे यू-ट्यूब पर भी अपलोड कर दिया गया है। यह स्थिति तब है, जब नोएडा और फरीदाबाद की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग की नजर भी इस मामले पर बनी हुई है। अब तक यह एमएमएस कुछ लोगों के मोबाइल फोन तक ही सीमित था, लेकिन यू-ट्यूब पर अपलोड किए जाने से इसका दायरा दुनिया भर तक फैल गया है। विडियो हॉस्टिंग वेबसाइट यू-ट्यूब पर एमबीए स्टूडंट के अश्लील एमएमएस को 4 पार्ट्स में अपलोड किया गया है। इस एमएमएस के दो पार्ट्स शुक्रवार रात करीब 9 बजे, जबकि अन्य दो शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे अपलोड किए गए। मामला काफी चर्चा में होने की वजह से 20 घंटे के भीतर ही करीब 4 हजार यूजर्स ने इन विडियो क्लिप्स को देखा। यह भी बताया जा रहा है कि कुछ अन्य वेबसाइट पर भी एमएमएस को अपलोड कर दिया गया है। यू-ट्यूब के जरिए अब ऑरकुट जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के यूजर्स भी इसे डाउनलोड करने लगे हैं। हालांकि, इस बारे में पुलिस अधिकारी कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं। नोएडा के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कंप्लेंट मिलने पर ही इसकी जांच आगे बढ़ाई जाएगी। अगर यू-ट्यूब की बात की जाए, तो जुलाई 2005 में लॉन्च की गई इस वेबसाइट में प्रतिदिन हजारों विडियो क्लिप्स अपलोड की जाती हैं। इन विडियोज को दिनभर में करीब 100 मिलियन लोग देखते हैं। वेबसाइट की ओर से जारी इन आधिकारिक आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अश्लील एमएमएस के विडियो क्लिप को देखने वालों की संख्या कितनी होगी। NBT