हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के भाई ने कहा है कि बाबरी मस्जिद का निर्माण एक मंदिर को तोड़कर किया गया था। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी धारा 370 से हटाए जाने और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की मांग करती है। गुलाम अली आजाद ने कहा कि, 'मैं जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने की पार्टी के मत और राम मंदिर पर उसके नजरिए का पूरा समर्थन करता हूं।' राम मंदिर के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में अली ने कहा मस्जिद का कभी अस्तित्व था ही नहीं और इसे हमलावर बाबर ने एक मंदिर को तोड़कर बनाया था। उन्होंने कहा कि इस्लाम विवादित जगह पर नमाज अता करने की इजाजत नहीं देता इसलिए मुसलमानों को पारस्परिक सहमति से विवादित स्थल पर मंदिर निर्माण होने देना चाहिए। हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए गुलाम अली आजाद ने कहा कि बाबर एक हमलावर था और हम उसे किसी भी तरह मुसलमानों के नेता के रूप में महिमामंडित नहीं कर सकते। आजाद ने कहा, 'जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दी जाती है और देश के अन्य भागों के लोगों या उद्योगों को राज्य में अनुमति मिलती है तो मुझे इसमें कोई नुकसान दिखाई नहीं देता।' अली ने दावा किया कि बीजेपी की विचारधारा और नजरिए ने उन्हें इस पार्टी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।