Tuesday, April 28, 2009

निर्धारित सीमा से कम उंचाई पर उड़ान भरी तो दहशत में आ गए

अमेरिकीयों के दिल में अभी 9/11 का खौफ बरकरार है। जी हां , दरअसल सोमवार को राष्ट्रपति बराक ओबामा के विमान ने जब अपनी निर्धारित सीमा से कम उंचाई पर उड़ान भरी तो न्यू यॉर्क के लोग दहशत में आ गए। लेकिन न्यू यॉर्क के लोगों का डर उस वक्त बेकार साबित हुआ , जब उन्हें यह पता चला कि ओबामा के बेड़े में शामिल वह विमान पेंटागन यानी रक्षा मंत्रालय की तरफ से उसे सौंपे गए किसी जरूरी काम के लिए निकला था। अमेरिकी वायुसेना के प्रवक्ता मेजर रिचर्ड जॉनसन ने बताया कि बेड़े में शामिल विमान ने न्यू यॉर्क के शहरी इलाके की तस्वीरें लीं। प्रवक्ता ने बताया कि यह सारी कवायद 9/11 जैसी किसी वारदात से बचने के लिए की जा रही है।