Saturday, January 31, 2009

पुराना पहनो तो ध्यान से नहीं तो पहुंच जाओगे हवालात में

पुराने वस्त्र अगर पहन रहे हो तो उसकी जेब जरूर तलाश कर लेवे क्यों हो सकता है कि उसमें ऐसे कोई चीज निकल जाए और आपकों जेल जाने की नौबत आ जाए। यही हुआ एक शख्स के साथ सात साल पहले शादी में सिलाए कोट ने राजस्थान के स्टूडंट को जेल पहुंचा दिया। रिपब्लिक डे परेड के एनक्लोजर में तलाशी के दौरान उसके कोट की जेब से जिंदा कारतूस मिला। युवक ने इस कोट को शादी के बाद अब दूसरी बार पहना था। 26 जनवरी की परेड में एनक्लोजर नंबर 22 पर पुलिसकर्मी दर्शकों की तलाशी ले रहे थे। राजस्थान के नागौर जिले का हनुमान राम (21) भी लाइन में लगा था। उसने कोट-पैंट पहना हुआ था। पुलिसकर्मी ने उसके कोट की ऊपरी जेब में हाथ डाला तो उसमें से .303 का जिंदा कारतूस निकला। यह कारतूस राइफल और देसी पिस्तौल में इस्तेमाल होता है। हनुमान राम की तलाशी में कोई पिस्तौल नहीं मिली। परेड में कारतूस मिलने से सन्न पुलिस हनुमान राम को बड़ी खामोशी से पार्लियामंट स्ट्रीट थाने ले गई। हनुमान ने पुलिस को बताया कि साल 2002 में उसकी शादी हुई थी। शादी के मौके पर उसके पिता ने उसके लिए कोट-पैंट सिलवाया था। शादी के बाद हनुमान ने अपनी पत्नी के कहने पर इस कोट-पैंट को ससुराल से आई गोदरेज की अलमारी में संभाल कर रख दिया था। हनुमान का चचेरा भाई फौज में है। इन दिनों उसकी तैनाती दिल्ली में है। उसने अपने पिता और हनुमान को 26 जनवरी की परेड दिखाने के लिए दिल्ली बुलाया था। हनुमान अपने चाचा के साथ कोट-पैंट पहनकर दिल्ली आया था। हनुमान ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी में यूपी से उसके दोस्त भी आए थे। उन्होंने उसके कोट के जेबों में कारतूस डाल दिए थे। बाकी जेबों से तो हनुमान ने तभी कारतूस निकाल दिए थे, लेकिन ऊपरी जेब में गोली रह गई थी। इसी गोली ने उसे अब फंसा दिया। हनुमान की शादी 14 साल की उम्र में ही हो गई थी। फिलहाल वह नागौर में एमए की पढ़ाई कर रहा है। हालांकि, पुलिस भी हनुमान से हमदर्दी जता रही थी, लेकिन 26 जनवरी का मामला होने की वजह से उसके खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब पुलिस सात साल पहले शादी में यूपी से आए हनुमान के दोस्तों का सुराग लगा रही है।